नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे जानेंगे Meta Tag क्या होता है यदि आप नए ब्लॉगर है तो आपको Seo ( Search engine optimization ) के बारे मे जानना जरुरी है उसी Seo का महत्वपूर्ण हिस्सा है Meta tag , ये एक एचटीएमएल कोड जैसा होता है आपको थोड़ी – सी भी कोडिंग की नॉलेज है तो आप इसे बहुत से आसानी से समझ सकते है यदि नहीं भी है फिर भी आप आसानी से समझ सकते है
Meta Tags Kya Hai
मेटा टैग एक एचटीएमएल कोड होता है जो कई थीम मे बाई डिफाल्ट होती है तो कई थीम मे मैन्युअली ऐड करना पड़ता है यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस है तो फिर मेटा टैग ऐड करने के लिए प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है
meta tag ब्लॉग मे क्यों यूज़ करते है
मेटा टैग Google Search Engine या Other Search Engine जैसे की Bing, आदि को ये बताता है की ये ब्लॉग आखिर है क्या ये ब्लॉग किस टॉपिक पर बनी है और उसमे किस टॉपिक से रिलेटेड जानकारी डाला जाता है किस भाषा मे है इसके Author कौन है
ब्लॉग किस देश की है आदि सीधे शब्दों मे कहे तो मेटा टैग हमारे ब्लॉग का शरीर है जो यूजर को अपने बारे मे पूरा डिटेल्स बताता है
जिससे Search engine आसानी से हमारे ब्लॉग को Crawl कर सके और सर्च इंजन मे इंडेक्स हो सके, इंडेक्स होने के बाद कंटेंट के आधार पर रैंकिंग मिलता है जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगते है
मेटा टैग कितने प्रकार के होते है ?
मेटा टैग 6 प्रकार के होते है जिसे आप नीचे देख सकते है
- Description – ये मेटा टैग का सबसे महत्वपूर्ण भाग है डिस्क्रिप्शन मतलब हमारा जो ब्लॉग है उसके बारे मे 155- 160 शब्द की Summary डालनी पडती है जिसमे ये बताया है की ब्लॉग पर किस टॉपिक है आदि.. Perfect meta description kaise लिखें.
- Keyword
मेटा टैग मे कीवर्ड 2nd सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है कीवर्ड मे आपको अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड कुछ मोस्ट पॉपुलर कीवर्ड यूज़ करना है जिससे ये पता Search Engine आपके वेबसाइट को रैंकिंग के लिए बढ़ावा दे.
3.Author – अपना नाम लिख कर छोड़ सकते है
- Language – भाषा मतलब की आपका ब्लॉग किस भाषा मे है hindi/english/tamil या फिर कोई दूसरी भाषा वो डालना है
- Country – आपका जो ब्लॉग है वह किस Country है का है ये डालना है जैसे की मैं भारत का हूँ तो मेरा ब्लॉग भारतीय है तो Country मे इंडिया डाल सकता हूँ इसी तरह आप Country डाले
6. Robot – ये भी मेटा टैग का ही हिस्सा है और ये बहुत ही महत्वपूर्ण है आप कौन – सा पोस्ट/पेज गूगल मे इंडेक्स करवाना चाहते है और कौन से पेज/पोस्ट हाईड रखना चाहते है ये आप Robot.txt के जरिए कर सकते है
तो इतना तो आप अभी तक समझ चुके की मेटा टैग क्या है कितने प्रकार के होते है अब चलिए जानते है की मेटा टैग क्रिएट कैसे किया जाता है उसके बारे मे…
Meta tag Create kaise kare
मेटा टैग आप 2 तरीके से क्रिएट कर सकते है पहला Tool generater website का इस्तेमाल करके दूसरा आप खुद बना सकते है लेकिन मैं आपको उससे भी आसान तरीका बता रहा हूँ आप बस नीचे वाला कोड कॉपी कर ले और उसे किसी Text editor मे Save कर ले क्योंकि उसमे आपको डिस्क्रिप्शन लिखना है author के बारे मे लिखना है Country के बारे मे लिखना है
- पहला Red color का जो Highlighted text है ब्लॉग डिस्क्रिप्शन उसे हटा कर उसकी जगह Meta description Summary लिखें
- दूसरा ब्लू Highlighted text है Keyword 1 keyword 2 की जगह ब्लॉग से रिलेटेड कुछ कीवर्ड डाले जैसे की Search engine Optimization, Technical Seo in hindi Blackhat Seo आदि ( मैंने उदहारण के लिए ये बताया है ये Seo topic वाले ब्लॉग मे इस्तेमाल कर सकते है यदि आपका ब्लॉग किसी other टॉपिक पर है तो उस टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड डाले )
- author email address – इसे ऐसे ही छोड़ दे
- Robot – इसे भी ऐसे ही छोड़ दे
- Language Name – आपका ब्लॉग जिस language मे है वो डाले जैसे की Hindi/English
- Country – आपका ब्लॉग किस देश का है ये डालना है
पूरा डालने के बाद कोड को कॉपी कर ले अब आप नीचे बताए गए तरीके के फॉलो करे
<!– Meta Tags ~
successbranch.com –>
<meta content=’Blog Description’ name=’description’/>
<meta content=’Keyword1,Keyword2,Keyword3′ name=’keywords’/>
<meta content=’Author Name’ name=’Author’/>
<meta content=’Author Email Address’ name=’Email’/>
<meta content=’all’ name=’robots’/>
<meta content=’index, follow’ name=’robots’/>
<meta content=’Language Name’ name=’language’/>
<meta content=’Country Name’ name=’country’/>
<meta content=’blogger’ name=’generator’/>
<!– /Meta Tags ~
successbranch.com –>
अब इस कोड को ब्लॉगर थीम मे ऐड करना है
Step.1 ब्लॉगर डैशबोर्ड मे जाए वहाँ थीम पर क्लिक करें उसके बाद Customise के साइड मे एक आइकॉन 🔻होगा उस पर क्लिक करें और फिर Edit Html पर क्लिक करें
Step.2 अब थीम की कोडिंग open हो जाएगी यहाँ आप Ctrl +f की मदद से head section find करें और Head के नीचे पेस्ट करके थीम Save कर दे
Finally – आपने meta tag Blogger theme मे ऐड कर लिया है उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट meta tag क्या है और इसे ब्लॉग मे कैसे ऐड करते है पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें
Hello, Thank you so much for sharing this blog with us. It provides a collection of useful information. You obviously put a lot of effort into it.
very nice post sir
Thanks You are stay Connected with us