क्या आप ऑनलाइन लोन लेते है मतलब की Google playstore पर उपलब्ध app से यदि हां तो इसके फायदे और नुकसान के बारे मे जानना बहुत जरुरी है क्योंकि आज कल लोगो का फायदा उठाने वाले लोगो की कमी नहीं है हर कोई अपना स्वार्थ सिद्ध करने मे लगा है उसके व्यवहार से दूसरे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे मे थोड़ा भी नहीं सोचते जिससे कई व्यक्ति ऑनलाइन लोन लेकर गलत कदम उठा लेते है इसलिए ये जरुरी है की ऑनलाइन ऐप से लोन लेने की फायदे नुकसान के बारे मे सभी को पता हो ताकि सोच समझकर लोन ले
हाल ही मे इसका उदाहरण केरल मे देखने को मिला है जहाँ एक व्यक्ति कई app से लोन ले चूका था और loan चुकाने के लिए लोन देने वाला बहुत दबाव बनाया आखिरकार उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया
अब लोग कहेँगे की जब लोन लिया तो चुकाना तो पड़ेगा, yes चुकाना तो पड़ेगा लेकिन Online loan देने वाली कंपनी की सच्चाई तो कुछ और है जिसके कारण लोग लोन लेने के बाद चूका पाने मे असमर्थ होते है
क्योंकि कई मामलो मे देखा गया है व्यक्ति इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा होता है और उससे उस माध्यम से पता चलता है और वह आधा – अधूरा ज्ञान लेकर ऑनलाइन ऐप से लोन ले लेता है बाद मे जब उसे ऑनलाइन ऐप से लोन देने वाली कंपनी की सच्चाई पता चलती है तो वह कुछ नहीं कर पाता इसलिए उसके फायदे और नुकसान के बारे मे जान लेना बेहद जरुरी है
Read also ; Yono Sbi App से लोन कैसे ले
ऑनलाइन ऐप से लोन क्यों नहीं लेना चाहिए
ज़ब ऑनलाइन ऐप से लोन लेते है तो लोन देने वाली कंपनी Processing Fee, Taxes, interest के रूप मे भारी राशि काटती है ये राशि बहुत ज्यादा होती है इनका intrest rate भी बहुत ज्यादा होता है लगभग 18- 30% तक, उसके बाद processing fee लगभग 5% इस तरह करके वो लोन का 4 हिस्सा मे से 1 हिस्सा ले लेते है
यानी की यदि आपने ऐप से 4000 रूपए लोन लिया तो वो आपको 31-3200 रूपए तक पेमेंट करेंगे वही आपसे वसूलेेगें 4200 तक
सोचिये इससे क्या फायदा जहाँ इतनी राशि के लिए इतनी भारी इंटरेस्ट चुकाना पड़े फिर क्यों वहां से लोन ले
ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के फायदे
वैसे तो ऐसा फायदा कोई नहीं लेना चाहेगा जहाँ जाने से उसका कर्रिएर ही दांव पर लग जाए ऑनलाइन ऐप से लोन के मामले मे ये संभव है फिर भी आम लोग जो लोन लेते है उन्हें कुछ फायदा दिखता है
- अर्जेंट लोन मिलता है ऑफलाइन के मुकाबले मिनिमम 5-10 मिनट मे
- ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं आधार, कार्ड पैन कार्ड से ही लोन मिल जाता है ( ये डॉक्यूमेंट लगभग सभी की पास होती ही है )
- यहाँ किसी ब्रोकर की जरुरत नहीं होती वही बैंक से लोन लेने पर बहुत से परेशानी होती है
- डायरेक्ट बैंक मे पैसा मिल जाता है
मतलब की ऑनलाइन लोन लेने के कुछ ही फायदा है जिसके कारण लोग लोन ले लेते है हालांकि वो इसके कुछ नुकसान को भी जानते है पर वो उसे नजरअंदाज कर देते है जिसका खामियाजा बाद मे उन्हें भुगतना पड़ता है आइये देखते है ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के नुकसान क्या है
ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के नुकसान
- ऑनलाइन ऐप से लोन लेने पर उनका इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होता है ( 18-30% तक )
- Processing fee बहुत ज्यादा चार्ज करते है जो की एक्स्ट्रा है इसकी कोई जरुरत नहीं होती
- लोन चुकाने की अवधि जब चाहे घटा देते है ये सबसे पड़ी परेशानी है क्योंकि भारत मे अधिकतर 7- 10000 की सैलरी पर नौकरी करने वाले लोग है और उनका सैलरी monthly basic पर होता है ऐसे मे लोन की राशि चुकाने की अवधि से पहले लोन चुकाना मुश्किल होता है
- ऐप से लोन देने वाली कंपनी Loan Repayment न करने पर बहुत ज्यादा दबाव डालती है जैसे की..
l. बार – बार कॉल करना, मैसेज करना
ll. लोन लेने वाले रिस्तेदारो को कॉल व मैसेज करना ( क्योंकि जब भी कोई ऐप से लोन लेता है तो वो ऐप Phone, Contact आदि एक्सेस का परमिशन मांगता है और लोग दे भी देते है बिना सोचे – समझें इसी का फायदा लोन देने वाली कंपनी करती है )
lll. ऑनलाइन ऐप से लोन लेने वाले अधिकतर लोग middle class के होते है जो कभी – भी police case, court आदि तक गए नहीं होते, वही लोन देने वाली कंपनी इसी बात का फायदा उठाती है और लोन चुकाने की धमकी देती है की यदि आपने लोन नहीं चुकाया तो हम Court मे case करेंगे और वहां का सभी खर्च आपको करना होगा ऐसी स्थिति मे व्यक्ति को कुछ सूझता नहीं वह बहुत ज्यादा परेशान होता हो जाता है एकदम अकेला है उसे ऐसा लगने लगता है और फिर वह गलत कदम ( आत्महत्या ) उठा लेता है
इसमें उनके रिश्तेदार का भी उतना ही हाथ होता है जितना की ऑनलाइन ऐप से लोन देने वालो का क्योंकि दबाव वो भी बनाते है और रिश्तेदार अपनी इज़्ज़त को लेकर उनका अपमान ( insult ) करते है
एक ऐप जो एक हंसती खेलती परिवार का जीवन पूरी तरह से बर्बाद कर दिया लोग उनके परिवार को क़र्ज़ देने से भी डरते है की यदि मैंने इसे पैसा दिया तो ये लौटाएगा कहाँ से
आखिर ऐसा पैसा किस काम का जिसके कारण इतने सारे परेशानी आती है
सुझाव – Successbranch आपको इतना ही सुझाव देगा की कभी – भी ऑनलाइन ऐप से लोन ना ले ज्यादा जरुरी हो तो अपने किसी मित्र, रिश्तेदार से ले -ले क्योंकि ऑनलाइन ऐप ज्यादा राशि देता नहीं और छोटी राशि तो आपको अपने नजदीकी लोगो से ही मिल जाएगा
यदि आपने लोन ले लिया है तो उनका लोन चूका दे उसके बाद उस ऐप से अपना एकाउंट हमेशा – हमेशा के लिए डिलीट कर दे और कभी भी दुबारा उससे लोन ना ले
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और बाकि लोगो के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ताकि जो व्यक्ति ऑनलाइन लोन लेने की सोच रहे है उन्हें उसके फायदे और नुकसान के बारे मे पता चल सके |