आज के इस पोस्ट मे हम आपको ऐसा तरीका बता रहे है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग आज करिए और पेमेंट एक महीना बात करिए, तो है ना मज़ेदार, लेकिन कैसे ये सवाल भी है तो घबराइए नहीं..
हम आपको बतायेंगे की कैसे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोन ले और शॉपिंग करें वैसे ये फैसिलिटी सिर्फ एक शॉपिंग साइट्स प्रोवाइड कर रहा है और वो है फ्लिपकार्ट जी हां इससे पहले आप नाम सुन भी चुके होंगे Flipkart pay letter, Flipkart E-commerce Shopping site ने ऐसा फीचर्स लंच किया है जिससे यूजर पहले शॉपिंग और बाद मे पेमेंट करने जैसी सुविधा का आंनद उठा सकते है
- Flipkart Pay letter क्या है ?
- Flipkart pay letter कौन – कौन व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है ?
- Flipkart pay letter के क्या फायदे है
- Flipkart pay letter Amount लिमिट कितनी है?
- Flipkart pay letter use करने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट Require है ?
- Flipkart pay letter के लिए रजिस्टर कैसे करें ?
- Flipkart pay letter Amount use कैसे करें ?
- Flipkart pay letter की uses Amount कैसे चुकाएं ?
- फ्लिपकार्ट पे लेटर की राशि कब चुकानी है ?
उससे पहले ये जानते है Flipkart pay letter क्या है इसका इस्तेमाल कौन – कौन कर सकता है कैसे कर सकता है इसको इस्तेमाल करने की प्रक्रिया क्या है इन सभी सवाल का जवाब जानेंगे इस पोस्ट मे इसके अलावा और भी कई सवाल है Flipkart pay letter से रिलेटेड जिनका जवाब इस पोस्ट मे जानेंगे
Flipkart Pay letter क्या है ?
Flipkart pay letter बाकि पेमेंट सिस्टम की तरह ही जो शॉपिंग करते समय पेमेंट के लिए किया जाता है जैसे की Flipkart, Mantra or 2GUD. यदि आप इन साइट्स से शॉपिंग करते है तो Flipkart pay letter से यहाँ बिल पेमेंट कर सकते है बिल पेमेंट करने की आखिरी तारीख 5 है इसकी शुरुआत may 2021 मे किया गया है |
Flipkart pay letter कौन – कौन व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है ?
हर वह व्यक्ति जो ऑनलाइन शॉपिंग करता है क्योंकि इसके लिए कोई restriction नहीं है ये सुविधा इसलिए दिया गया है ताकि फ्लिपकार्ट का जो प्रोडक्ट है वो ज्यादा से ज्यादा सेल हो | हालांकि फ्लिपकार्ट पे लेटर के के अवेलेबलिटी भी होना जरुरी है आगे जानेंगे की फ्लिपकार्ट पे लेटर के का इस्तेमाल करने के लिए अवेलेबल है या नहीं कैसे चेक किया जाता है
Flipkart pay letter के क्या फायदे है
पहले सामान खरीदीए फिर उसका इस्तेमाल करिए तब उसका पेमेंट कीजिये इसके बीच यदि प्रोडक्ट सही न हो तो रिटर्न भी कर सकते है यहाँ ये टेंशन तो बिल्कुल भी नहीं रहेगा क्योंकि पैसे तो आपने पेड किए है लेकिन वह फ्लिपकार्ट द्वारा दिया गया है तो जब तक रिफंड आएगा कुछ और फायदे…
- एक क्लिक मे पेमेंट की सुविधा
- जो पैसा फ्लिपकार्ट पे लेटर मे मिलता है उसे एक महीने बाद चुकाना है इसमें एक्स्ट्रा फी से छुटकारा है
- Emi प्रोडक्ट खरीद सकते है और प्लान अपग्रेड कर सकते है
- पुरे महीने शॉपिंग करिए और उन सबका बिल एक बार एक साथ पेमेंट करिए.
- और सबसे बड़ा फायदा जब हम अपने बैंक एकाउंट से पेमेंट करते है किसी कारणवश प्रोडक्ट कैंसिल कर दिया जबकि पेमेंट कर दिया है तो उसका Refund आने मे 24-72 घंटे लगते है जबकि फ्लिपकार्ट पे लेटर इंस्टेंटली Refund करता है
और भी कई सारे फायदे हो सकते है
Flipkart pay letter Amount लिमिट कितनी है?
यहाँ आपके Cibil और पहले से कितना लोन एक्टिव है सभी चेक करने के बाद ही आप इसमें लिए एलिजिबल है या नहीं पता चलता है Limit amount 70,000 तक है
Flipkart pay letter use करने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट Require है ?
फ्लिपकार्ट पे लेटर इस्तेमाल करने के लिए Aadhar card, pan card, Or खुद का Bank account होना जरुरी है साथ ये इन सभी मे मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
Flipkart pay letter के लिए रजिस्टर कैसे करें ?
जब तक आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए रजिस्टर नहीं करते है तब तक आप इसे यूज़ नहीं कर सकते. उससे पहले ये जान लेते है की कैसे ये चेक करें की आप इसका उपयोग कर सकते है या नहीं.. इसके लिए आप अपने पास जरुरी डॉक्यूमेंट रख ले, जैसे की aadhar card, pan card, or bank account… चलिए प्रोसेस देखते है..
- सबसे पहले फ्लिपकार्ट पे लेटर पर जाए लॉगिन करें उसके बाद PAN CARD की डिटेल्स डाले जैसे की नाम और Pan Number after Next पर क्लिक करें
- aadhar number डाले और OTP से वेरीफाई करें
- फिर next करें यहाँ Bank Account डिटेल्स डाले और बैंक एकाउंट वेरीफाई करें
इतना सब करते ही यदि आप इसके लिए eligible होंगे तो कितनी राशि मिलेगी वहां Show होने लगेगा, वही यदि आप eligible नहीं होंगे तो फिर आप फ्लिपकार्ट पे लेटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते
यदि आप एलिजिबल है तो इस पैसा का Shopping ke liye इस्तेमाल कर सकते है
Flipkart pay letter Amount use कैसे करें ?
अभी आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर की तरफ से अमाउंट डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया है अब जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करते है करिए जब पेमेंट का विकल्प ( option ) आएगा वहां फ्लिपकार्ट पे लेटर सेलेक्ट करें और पेमेंट करें
ये जरुरी नहीं की पहले पेमेंट ही करें आप प्रोडक्ट Cod ( Cash on delivery ) सेलेक्ट करें और फिर प्रोडक्ट रिसीव करते समय भी फ्लिपकार्ट पे लेटर का यूज़ कर सकते है
Flipkart pay letter की uses Amount कैसे चुकाएं ?
अब बारी आती है इस्तेमाल किए गए पैसे चुकाने की यानी की लोन की राशि चुकाने का तो ये भी एक सवाल है की कैसे ? घबराइए नहीं यहाँ मै बता रहा हूँ
सबसे पहले तो फ्लिपकार्ट मे लॉगिन करें उसके बाद Profile या My Account पर क्लिक यहाँ Pay bill का ऑप्शन मिल जायेगा उसपर क्लिक करें उसके बाद Paytm, phonepe, Debit card, credit card etc.. से इसका पेमेंट कर दे
इस तरह आप इसका पेमेंट कर सकते है
फ्लिपकार्ट पे लेटर की राशि कब चुकानी है ?
ओह्ह्ह.. मै ये तो बताना ही भूल गया, कोई बात नहीं चलिए अभी बता देता हूँ आपको हर महीने के 5th तक पेमेंट कर देना है 5th last date होता है यदि टाइम पर पेमेंट नहीं करते है तो Late fine charge होता है इसका bill Month के 1st को generate होता है
हालांकि आप एक बार अमाउंट यूज़ करने के बाद जब चाहे तब फ्लिपकार्ट को पेमेंट कर सकते है
Flipkart के अलावा किस शॉपिंग साइट पर इस अमाउंट का इस्तेमाल कर सकते है ?
चुकी ये फ्लिपकार्ट का फीचर्स है इसलिए आप सभी शॉपिंग साइट मे इसका ये फीचर इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन, फिर कुछ ऐसे शॉपिंग साइट है जहाँ पर फ्लिपकार्ट पे लेटर से पेमेंट कर सकते है ऐसे साइट मे 2GUD, और Myntra शामिल है
आप इन साइट मे फ्लिपकार्ट पे से पेमेंट कर सकते है
Flipkart pay letter Customare care details
यदि आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर से सम्बंधित किसी प्रकार की मदद या शिकायत है तो आप नीचे दिए गए नंबर और ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते है
Phone : 18605009900
Email : banker@idfcfirstbank.com
फ्लिपकार्ट एकाउंट close कैसे करें ?
किसी कारणवश यदि आप अपना फ्लिपकार्ट एकाउंट बंद करना चाहते है तो उसके लिए उपर दिए गए नंबर और ईमेल पर सम्पर्क करे या फिर नीचे दिए गए लिंक पर जाए
इसके अलावा Financial due clear करने के बाद ऐसे भी एकाउंट क्लोज हो जाता है
Conclusion ;
flipkart pay letter से रिलेटेड कोई भी सवाल या फिर other जानकारी चाहिए जो यहाँ नहीं है तो आप Flipkart FAQ को देखे यहाँ आपको सभी सवालों का जवाब मिलेगा जो Flipkart pay letter से रिलेटेड है
उम्मीद है इस पोस्ट मे हमने वैसे सारे सवाल जो महत्पूर्ण है फ्लिपकार्ट पे लेटर से सम्बंधित, उन सभी का जवाब इस पोस्ट मे लगभग दे चूका, कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम बता सकते है
आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें!
पूरी detail प्रक्रिया बताने के लिए धन्यवाद
Is trah ki jankari aage bhi pane ke liye hamare sath jude rahe.