Google AMP क्या है Amp Use करने के फायदे और नुकसान [ Pros Cons ]

Website की फ़ास्ट स्पीड गूगल में रैंकिंग का एक जरुरी हिस्सा है। अगर आपकी वेबसाइट fast लोड होती है तो आपको रैंकिंग में फ़ायदा मिलगी। experienced bloggers तो ये काम आसानी से कर लेते है। लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है और आपको इतनी technical नॉलेज नहीं है तो। हम आपको आज एक सिंपल method बताने वाले है जिससे आपकी वेबसाइट superfast और मोबाइल friendly बन जाएगी।

Amp क्या है

AMP यानि Accelerated mobile page गूगल का एक नया प्रोजेक्ट है। जो आपकी वेबसाइट को fast और मोबाइल फ्रेंडली बना देगा। जिससे 2g या slow internet पर भी सभी इंटरनेट या इस्तेमाल आसानी से कर सके। Amp Blog मे Available Css Javascript को डिसएबल कर देता है और सिर्फ जरुरी चीजे ही लोड करता है जिससे साइट फ़ास्ट लोड होने लगता है Read This : Unused Javascript kaise Remove kare

वैसे तो इसके लिए ( website fast loading ) आपको coding की जरुरत पड़ती है। पर अगर आपकी वेबसाइट wordpress पर है तो आपका ये काम plugin से हो जायेगा। हम आपको बतायेंगे की कोन -सा plugin आपके लिए AMP install करने के लिए अच्छा है। उससे पहले ये जान लेना आवश्यक है की Amp के फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है

AMP Use करने के फायदे:

गूगल AMP को प्रमोट करता है क्योंकि इससे मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है। पहले साइट मोबाइल में लोड होने में बहुत टाइम लगता था। आपको पेज ओपन करने में 20 से 30sec तक लग जाते थे। फिर बैक करना नया पेज ओपन करना सब में बहुत टाइम लग जाता था। पर AMP इन सब से problems को solve कर सकता है।

AMP अपनी साइट पर लगाने के निम्न फायदे है-

  • वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बन जाएगी
  • साइट की स्पीड बढ़ जाती है
  • Google ranking में मदत मिलेगी
  • User engagement website पर बढ़ जाती है
  • Google खुद Amp Use करने के लिए Recommended करता हो

Amp use करने के नुकसान

बहुत से ब्लॉगर का कहना है की Amp use करने से ब्लॉग रैंक होता है परन्तु वास्तविकता यह है की जब साइट से Unwanted Script disable हो जाते है और साइट fast load होने लगता है तो रैंकिंग इनक्रीस होती है ऐसा कई मामलो मे देखा गया है आइये देखते है की Amp use करने पर ब्लॉगर्स को क्या – क्या नुकसान होता hai

  1. AMP plugin ; सबसे पहला नुकसान होता है Ad ना लगा पाना वर्डप्रेस पर Amp use करने के लिए प्लगइन की जरुरत होती है और वह प्लगइन freeium होता है जिसके फ्री वर्शन मे लिमिट भर फीचर्स ही यूज़ करने को मिलते है जिसमे ad लगाने वाला फीचर्स नहीं होता, चुकी प्लगइन का price high होता है इसलिए ब्लॉगर इसे afford नहीं कर पाते
  2. Design ; AMP यूज़ करने के बाद साइट का कोई डिज़ाइन नहीं रह जाता एक simple page जैसा बन जाता है
  3. Ad Load Slow ; यदि ब्लॉग पर ऐड लगा रहता है तो इनकम कम हो जाता है क्योंकि उसपर ad Slow load होता है तब तक विजिटर साइट छोड़ कर जा चुके होते है
  4. Comment ; ब्लॉग पर कमेंट Seo के अनुसार बहुत जरुरी है वही Amp इस्तेमाल करने पर ये फीचर्स डिसएबल हो जाता है
  5. Widget ; इसके अलावा amp मे महत्वपूर्ण widget को show नहीं करा सकते
  6. Search Console मे अलग – अलग तरह के एरर आने लगते है

ये सभी Amp use करने के मुख्य परेशानी है जिसके कारण amp इस्तेमाल करने से लोग घबराते है और without amp site speed increase करते है

AMP कैसे काम करता है:

वेबसाइट में AMP install करने से सिर्फ जौरी जानकारी ही मोबाइल फ़ोन में लोड होती है। वेबसाइट में बहुत साड़ी कोडन और javascript होती है। जिससे साइट की लोड होने की स्पीड काम हो जाती है। AMP ऐसे अभी फाइल्स को लोड नहीं करता और आपकी साइट का एक simple version ही यूजर को दिखता है।

एम्प इस्तेमाल करते हुए आपको इस बात का धयान रखें चाहिए की आप अपनी पोस्ट में conical url का उपयोग करे। ऐसा इसलिए कुकी amp लगाने के बाद url बदल जाता है और conical tag से गूगल को पता चलता है की उसे किस यूआरएल पास सारा link juice भेजना है।

conical url का ऑप्शन आप yost plugin में मिलता है। जब आप पोस्ट लिखते है। तो yost में सबसे नीचे conical tag का ऑप्शन आता है।

वर्डप्रेस में AMP plugin कैसे इनस्टॉल करे

WordPress में AMP plugin के जरिये लगाया जाता है। इसमें बस कुछ basic settings करनी होती है। पर इन Plugins में सिर्फ कुछ चीज़े ही आपको फ्री मिलती है। जयादा advance settings jese theme वगेरा के लिए आपको इससे परचेस करना होगा।

पर फ्री वर्शन भी आपके लिए सही काम करता है। इसलिए परेशां होने की जरुरत नहीं है। free version में भी आपको बहुत सारे features मिल जायेगे। Install करने के लिए इन steps को फॉलो करे-

Step1– अपनी wordpress के dashbord में जाये और Add new plugin पर क्लिक करे।

Step2– Plugins में  सर्च करे AMP यहाँ पर आपको टॉप पर 2 AMP के plugin मिलेंगे। इसमें से blue वाला आपके लिए सही है क्योंकि इसमे ज्यादा फीचर्स मिलते है।

Amp-plugin-in-hindi

Step3– plugin activate करने पर इसे आपको अपने हिसाब से सेट कर लेना है। सेट करने के बाद आपके मोबाइल साइट का url नीचे दी गई इमेज जैसे दिखेगा।

Amp-plugin-install-kaise-kare

अपनी वेबसाइट में amp इनस्टॉल करने के बाद दोबारा google speed test में जाके साइट की स्पीड चेक करे। यहाँ आप देखेंगे की स्पीड बहुत जयादा improvement आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब मोबाइल version में आपकी साइट से वो सही गैरजरूरी scripts और codes लोड नहीं होते जो साइट को स्लो करते है।

निष्कर्ष:

उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप amp के फायदे और नुकसान के बारे मे जान चुके है अब आप आसानी से अपनी साइट मे Amp इनस्टॉल करके स्पीड बढ़ा पाएंगे। क्योंकि ये ranking के लिए जरुरी पॉइंट है इसलिए आपको इस पर ध्यान देना चाहिए।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे या ईमेल करे।

Share on:

INTERNETINHINDI एक Technical Blog है। यहाँ आपको मिलेगी इंटनेट से जुडी जानकारी हिंदी मे जैसे कैसे करे मेथड्स, जिओ फ़ोन हेल्प,तकनिकी जानकारी आदि.internetinhindi.in

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.