Seo Friendly Post kaise Likhe 2023

Ek acha Hindi Blog kaise likhe

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट मे हम बता रहे है की Acha Hindi blog kaise likhe युवाओं की ऑनलाइन कमाने की बढ़ती चाहत और हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता आने वाले कुछ समय मे इंटरनेट पर छा चुकी होंगी कहने का मतलब की इंटरनेट पर सिर्फ भारतीय भाषा का एकक्षत्र राज होगा उनमे से सबसे ज्यादा हिंदी का होगा लेकिन ये तभी संभव है ज़ब इंटरनेट पर सभी प्रकार की जानकारी हिंदी मे उपलब्ध हो. इसके लिए हमें आपको इंटरनेट पर सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करानी है ताकि आने वाले समय मे इंग्लिश यूजर से कई गुना ज्यादा हिंदी यूजर हो और वो इंटरनेट पर हिंदी मे सभी तरह के जानकारी प्राप्त कर सके हालांकि आज के समय मे हिंदी इंटरनेट पर धूम मचा रही है लेकिन फिर भी पूरी तरह से नही

हम इंटरनेट पर हिंदी मे जानकारी तभी उपलब्ध करा सकते है जब हम खुद का ब्लॉग लिखें उसपर सही से सटीक जानकारी दे जिससे हिंदी यूजर को इंग्लिश साइट विजिट ना करना पड़े

एक अच्छा हिंदी ब्लॉग किस लिए लिखना जरुरी है

अगर आप ब्लॉगर है खुद का ब्लॉग है और उसपर सटीक जानकारी आप अपने Visitors को देते है तो इससे ना सिर्फ आपका बल्कि आपके visitors को भी फायदा होता है…

  1. विजिटर को उन्हें जो जानकारी चाहिए होती है वो उन्हें मिल जाती है
  2. आप ब्लॉगर है तो आप प्रसिद्धी पा सकते है पैसा कमा सकते है
  3. अपनी मातृभाषा को बढ़ावा मिलेगा जिससे दूसरे देश के लोग भी इसे सीखना चाहेंगे
  4. जिस कारण से हिंदी एक मजबूत भाषा बनेगी जो दुनियाभर मे बोला जाएगा ( मै ये नहीं कह रहा की पूरी दुनिया के लोग सिर्फ हिंदी भाषा बोलेंगे बल्कि मै ये कह रहा की दुनिया मे किसी भी देश मे अगर 1 आदमी भी हमारी हिंदी भाषा बोलता है तो हमारे लिए गर्व की बात होंगी )
  5. हमारे देश को भी इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा

सिर्फ एक ब्लॉग से जब आप, हम इतना कर सकते है तो क्यों न करना चाहिए लेकिन ये सब कैसे कर सकते है अगर आपका सवाल ये है फिर नीचे पढ़िए..

एक अच्छा हिंदी ब्लॉग लिखने के लिए जरुरी है खुद का एक ब्लॉग अगर आपके पास खुद का ब्लॉग है तो बढ़िया नहीं तो बना ले, इसके लिए आपको 4 हज़ार -से 5 हज़ार तक खर्चा आएगा आप चाहे तो इससे भी ज्यादा निवेश कर सकते है या फिर कम भी, कहने का मतलब खुद की साइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमिन की जरुरत होती है इसके अलावा एक बढ़िया थीम, और जरुरी के कुछ प्लगइन, अगर आपके पास ये सभी है तो आप एक साइट बना लीजिये या पहले से साइट है और आप चाहते है की आप एक अच्छा hindi blog likhe तो नीचे के कुछ पॉइंट्स को फॉलो करें

ek acha Hindi Blog kaise likhe

  • Choose Perfect Topic

सबसे पहले तो आप ये तय करें की आप किस टॉपिक के बारे मे जानकारी रखते है और क्या आप उसमे इंटरेस्ट रखते है ये इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैंने अक्सर देखा है की नए ब्लॉगर किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखना शुरू कर देते है और कुछ समय के बाद ही ब्लॉग लिखना बंद भी कर देते है 50+ famous ideas to Start a New Blog

  • Word Correct place Embed

टॉपिक सलेक्ट करने के बाद लिखने का काम प्रारम्भ होता है एक अच्छा पोस्ट लिखने के लिए जरुरी है शब्द का सही जगह पर प्रयोग करना अगर आप शब्द को सही जगह पर लिखते है तो इससे पोस्ट की सुंदरता बढ़ जाती है कहने का अर्थ है पढ़ने मे अच्छा लगता है

कई ब्लॉगर ऐसे भी होते है जो सिर्फ पोस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए पोस्ट लिखते है जो की बिलकुल भी सही नहीं है

  • Information Research

आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिखने जा रहे है उसके बारे मे और भी थोड़ा रिसर्च कर ले इससे आप कन्फर्म हो जायेंगे की आप जो इनफार्मेशन यूजर को दे रहे है वो सच मे उपयोगी है इसके अलावा आपको उस टॉपिक से रिलेटेड नए आइडियाज भी मिल जायेंगे जो की आपके अगला पोस्ट का आईडिया हो सकता है पोस्ट लिखने के लिए नए – नए आइडियाज कैसे generate करें

  • Correct information

जी हां आप ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अपने यूजर के लिए पोस्ट लिखिए कहने का मतलब जो भी पोस्ट लिखें उसमे वास्तविक जानकारी डाले, अगर आप फेक जानकारी लिखते है तो विजिटर आपके ब्लॉग पर कभी नहीं जाना चाहेगा,

उन्हें तलाश होती है Correct Answer की वो भी कम समय मे, इसलिए सही जानकारी डाले

  • accurate information

जी हां आपने सही पढ़ा, आपने जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिखा है उसमे सटीक जानकारी होना चाहिए कहने का अर्थ पोस्ट ऐसा लिखें जिसे पढ़कर यूजर को लगे की वो पोस्ट नहीं पढ़ रहे है बल्कि वो सामने बैठकर आपसे बात कर रहे हो आपसे जवाब सुन रहे है

  • The post does not have to be long

अधिकतर ब्लॉगर लम्बा पोस्ट लिखने की सलाह देते है क्योंकि ये महत्वपूर्ण भी है Seo ( Search engine optmization ) के लिए लेकिन उसी पोस्ट को लम्बा बड़ा लिखा जाता है जो वास्तव मे long होना चाहिए, बिना कारण के शार्ट पोस्ट को Long ना करें इससे यूजर Borring महसूस करने लगते है और आपके साइट पर आना छोड़ देते है

ये तो लेखन टिप्स है इसके अलावा आप ये भी पढ़े सफल लेखक कैसे बने क्योंकि आप ब्लॉगर है और आपके पोस्ट जानकारी दूसरे लोगो तक तभी पहुँचेगी जब आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट मे आए इसके लिए आपको Seo Friendly post लिखना पड़ेगा,

Seo Friendly post kaise likhe

Keyword Research

Seo-friendly-post-kaise-likhe

फिलहाल हिंदी कीवर्ड रिसर्च के लिए कोई टूल उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इंग्लिश कीवर्ड रिसर्च टूल का ही प्रयोग करें ये भी पढ़े Keyword Research kya hai, कीवर्ड रिसर्च के लिए आप किसी टूल का उपयोग करें जैसे की SEMrush, Ahrefs ये दोनों मोस्ट पॉपुलर कीवर्ड रिसर्च टूल है

2. Keyword Placement

Keyword-placement

एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए सही कीवर्ड प्लेसमेंट भी जरुरी है इसलिए कीवर्ड को सही जगह पर जरूर डाले

3. Paragraph

लेखन मे पैराग्राफ बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट्स होता है 40-50 वर्ड्स के बाद पैराग्राफ बदलना चाहिए इससे यूजर को पोस्ट पढ़ने मे आसानी होती है और पोस्ट उन्हें borring नहीं लगती

4. Heading & Subheading

पोस्ट मे Heading और Subheading का उपयोग भी महत्वपूर्ण है इससे यूजर को ये पता चलता है की कौन से पैराग्राफ heading मे क्या किस टाइप की जानकारी है और ये अट्रैक्शन का भी काम करता है

5. Words Bold

पोस्ट मे कुछ टेक्स्ट ( शब्द ) को Bold करना पोस्ट को यूजर फ्रेंडली बनाता है और साथ ही Bold text यूजर को अट्रैक्टिव करता है जिससे यूजर आपके पोस्ट को ज्यादा समय तक पढ़ते है

6. Use Table of Content

अगर आप Table of Content पोस्ट मे use करते है तो इससे रीडर्स को ये मालूम हो जाता है की उन्हें इस पोस्ट मे क्या – क्या जानने को मिल रहा है Table of Content Long पोस्ट मे ही use करें

7. Tittle

जब हम Search engine मे कोई जानकारी सर्च करते है जैसे की ब्लॉग क्या है ब्लॉग कैसे बनाए ये एक परफेक्ट tittle है कीवर्ड है एंड यूजर फ्रेंडली भी है मतलब की आप tittle मे कीवर्ड यूज़ करें साथ ही पोस्ट Tittle ऐसा रखे जिसे यूजर आसानी से खोज सके,

8. Meta Description

Meta Description वह जो Tittle के साथ Search Result मे आता है अधिकतर यूजर पोस्ट डिस्क्रिप्शन देखा कर ही पोस्ट विजिट करते है इसलिए डिस्क्रिप्शन भी यूजर फ्रेंडली एंड अट्रैक्टिव लिखनी चाहिए

9. Category

Category अगर आप अपने ब्लॉग पर multiple टॉपिक पर पोस्ट लिखते है तो जरुरी है उचित केटेगरी Choose करना इसलिए Short Category चुने अगर हो सके तो केटेगरी मे कीवर्ड का यूज़ करना ना भूले मतलब की शार्ट कीवर्ड को ही Category बनाए

10. Permalink

जितना महत्वपूर्ण Post tittle, Meta description है उतना ही महत्वपूर्ण है Permalink किसी भी पोस्ट के लिंक ( URL ) को permalink कहा जाता है और ये भी Search Result me Show होता है इसलिए Permalink मे भी कीवर्ड यूज़ करना चाहिए

Permalink हिंदी मे नहीं रखे और ना ही ज्यादा long मध्यम रखे

अगर आप इतना बातो को ध्यान मे रखते है तो मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है की आप एक safal Hindi Blog likh sakte है बिना किसी परेशानी के, एक बात का हमेशा ध्यान रखे की आप जो भी लिखें उससे पहले आप उस के बारे मे अच्छी तरह से रिसर्च जरूर कर ले क्योंकि खुद के पास कितना भी ज्ञान क्यों न हो वो कम ही होता है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक अवश्य दे, साथ ही आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर कर दे.

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.