आज के समय मे मोबाइल बिना डाटा के हो तो जग सुना – सुना लगने लगता है,हालांकि ऐसा होना नामुमकिन होता है फिर भी कभी – कभार ऐसा हो जाता है की किसी और जगह पर गए जहाँ पर अचानक से हमारा डाटा पैक खत्म हो गया जबकि डाटा की अर्जेंट जरुरत है
ऐसे मे बड़ी मुश्किल मे फंस जाते है ऐसे ही मुश्किल की घड़ी के लिए एक उपाय है जहाँ डाटा 1- 5GB data Loan ले सकते है
तो है ना खुशी की बात वैसे एक बात और भी है और वह है की ये कुछ specific Company की सिम मे ही काम करते है जैसे की जिओ, जी हां आप सिर्फ JIO SIM मे 1 से 5GB DATA Emergency के समय लोन के रूप मे ले सकते है
आसान शब्दों मे कहे तो जिओ सिम मे आप Emergency data loan ले सकते है इसका उपयोग आप मूवीज देखने गाना सुनने, etc.. मे कर सकते है
सबसे अच्छी बात है की इसे चुकाने के लिए आपको 28 दिन का समय दिया जाता है जिसमे आप 28 दिन के भीतर कभी भी चूका सकते है
Jio मे डाटा loan कैसे ले ?
इस प्लान का फायदा आप jio Phone or Smartphone दोनों मे उठा सकते है बशर्ते आपके फ़ोन मे my jio app होना चाहिए यदि my jio app नहीं है तो इनस्टॉल कर ले
चलिए जानते है की कैसे my jio app से Internet data loan कैसे लिया जाता है इसका प्रोसेस क्या है
- सबसे पहले तो my jio app open करना है यदि इनस्टॉल है तो, नहीं है तो पहले इनस्टॉल कर ले फिर उसे open करें
- Recharge or Payment Option मे आपको Emergency data loan का ऑप्शन मिल जायेगा उसपर क्लिक करें
- Emergency Data loan पर क्लिक करते ही नया पेज open होगा नया पेज मे Proceed पर क्लिक करना है
- Get emergency data option पर क्लिक करें
- अब Activate Now पर क्लिक करें
Congratulations आपने सफलता पूर्वक अपने जिओ सिम पर इमरजेंसी डाटा लोन ले लिया है यानी की आपको डाटा का लोन मिल गया है अब आप इसका इस्तेमाल मूवीज देखने, गाना सुनने आदि मे कर सकते है
इस तरह से आप Jio Sim मे Emergency data loan ले सकते है यहाँ एक बात मुझे अच्छी लगी वो है की 11 और 21 रूपये का रहा रिचार्ज से छुटकारा मिला क्योंकि लोन की राशि डाटा के रूप मे कटती है तो ये काफ़ी अच्छी बात है
यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल, या फीडबैक हो तो कमेंट बॉक्स आपका इंतज़ार कर रहा है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Jio me Emergency data loan कैसे ले पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें