FAU-G Game क्या है lunching date Confirmed 2022

पिछले साल 2020 मे भारत सरकार द्वारा PUBG समेत 143 app इस्तेमाल करने पर पाबन्दी लगा दिया गया है PUBG सबसे लोकप्रिय गेम था लेकिन इसके ban हो जाने से PUBG Player lovers इसके जैसा अल्टरनेटिव गेम की तलाश मे है

ऐसे मे भारतीय डेवलपर के पास मौका है की वो अपना game market मे लंच करें इससे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए “आत्मनिर्भर भारत ” को बढ़ावा मिलेगा साथ ही अपनी देश का गेम होगा इससे होने वाले फायदे देश को ही होगा

FAU-Game क्या है इसे किसने बनाया कब लंच होगा Lunching date क्या है

इसका शुरुआत भी हो चूका है बैंगलोर की nCORE game Company FAU-G नामक गेम लंच करने की तैयारी मे है और इसकी जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर दिया था खास बात यह है की इस गेम से सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि इससे होने वाली कमाई का 20% Bharatkeveer ट्रस्ट को मिलेगा

Read Also; Banned app क्या आप भी ban App का इस्तेमाल करते है हो जाइये सावधान

Fau-G [ Fearless And United: Guards ] ये गेम PUBG जैसा ही हो सकता है इसका अंदाजा गेम के पोस्टर को देख कर लगाया जब रहा है ये PUBG के टक्कर का हो सकता है

हाल ही मे इस game का लंचिंग date confirm किया है fau -G game को 26 जनवरी ( Republic day ) 2021 को रिलीज़ किया जाएगा मतलब की बस कुछ ही दिन बाकि है उसके बाद fau-g game का भरपूर maza ले सकते है

फिलहाल कुछ दिन इंतजार कीजिये ऐसे नए – नए अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि नए updates आपको जल्दी मिल सके

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More