Banned app use करने से हो सकता है नुकसान

क्या आप भी Ban App को अलग – अलग तरीके से इस्तेमाल करते है यदि हां तो सावधान हो जाइए नहीं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

इंडियन लोगो की एक खास बात है वो है जुगाड़ जी हां वो जुगाड़ से कुछ भी कर सकते है यहाँ तक की banned app भी चला लेते है लेकिन वो इस बात पर तो बहुत ख़ुश होते है की मैं ये App ban होने के बावजूद चला रहा हूँ लेकिन उन्हें इस बात की तनिक भी जानकारी नहीं होती की वे जिस banned app को इस्तेमाल कर रहे है वो कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है उनके लिए

आज इस पोस्ट मे यही बात करेंगे की banned app इस्तेमाल करने से लोगो को क्या – क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है कैसे Banned app उनकी जानकारी चुराता है और किस प्रकार की जानकारी चुराता है साथ ही इससे कैसे बचे ये बताया है सबसे पहले ये जानते है की Banned app इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होता है

Banned app लोग किस तरह से इस्तेमाल है

दरअसल, होता यु है की बैन ऐप्‍स की apk फाइल ऑफिशियल ऐप का अनऑफिशियल वर्जन होता है. ये इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को बाईपास कर बैन ऐप्‍स का एक्सेस यूजर को उपलब्‍ध कराता है. और फिर ban app चलने लगता है

एप्लीकेशन ज़ब Ban किया जाता है तो वो प्लेस्टोर पर अवेलेबल नहीं होता लेकिन कुछ लोग थर्ड – पार्टी वेबसाइट से apk file

Banned app इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होता है ?

banned app इस्तेमाल करने से आपके फ़ोन का पूरा एक्सेस ban app के डेवलपर के पास पहुंच जाता है और ये तो सभी को अच्छे से मालूम है की लगभग सभी के फ़ोन मे कुछ सीक्रेट होती है जिन्हे कभी भी पब्लिक्ली नहीं करना चाहेंगे लेकिन Ban app इस्तेमाल करने से आपका कुछ भी सीक्रेट नहीं रह जाता जैसे की बैंक डिटेल्स, कुछ गवर्नमेंट से जुडी फ़ाइल, या फिर कोई बिज़नेस का आईडिया, या फिर निजी तस्वीर वीडियो

ban app इस्तेमाल करने से ये सभी चीजों का एक्सेस app डेवलपर के पास होता है लेकिन यहाँ आपको तो लगता है की मैंने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर लिया ban app इस्तेमाल करके, तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है एक बार इससे नुकसान हो गया तो इससे उबर पाना भी बहुत मुश्किल है

यदि दूसरे देश का banned app बहुत से लोग इस्तेमाल करते है तो इससे उस देश के सरकार को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसने app ban किया है

क्योंकि दूसरा देश कभी भी आम जनता के डाटा के जरिये देश के सरकार को झुकाने मे इस्तेमाल कर सकता है तो बेहतर है की आप एक एप्लीकेशन इस्तेमाल नहीं करे तो इससे कोई नुकसान नहीं, इसके अलावा जो app ban है उसके alternative भी बहुत से है आप उन्हें इस्तेमाल करें ऐसा app इस्तेमाल क्यों करना जिससे आपको नुकसान पहुंच सकता हो, देश को नुकसान पहुँचता हो !

Read also ; App Innovation challenge For Indian app Developer

कैसे Banned app उनकी जानकारी चुराता है ?

जब भी आप कोई app इस्तेमाल करते है उस app पर आप कुछ ऑप्शन को परमिशन देते है की वो आपके डाटा का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं ऐसे मे लोग बिना सोचे समझें पुरे फ़ोन का एक्सेस दे देते है चुकी वो app ban हो चूका होता है उसके बावजूद उसके डेवलपर को लोगो की जानकारी मिल रही होती है जिसे वो जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकता है

किस प्रकार की जानकारी चुराता है ?

वैसे तो ये स्मार्टफोन यूजर के ऊपर निर्भर है की वो किस टाइप के एक्सेस app को देते है जैसे की filemanager gallery video, Contact List, Location आदि, बहुत से लोग तो ऐसा कुछ एक्सेस देखते है नहीं बस वो Allow,…..allow,, करते जाते है इस तरह से वो अपनी पूरी निजी व्यक्तिगत जानकारी का एक्सेस App डेवलपर को देते है

इन सब के अलावा एक और बात ध्यान देने लायक है जब app को ban किया जाता है उसके बाद डेवलपर उसमे क्या – क्या मॉडिफाइड करता है ये यूजर को मालूम नहीं हो सकता है उसने कुछ वायरस भी डाला हो, ऐसे मे जैसे ही कोई व्यक्ति App इनस्टॉल करता है वायरस अटैक करता है व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ता है

banned app इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान से कैसे बचे ?

यदि आप ban हुए एप्लीकेशन के नुकसान से बचना चाहते है तो जितने भी ban app है उन्हें जितनी जल्दी हो फ़ोन से अनइंस्टाल करे यदि ban app फ़ोन मे in- built है तो आप उसे Phone Setting >> apps >> मे जाकर disable कर सकते है

एक्स्ट्रा जुगाड़ ना लगाए जैसे की Vpn वगैरह इसकी जगह आप ban हुए app के अल्टरनेटिव एप्प इस्तेमाल करे

उम्मीद है फ्रेंड्स आप इस पोस्ट को समझेंगे और आगे से किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद उसको क्या एक्सेस देना और क्या नहीं ये सोच कर ही उसे अपने फ़ोन मे रखेंगे ताकि आप और आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपका परिवार सब सुरक्षित रहे

कोई सवाल, डाउट, तो आप हमें जरूर बताए आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.