Sitemap Create GSC Submission Ultimate guide in hindi

ब्लॉग नया हो या पुराना उसपर उपलब्ध पोस्ट को गूगल मे लाने के लिए Google Search Console मे Sitemap add करना जरुरी है लेकिन उससे पहले थोड़ा जान लेते है की Sitemap है क्या ? और इसे कैसे और कब Google Search Console मे ऐड करना चाहिए

ये पोस्ट लिखने का सबसे बड़ा कारण है गूगल का लेटेस्ट GSC का अपडेट जिसमे कई सारे old features को Upgrade किया गया उसमे कुछ नया जोड़ा गया जिससे नए ब्लॉगर को समझ ही नहीं आ रहा की साइटमैप सबमिट कैसे किया जाए हालांकि इसके बारे मे गूगल पर हज़ारो पोस्ट उपलब्ध है लेकिन वो सभी पुराने है और उसे ब्लॉगर द्वारा अपडेट नहीं किया गया है और इस कारण से नए ब्लॉगर के लिए वह पोस्ट उपयोगी नहीं रह गया है

यदि आपको भी पुराने पोस्ट से मदद नहीं मिला तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़े इसमें sitemap के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है

Sitemap क्या है ?

आसान शब्दों मे कहे तो Google Search Console goverment database है और वेबसाइट हमारा घर है और हमारे घर को बाहरी लोगो की नजर मे लाने के लिए एक Source चाहिए घर का source जो होता है वो एड्रेस होता है उसी एड्रेस की वजह से गवर्नमेंट database मे हमारा पता रहता है जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनके कर्मचारी हमसे हमारे घर पर संपर्क कर सकते है

ठीक उसी तरह वेबसाइट को लोगो की नजर मे लाने के लिए साइटमैप है जो की वेबसाइट पर उपलब्ध सभी पोस्ट का एक Source है और इसी source के जरिए Google bot ( सरकारी कर्मचारी मान सकते है ) हमारे वेबसाइट के पोस्ट को पढता है और फिर उसे इंडेक्स करता है हालांकि यहाँ आपको एक लिंक बनाना पड़ता है जिसे साइटमैप कहा जाता है इसे हम खुद से भी Create कर सकते है online generator tool का भी इस्तेमाल कर सकते है यही सभी जानकारी दी गयी है कंटिन्यू पढ़ते रहिए पोस्ट के अंत तक..

Sitemap कब सबमिट करना चाहिए ?

बहुत से लोगो का ये सवाल भी होता है की मैंने ब्लॉग बना लिया क्या अभी साइटमैप सबमिट करू या फिर कुछ पोस्ट लिखने के बाद ? इसका जवाब है की आप वेबसाइट बना लिए ठीक उसके बाद ही साइटमैप सबमिट करें पोस्ट है या नही इससे कोई मतलब नहीं बाद मे आप पोस्ट तो करेंगे ही, तो ब्लॉग बनाने के तुरंत बाद साइटमैप सबमिट कर देना चाहिए

साइटमैप कहाँ सबमिट किया जाता है ?

साइटमैप वैसे Search engine मे सबमिट किया जाता है जहाँ आपको अपनी वेबसाइट रैंक करानी है जैसे की Google Search Console, Bing Search Console, Yandex Search console आदि

Sitemap कैसे बनाए ?

किसी भी सर्च इंजन मे साइटमैप सबमिट करने के लिए साइटमैप बनाना जरुरी है जैसा की मैंने ऊपर बताया की Sitemap generate करने के लिए Online sitemap generator tool का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा खुद से भी बना सकते है मैंने यहाँ दोनों तरीका बताया है वही यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर बना है तो इसके लिए तीसरा तरीका है यानी की प्लगइन का इस्तेमाल करके साइटमैप generate करना वो तरीका भी बता रहा हूँ

Sitemap Self Generated – Self generated मतलब की खुद से लिखा हुआ साइटमैप जैसे की मै बता चूका हूँ की साइटमैप एक लिंक होता है और लिंक को खुद से create किया जा सकता है और ये बहुत ही आसान है इसे कोई भी कर सकता है नीचे देखिये जैसे लिखा हुआ है ठीक same आपको लिखना है यदि लिखना नहीं चाहते तो इसे कॉपी कर ले Sitemap generate हो गया

post/sitemap.xml

Use Online Sitemap generator Tool – इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऑनलाइन साइटमैप generator tool है जिसमे विजिट करके साइटमैप generate किया जा सकता है यहाँ आपको फ्री साइटमैप generator tool का इस्तेमाल करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है

  1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाना है और वहां अपने वेबसाइट का लिंक डालना है ( https या Http के साथ )
  2. उसके बाद generate पर क्लिक करना है बस आपका साइटमैप generate हो गया आपको sitemap copy कर लेना है और इसे Gsc मे सबमिट कर देना है Sitemap Search console मे सबमिट कैसे करें इसकी जानकारी नीचे बताया गया है उसे पढ़े..

• Install Seo Plugin Like Yoast Seo or Rankmath – वही यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस है और आप Rankmath seo plugin use कर रहे है तो आपको सिर्फ sitemap copy करना है वहाँ आटोमेटिक generate हो चूका होता है

  1. वर्डप्रेस मे लॉगिन करें फिर Menu मे देखे Rankmath का ऑप्शन दिख जायेगा उसपर क्लिक करें फिर साइटमैप का ऑप्शन दिख जायेगा उसपर क्लिक करें

Rankmath > Sitemap

  1. यहाँ आपको single url मे sitemap दिखेगा कुछ इस तरह का ( https://abc.com/index/sitemap.xml ) या तो आप इसे कॉपी कर ले या फिर इसपर क्लिक करें
  2. Sitemap link पर क्लिक करते ही new window open होगा वहां 3 sitemap link दिखेगा एक page का दूसरा पोस्ट का और तीसरा default sitemap जो पुरे साइट का होगा आपको जो सबमिट करना है उसका सिर्फ कुछ भाग ( post/sitemap.xml, page/sitemap.xml ) कॉपी कर ले

आपका साइटमैप पूरी तरह से तैयार है अभी इसे Google Search Console मे सबमिट करना है तो आपको जो भी ऐड करना है उसे कॉपी कर ले

  1. Google Search Console मे जाए वहा डैशबोर्ड मे बहुत से फीचर्स है वही Sitemap भी दिख जायेगा उस पर क्लिक करें

Search Console dashboard > Sitemap

  1. साइटमैप पर क्लिक करे उसके बाद आपके वेबसाइट का यूआरएल दिखेगा और उसके आगे Enter Sitemap Url दिखेगा वहां post/sitemap.xml डाल दे और सबमिट पर क्लिक करें
  2. जितने भी साइटमैप सबमिट करना है इसी तरह सबमिट कर सकते है
  3. अभी आपने जो साइटमैप किया है वो pending मे होगा तो वहां पर आपको Couldn’t fetch साइटमैप लिखा हुआ दिखाई देगा घबराये नहीं गूगल साइटमैप को वेरीफाई करेगा उसके बाद Successfully ऐड हो जायेगा इस प्रक्रिया मे 12- 48 घंटे लग सकते है
Sitemap-submission-guide

इसके अलावा आप यदि चाहते है की साइटमैप सबमिट करें और अभी ही Successfully add हो जाए तो इसके लिए atom sitemap add करना होगा जो नीचे दिया गया है नीचे दिए गए Sitemap को कॉपी करें

Atom Sitemap Submission in hindi

साइटमैप कॉपी कर लेने के बाद Gsc > Sitemap मे जाए Site url के बाद Enter sitemap Url की जगह कॉपी किए गए साइटमैप को peste करके सबमिट कर ये तुरंत successfully add हो गया और green text मे Success लिखा मैसेज भी show होगा

atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

उम्मीद है की साइटमैप से रिलेटेड सभी तरह के प्रश्न का उत्तर यहाँ मिल गया होगा, यदि आपको लगता हैँ की अभी भी कोई ऐसा सवाल जो साइटमैप से रिलेटेड है और उसके बारे मे यहाँ नहीं बताया गया है तो वह सवाल कमेंट के जरिए आप हमसे पूछ सकते है

उम्मीद है आपके हमारा ये पोस्ट Sitemap Create, Generate Submission Ultimate Guide पसंद आया आपको लगे को वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.