Quora से वेबसाइट ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाए

Quora क्या है? क्वोरा वेबसाइट कब लंच किया गया क्वोरा वेबसाइट के फाउंडर कौन hai Quora सवाल जवाब वेबसाइट ज्वाइन करके ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?

ज़ब भी ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने की बात आती है तो सभी का एक ही जवाब होता है  सोशल मीडिया, Facebook, Twitter, whatsapp और हो भी क्यों न आज के टाइम मे लोग सोते जागते इसका यूज़ करते है हम यहां पर एक ऐसे ही प्लेटफार्म का बात कर रहे है जिसका इस्तेमाल दिनों – दिन बढ़ता जा रहा है ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं है ये है सवाल जवाब प्लेटफॉर्म जैसे की याहू है

Quora-traffic-divert-own-website
Blogging मे सफल होने का सबसे बड़ा एजेंडा ट्रैफिक होता है बिना ट्रैफिक ब्लॉग वेबसाइट को सफल बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ट्रैफिक इनक्रीस करने के लिए हम सोशल मीडिया का सहारा लेते है जितना ट्रैफिक आपको सोशल मीडिया से मिलता है उतना ही ट्रैफिक आपको Quora से भी मिलता है
आपने देखा होगा गूगल मे कोई long कीवर्ड आप सर्च करते है तो quora का का ऑप्शन आता है  मुझे भी quora के बारे मे मालूम नहीं था लेकिन मै कुछ नया सीखने के लिए हमेशा गूगल पर सर्च करता रहता था ऐसे ही एक दिन मैंने कोई long कीवर्ड सर्च किया तो कई सारे ऑप्शन थे जिसमे सभी ऑप्शन quora के ही थे मैंने विजिट किया तो मेरे सवालों का जवाब 100% करेक्ट मिला ऐसे मे मै इस साइट के बारे और जानकारी पता किया उसके बाद मैंने quora पर अकाउंट बनाया and अपना पूरा प्रोफाइल अपडेट किया Quora पर आप किस तरह के जावब देखना चाहते है ये सब सलेक्ट किया उसके बाद मेरे सामने बहुत से सवाल जवाब थे जिनमे से कुछ का जवाब मैंने दिया भी और कुछ जवाब मैंने पढ़ा भी मुझे ये बहुत ही उपयोगी लगा तबसे मै भी quora का का एक रेगुलर विजिटर बन गया मै डेली 30 मिनिट quora पर बिताता हूं जिसमे कुछ सवाल के जवाब देता हूं और कुछ जवाब मै  पढता भी हूं
जैसा की मैंने कहाँ की quora एक सवाल जवाब वेबसाइट है जहाँ पर आप अच्छी अच्छी ज्ञान भी पा सकते है और अगर आप भी किसी टॉपिक से रिलेटेड एक्सपर्ट है तो अपना ज्ञान बाट भी सकते है मैंने quora ज्वाइन किया तबसे मेरे ब्लॉग की ट्रैफिक पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ा है

Quora क्या है?

Quora सवाल जवाब साइट है जो की 17 लैंग्वेज मे उपलब्ध है  नीचे देख सकते है
English
French
German
Bengali
Hindi
Indonesian
Italian
Japanese
Portuguese
Spanish
Norwegian
Finnish
Marathi
Dutch
Tamil
Swedish
Danish[1]

◾️ Hindi blog pr traffic kaise badhaye 

Quora की खोज 2009 मे किया गया जो की California U.S मे है इसका Served एरिया पूरा वर्ल्ड है जिसके फाउंडर Adam D’Angelo Charlie Cheever है इसका alexa रैंक 2018 मे 93 था quora वेबसाइट को 2010 मे लंच किया गया quora का रेजिस्टर्ड मेंबर सितम्बर 2018 मे 326 था ऐसे उपयोगी साइट को यूज़ करना कितना सही है अब ये बताने की जरुरत नहीं है चलिए अब जानते है क्वोरा से ट्रैफिक इनक्रीस करने के बारे मे
क्वोरा साइट से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
Join Quora
 Tips.1सबसे पहले आपको क्वोरा पर प्रोफाइल बनाना पड़ेगा प्रोफाइल बनाने के लिए आप क्वोरा app का यूज़ करें या फिर डायरेक्ट क्वोरा वेबसाइट पे जाकर एकाउंट बनाएया फिर फेसबुक से से SignUp करें google Plus से SignUp मत करें क्योंकि ये प्लेटफार्म बंद होने वाला है

Update quora profile
 Tips.2SignUp हो जाने के बाद प्रोफाइल को अपडेट करें जिसमे अपना mobile Number, etc.. अपडेट करे आप किस टॉपिक से रिलेटेड आंसर देना देखना चाहते है वो टॉपिक सलेक्ट करें  Blogging,adsense, Make money, business, Share Market all टॉपिक यहाँ पर उपलब्ध है जिसमे आप इंट्रेस्टेड हो वो सलेक्ट कर ले

Question & Answer

 Tips.3 SignUp, profile Update करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करना है इसके लिए आप Quora पे सवालों का जवाब दे ज़ब आप quora पॉपुलर होने लगेंगे तो अपने जवाब मे ब्लॉग का Url डाले जरुरी हो तब एक और बात प्रोफाइल मे भी अपने ब्लॉग सबमिट करें आप देख सकते है मेरा quora प्रोफाइल  उसमे मेरे ब्लॉग का Url Add है
Quora-se-traffic-kaise-badhaye

लोगो के सवालों का जवाब देने से पहले उस सवाल पर अच्छा से रिसर्च करें क्योंकि आप जिस सवाल का जवाब दे रहे है वो quora के feed मे दिखाई जाती है जिस सवाल का जवाब आपको पता ना हो उसे ‘pass’ कर दे यानी की quora का इस्तेमाल करने के लिए कुछ सावधानी बरतनी चाहिए

Don’t Self Promotion

 Tips.4 जैसा की मैंने बताया की सवाल मे आप अपने साइट का लिंक डाल सकते है लेकिन स्टार्टिंग मे ऐसा न करें ज़ब लोगो को आपका जवाब पसंद आने लगेगा तो वे आपसे अपने सवाल पूछने लगेंगे मतलब की रिक्वेस्ट आने लगेंगे तब अपने जवाब मे लिंक add करें Other सोशल साइट्स की तरह यहाँ पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने की कोशिश ना करें यहाँ पर आपको जवाब जितना लोगो को पसंद आएगा आपकी popularity बढ़ती जाएगी और आपके followers बढ़ते जायेंगे Quora पर पॉपुलर हो रहे है इसका पता आपको आंसर view देख कर पता चल जाता है every week मंथ आपके जवाब कितने लोगो तक पंहुचा ये नोटिफिकेशन quora सेंड करता है

◾️ 10 टिप्स Organic traffic kaise increase kare 

Quora best way है ट्रैफिक इनक्रीस करने का अगर सिंपल शब्द मे कहे तो quora join करके वहाँ पर दिए गए सवाल का जवाब देते रहे  आपके ब्लॉग पे quora से ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाएगा  99% Sure की आप एक बार quora को विजिट करके देखिये आपको इसका आदत लग जाएगा
एक और बात Quora से जो ट्रैफिक आपके ब्लॉग पे आएगा उसका रिजल्ट Google anyalytics Show नहीं करता है
Quora most पॉपुलर marketing place है जहाँ से अपने ब्लॉग का मार्केटिंग करके ट्रैफिक इनक्रीस कर सकते है और अपने साइट को पॉपुलर बना सकते है साथ ही earning भी बढ़ेगी मै quora यूज़ करता हूं इसका फायदा मुझे मिल भी रहा है इसलिए आप लोगो के साथ ये आर्टिकल के रूप मे शेयर किया है
उम्मीद करता हूं की ये आर्टिकल आपको पसंद आया पसंद आए तो सोशल मीडिया मे शेयर जरूर करें जो लोग quora पर पहले से एक्टिव है वे जरूर बताए की quora उन्हें कैसा लगता है

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

4 thoughts on “Quora से वेबसाइट ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाए”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.