आज के इस पोस्ट मे हम आपको सबसे Latest Or unique तरीका बताने जा रहे है Backlink बनाने के बारे मे, उससे पहले थोड़ा बैकलिंक के बारे मे जान लेते है वैसे तो यदि आप ब्लॉगर हो तो यक़ीनन आपको मालूम होगा ही की बैकलिंक क्या होता है फिर भी थोड़ा जान लेते है
Backlink क्या है ( What is backlink )
Backlink एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट मे जाने का तरीका होता है आप किसी पॉपुलर साइट पर विजिट किए जिसपर high traffic आ रहा है, आप सोचे की इस साइट पर आने वाले ट्रैफिक मे से कुछ ट्रैफिक आपके साइट पर भी जाए तो इसके लिए आपके साइट लिंक को पॉपुलर साइट मे डालना पड़ेगा उसके बाद उस साइट पर विजिट करने वाला व्यक्ति आपके साइट लिंक पर क्लिक करके आपके साइट पर आएगा इसी प्रक्रिया को बैकलिंक कहा जाता है
वेबसाइट के लिए बैकलिंक क्यों जरुरी है
वेबसाइट को उच्च रैंकिंग मे लाने के लिए Backlink बहुत जरुरी है हालांकि बैकलिंक भी कई तरह के होते है उनमें से Dofollow बैकलिंक का सबसे ज्यादा महत्व होता है वैसे इससे रिलेटेड कई पोस्ट मैंने पहले ही लिख चूका हूँ तो आप उन्हें पढ़े..इसके अलावा बैकलिंक से ही साइट की अथॉरिटी बढ़ती है कुल मिलाकर बैकलिंक साइट का लिए एक महत्वपूर्ण पार्ट है
आसान शब्दों मे कहे तो Seo का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट बैकलिंक है
बैकलिंक कैसे बनाए
अब आते है आज के मुख्य टॉपिक पर जैसा की आप सब को मालूम है की बैकलिंक बनाने के लिए Commenting, guest posting, Profile building, Classified sites etc.. यूज़ करते है
आज हम बिल्कुल नए तरीका से Backlink बनाने के बारे मे जानेंगे यकीन मानिए ये तरीका 99% working है और बहुत से लोग इस तरीका से बैकलिंक बना रहे है तो आप भी पीछे क्यों रहोगे, आप भी यही तरीका अपनाइए
- Social Media sites
आप सभी को मालूम है की जितना ज्यादा संपर्क होगा उतना ही ज्यादा आपका जो भी काम है वो जल्दी होगा ठीक यही पॉइंट ब्लॉगिंग मे बैकलिंक बनाने के लिए अपनाए सोशल साइट्स पर लगभग सभी ब्लॉगर हमेशा एक्टिव रहते है तो जितना संभव हो उनसे संपर्क मे रहे
और कभी उनसे बैकलिंक देने के बारे मे चर्चा करें यदि वे सहमत ️हो गए तो आपको higher Quality की बैकलिंक मिल जाएगी
ये सबसे ज्यादा वर्किंग तरीका है
- Quora
इसके बारे मे तो लगभग लोग जानते ही होंगे की ये एक क्वेश्चन आंसर साइट है लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा की यहाँ पर भी अच्छे – खासे की संख्या मे ब्लॉगर सक्रिय रहते है
आप क्वोरा पर सवाल के रूप मे ब्लॉगर से आग्रह करें की वे आपको बैकलिंक दे आप यदि 10 ब्लॉगर से आग्रह करते है तो कम – से – कम 5 ब्लॉगर तो जरूर आपको बैकलिंक देंगे
वैसे तो ऐसे सवाल आप क्वोरा पर देख भी चुके होंगे यदि आप क्वोरा यूजर है तो नहीं है तो यूज़ करना शुरू कर दीजिये
- Email marketing
कह सकते है ईमेल मार्केटिंग के जरिए बैकलिंक बनाना, ब्लॉगर्स के ईमेल को इकट्ठा ( collect ) करें जब कम से कम 50 हो जाए तो हर रोज 10 को मेल करें और उनसे रिक्वेस्ट करें की आपको वो बैकलिंक दे
उन 10 मे से कम से कम 4 का तो रिप्लाई जरूर मिलेगा जहाँ से रिप्लाई मिलेगा वही ब्लॉगर बैकलिंक भी देंगे
ये सभी तरीका genuine है और बैकलिंक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है
- Backlink Exchange ;
वैसे तो ये तरीका पुराना है लेकिन Genuine है इस तरीका से आप Higher authority वाली बैकलिंक build कर सकते है बस इसमें करना यह है की किसी अच्छे ब्लॉग के ओनर से संपर्क करे उनसे कहे की आप बैकलिंक एक्सचेंज करना चाहते है
उन्हें यदि आपका प्रपोजल स्वीकार होगा तो आपका ब्लॉग देखेंगे फिर आपको बैकलिंक देंगे और बदले मे आप उन्हें बैकलिंक देंगे
तो ये है 4 Best latest and genuine ways Backlink बनाने का जिससे आप कम समय मे ज्यादा बैकलिंक और उच्च स्तर की बैकलिंक बना सकते है और साइट को उच्च रैंकिंग मे ला सकते है
Note ; बैकलिंक बनाने से पहले साइट के बारे मे चेक कर ले की कही वह साइट Blacklisted तो नहीं है और उससे बैकलिंक लेने के बाद आपको कोई नुकसान तो नहीं है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें |