SBI Yono app Se Loan Kaise le – Just 4 Clicks

Sbi Just 4 Click Me Loan Kaise le -YONO SBI

यदि इस लॉकडाउन मे आपकी आर्थिक स्थिति पैसे के कारण ख़राब है और आप छोटे – मोटे बिज़नेस करते है तो आप पैसे की जरुरत लोन के जरिये पूरा कर सकते है लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है यदि आप Sbi के ग्राहक है तो आप Sbi से लोन ले सकते है

ये सुविधा SBI ने छोटे बिज़नेस से आर्थिक तंगी से निपटने के लिए बहाल किया है आपको बता दे की इस लोन मे ऐसे कर्ज पर छह महीने तक कोई किस्‍त नहीं देनी होगी. इसके अगले छह महीनों से 7.25 फीसदी की रियायती दर से कर्ज चुकाना होगा. वहीं पर्सनल लोन और अन्य तरह के रिटेल लोन देने के लिए नियमों में ढील दी गई है. एसबीआई के ग्राहक सिर्फ 4 क्लिक में प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन पा सकते हैं.

recommended : bank of baroda balance check enquiry by missed call

हालांकि इससे पहले आपको ये चेक करना अनिवार्य है की आप लोन पाने योग्य है या नहीं अगर आप लोन पाने योग्य है तो आप 4 क्लिक मे अपने बैंक मे लोन की राशि प्राप्त कर सकते है इस लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम ली जाएगी.

आप SBI का ट्वीट भी देख सकते है जिसमे खुद Sbi ने या बताया है

Loan Eligibility kaise Check kare

  1. सबसे पहले बैंक मे रेजिस्टर्ड नंबर से इस आपको कुछ इस तरह मैसेज करना होगा “PAPL<अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक>” लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है
  2. आपको तुरंत बता दिया जायेगा की आप लोन के योग्य है या नहीं अगर है तो फिर नीचे बताए गए तरीका को फॉलो करें

Step.1 SBI YONO ऐप इनस्टॉल करें अगर पहले से है तो उसे open करें

Step 2. ऐप में Avail Now पर क्लिक करें.

Step 3. इसके बाद टेन्योर और अमाउंट सेलेक्ट करें

Step 4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी एंटर करने के बाद अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ब्याज दर समेत अन्य जरूरी शर्तों को देख ले इससे बाद मे कोई परेशानी नहीं होंगी आप एसबीआई की वेबसाइट पर विजिट कर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं.

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट loan kaise ले पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ताकी और लोग भी इस SBI के इस ऑफर का लाभ उठा सके

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More