जबसे Chinese app बंद हुआ है तबसे स्वदेसी ऐप्स पर लोगो का ध्यान कुछ ज्यादा ही बना हुआ है और भारत सरकार भी इस पर कुछ खासा ध्यान दे रही है तभी तो देश का पहला full स्वदेसी ऐप Elyments को देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा लंच किया जा चूका है
Elyments App Whatsapp को टक्कर देने के लिया बनाया गया है इसे सिम्पल तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे आप व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते है वैसे ही Elyments app का इस्तेमाल कर सकते है इसकी डिजाइनिंग भी व्हाट्सप्प की तरह ही है Same व्हाट्सप्प की कॉपी है
इसके आलावा एक और भारतीय स्वदेशी ऍप भी लंच किया जा चूका है जिसका नाम है Jio meet जो की Video Conferencing app है जो Zoom app के अल्टरनेटिव स्वदेशी है
और भारत सरकार इस बार ऐप्प डेवलपर को खुद को साबित करने का मौका दे रही इसलिए यदि आप ऐप्प डेवलपर है तो आप इस मुहीम मे भारत सरकार का साथ दीजिये स्वदेशी ऐप्प बनाइये
Make in india ,for india and the World के तहत
इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्राद्यौगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसमे मोबाइल Games ,ऐप्प आदि बनाकर खुद का किस्मत चमका सकते है
App category
आप किसी भी केटेगरी से रिलेटेड ऍप बना सकते है , social media ,health,video editing ,entertainment ,Games आदि किसी भी तरह के ऐप्प बना सकते है
यदि आप ऐप्प डेवलपर है और कुछ नया
करना चाहते है खुद का नाम कमाना चाहते है तो यही सही समय है कुछ करने का ,तो हो जाइये शुरू,और बनाइये कुछ नया स्वदेशी ताकी इंडियन लोगो को किसी और देश के ऐप्प पर निर्भर ना रहना पड़े
पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें