Seo Kya hai Seo improve Karke Traffic increase kaise kare
Seo Kya hai
( Search Engine optimization ) किसी भी वेबसाइट के लिए क्यों इम्पोर्टेन्ट है Seo के बिना किसी भी वेबसाइट को रैंक करा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है Seo Optimization करके ही अपने वेबसाइट को रैंक करा सकते है Seo मे बहुत से एक्टिविटीज होती है जिसे अप्लाई करके अपने वेबसाइट को गूगल मे रैंक करा सकते है जिससे वेबसाइट का ट्रैफिक इनक्रीस होगा
Seo Kyo Jaruri hai?
आज के समय मे छोटा से छोटा बिज़नेस भी हो उसका खुद का प्रोडक्ट या बिज़नेस का प्रमोशन के लिए एक वेबसाइट होना जरुरी है इसके अलावा वेबसाइट होना ही जरुरी नहीं बल्कि उस वेबसाइट पर ट्रैफिक होना भी जरुरी है ट्रैफिक तभी आएगी ज़ब वेबसाइट Google Search engine मे रैंक करेगा वेबसाइट सर्च engine मे ज़ब रैंक करेगा तो उसपर विजिटर भी बढ़ेंगे जिससे आपका बिज़नेस भी बढेगा इसलिए गूगल मे वेबसाइट लाने के लिए हमें Seo की जरुरत पडती है
process Of Seo – Seo Ke 2 पार्ट होते है
1. On page Seo
2. Of page Seo
2. Of page Seo
अब जानते है इन दोनों पार्ट के बारे मे deatils से हिन्दी मे
1. On Page Seo
On page Seo के बारे मे बात करें तो उसके बारे मे जितना लिखो कम है यहाँ पर मै शार्ट लेकिन आसानी से समझ सके ऐसा लिख रहे है On page का अर्थ है अपने वेबसाइट को गूगल के रूल्स के अकॉर्डिंग बनाना. On page Seo मे हम अपने वेबसाइट को एडिट करके ऐसा बनाते है की गूगल हमारे वेबसाइट को आसानी से समझ सके ऐसे वेबसाइट पर यूजर भी अट्रैक्ट होते है चलिए जानते है की ON Page Seo के अंदर क्या क्या आता है
On page Seo ke ander kya – kya aata hai? Step by Step कम्पलीट जानकारी हिन्दी मे
1. Website Speed : वेबसाइट की स्पीड 1 -5 सेकंड हो तो better ( फ़ास्ट ) है अगर 5 – 10 सेकंड है तो वेबसाइट की स्पीड एवरेज है इसे इम्प्रूव करने की जरुरत है अगर आपके वेबसाइट की स्पीड 10 सेकंड है तो उसे तुरंत फिक्स करने की जरुरत है
Website Slow kyo hoti hai : ज़ब हम अपने वेबसाइट मे बहुत – सी बड़ी – बड़ी हैवी इमेज और javascript कोड ऐड कर देते है जिसके कारण वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है क्योंकि इमेज और javascript कोड को लोड होने मे बहुत टाइम लगता है इसलिए कोशिश करें की इमेज का साइज कम हो इमेज Compress करे जिससे इमेज का साइज कम हो जाएगा और कम से कम javascript कोड ऐड करने का
2. Title Tag : किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए उसमे टाइटल की अहम् भूमिका होती है आपके वेबसाइट का टाइटल जितना ज्यादा ऑप्टिमाईज होगा उतना ही बेनिफिट मिलेगा
Accha title kaise Banaye : Meta Title की lenth 70 Characters से ज्यादा नहीं होनी चाहिए कोशिश करें की Title मे आपका main कीवर्ड एक बार जरूर आए ध्यान देने की बात ये है की आपके Title मे बार – बार Same कीवर्ड Repeat ना हो क्योंकि गूगल इसे Spam मानता है
3. Meta Description : Meta Description का Use करके हम गूगल को बताते है की हम अपनी वेबसाइट पर क्या – क्या शेयर करते है यानी की हमारी वेबसाइट किसी Subject पर है examlpe : Technology, Cooking, Health etc..
Good description kaise banaye : Meta Description की lenth 160 Characters से ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा गूगल Read नहीं करता Description मे आप ज्यादा से ज्यादा synonyms words का Use करें और कोशिश करें की एक बार main कीवर्ड description मे जरूर आ जाए
4. Keyword density भी On page Seo का बड़ा factor है keyword density का मतलब है की keyword Content मे कितनी बार repeat हुआ है Keyword Density 5% होनी चाहिए इससे ज्यादा हुआ तो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं है
5. Hidden Content : आपके वेबसाइट मे कोई भी hidden कंटेंट नहीं होना चाहिए कई बार – लोग अच्छी रैंक के लिए कंटेंट पेज पर डाल देते है लेकिन उसे hide कर देते है जिससे की ज़ब कोई यूजर Site पर पढ़ने आता है तो hide वाला कंटेंट नहीं देख पाता गूगल ऐसे hidden कंटेंट से नफरत करता है
6. Image Alt tag : बहुत सारे लोग इस बात को नहीं जानते की गूगल image को read नहीं कर पाता गूगल image मे लगे Alt tag से ये पता करता है की ये image किसकी है for example : अगर आपने NarendrA modi की फोटो अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है लेकिन alt tag नहीं डाला तो गूगल को ये पता नहीं चलेगा की ये image किसकी है लेकिन आपने alt tag मे Narendra Modi Words डाल दिया तो गूगल समझ जाएगा की ये image Narendra modi की है
7. Url Structure : आपके पोस्ट के Url का लिंक आपके पोस्ट को रैंक कराने मे मदद करती है पोस्ट का Url ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ कर गूगल को मालूम हो जाये की यह पोस्ट किसी टॉपिक से रिलेटेड है
Example : http://www.successbranch.com/?id=12.html – ये Worng Url Structure है
http://www.successbranch.com/what-is-blog.html – ये Right Url Structure है
http://www.successbranch.com/what-is-blog.html – ये Right Url Structure है
8. Internal Link : अपने new पोस्ट मे कुछ पुराने पोस्ट का लिंक भी ऐड करें लेकिन एक बात का ध्यान रखें की किसी भी पोस्ट मे 4-6 पोस्ट का लिंक ऐड करें ज्यादा लिंक ऐड करने से रीडर्स कंफ्यूज हो जाते है
9.Enable Gzip Compression : Gzip Compression यूज़ करने से वेबसाइट थोड़ी light weight हो जाती है Gzip मे आपके वेबसाइट के Html,Css,Javascript कोड को Compress किया जाता है जिससे Site फ़ास्ट हो जाती है यानी की Site का loading टाइम कम हो जाता है
10. Bold Important Keyword : आप जिस कीवर्ड से अपने पोस्ट को रैंक कराना चाहते है उस कीवर्ड को ‘bold tag’ मे रखें कीवर्ड bold रखने से गूगल समझ जाता है की पोस्ट का focus किस कीवर्ड पर है
11. Website Structure : अपने वेबसाइट को user friendy बनाये बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग मे बहुत ही छोटा फॉण्ट यूज़ करते है छोटा फॉण्ट मोबाइल मे सही से नहीं दिखता इसलिए अपने ब्लॉग का फॉण्ट 15px रखें इसके अलावा heading tag attractive हो जिससे रीडर्स को पढ़ने मे मज़ा आए
12. Responsive Website : Responsive वेबसाइट का मतलब है की आपका वेबसाइट Mobile या desktop किसी मे भी खुलते ही width और hight device के according fix कर ले सीधे शब्दो मे कहे तो Responsive वेबसाइट पर मोबाइल user और desktop यूजर दोनों मे से किसी को भी आपके कंटेंट पढ़ने मे प्रॉब्लम ना हो वेबसाइट Responsive है या नहीं ये check करने के लिए कई tool उपलब्ध है उसे उसे करे
13. Heading tag : Html मे कुछ heading tags होते है, H1, H2, H3, H4, H5, H6 इन heading tags को Use करते समय ध्यान देना चाहिए की इनको Use करने का एक Sequence होता है
Heading tag Kaise Use kare: सबसे पहले H1 फिर H2 use करना चाहिए कुछ लोग पहले H2 use करते है फिर H1 ये तरीका बिल्कुल गलत है और Seo के लिए अच्छा नहीं है
14. Post Lenth : जितना ज्यादा Long आर्टिकल लिखेंगे वो उतना ही जल्दी रैंक करेगा पोस्ट के lenth बढ़ाने का मतलब ये नहीं की आप कुछ भी लिखते रहे पोस्ट मे ऐसा इनफार्मेशन होना चाहिए जो रीडर्स पढ़े तो उन्हें लगे की उन्हें कुछ काम की जानकारी पढ़ने को मिली है कोशिश करें की आपकी पोस्ट कम – से – कम 1000 words का हो
15. SiteMap : Sitemap एक तरह का नक्सा होता है जिसे पढ़कर गूगल को आपके वेबसाइट की सारी पोस्ट का Structure पता चल सके ज़ब गूगल किसी वेबसाइट को read करता है तो सबसे पहले गूगल का Crawler sitemap.Xml file को find करता है अगर ये file Crawler को मिल जाए तो आसानी से वो पूरी वेबसाइट को crawler कर लेता है Otherwise Crawler को वेबसाइट के सारे pages मे पहुंचने मे बहुत ही प्रॉब्लम होती है इसलिए अपने वेबसाइट मे SiteMap जरूर लगाए
ये था On Page Seo जो ऊपर आपने पढ़ा अब पढ़े of page Seo के बारे मे
2. Off page Seo
OFF PAGE SEO : Off टॉपिक पर आ ही गए है तो तो बात कर लेते है Backlink के बारे मे
Backlink सभी ब्लॉग वेबसाइट के लिए जरुरी होते है backlink एक तरह Se वेबसाइट को सपोर्ट देते है जितने ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक होंगे गूगल की नजर मे आपके ब्लॉग का रेपुटेशन बढ़ेगी पहले हमने जाना ON PAGE SEO KE ANDER KYA KYA AATA HAI
Backlink सभी ब्लॉग वेबसाइट के लिए जरुरी होते है backlink एक तरह Se वेबसाइट को सपोर्ट देते है जितने ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक होंगे गूगल की नजर मे आपके ब्लॉग का रेपुटेशन बढ़ेगी पहले हमने जाना ON PAGE SEO KE ANDER KYA KYA AATA HAI
अब हम जानेंगे off page Seo ke ander kya kya aata hai?
Off Page Seo
Off Page Seo
1. Search Engine Submission : सबसे पहले अपने वेबसाइट को Google, Yahoo, MSN, Altavista, Alltheweb, Lycos, Excite,Etc..जैसी फ्री Site मे सबमिट करें इसके अलावा yendex and और भी बहुत सारे साइट है जिसमे अपने ब्लॉग को सबमिट करें
2. Use Keyword in Post : कोशिश करें की अपने अपने कीवर्ड से ही पोस्ट लिखने की शुरुआत करें कंटेंट के स्टार्टिंग मे कीवर्ड Use करने से fast रैंक होती है पोस्ट के अलावा कीवर्ड को Heading Tag मे भी Use करें
3. BookMarking Sites : Bookmarking website की caching frequency other वेबसाइट से ज्यादा होती है आप अपने वेबसाइट को Reddit.com, digg.com,Newsvine.Com जैसे bookmarking Sites पर अपने ब्लॉग को सबमिट करें इंटरनेट पर bookmarking Sites हज़ारो मे है लेकिन एक बात याद की एक दिन मे 20 Sites पर ही अपना ब्लॉग वेबसाइट सबमिट करें एक दिन मे ज्यादा bookmarking आपके वेबसाइट के लिए harmful हो सकता है
4. Directory Submission : Dmoz, viaSearch जैसे पॉपुलर and best directory Sites पर अपने वेबसाइट का लिंक सबमिट करें ये submission वेबसाइट High Quality Backlink provide करती है जो वेबसाइट की ranking के लिए इम्पोर्टेन्ट है
5. Facebook page : Facebook आज के टाइम का सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्क है कहाँ करोड़ो लोग एक दूसरे से जुड़े रहते है आपके साइट का प्रमोशन के लिए facebook सबसे अच्छा जरिया है सबसे पहले फेसबुक पर एक page बनाए और कुछ अच्छी इमेज अपने पेज पर डाले जरुरी नहीं की पेज पर ब्लॉग से रिलेटेड पोस्ट ही किया जाए इसपर आप Quotes, या Joke का फोटो भी upload करते रहे जिससे पेज Update और active रहेगा
6. Facebook group : वेबसाइट प्रमोशन के लिए ये भी अच्छा विकल्प है क्योंकि facebook page मे हमें money इन्वेस्ट करना होता है लेकिन facebook group मे ऐसा नहीं होता इसलिए facebook group Create करें और उसमे मेंबर ऐड करते रहे अपने वेबसाइट का लिंक उसमे ऐड करते रहे
7. Use Twitter and hashtag : ट्विटर भी आज के टाइम मे लोगो का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है ट्विटर पर अपने followers Increase करें और हमेशा hashtag के साथ ट्वीट करते रहे hashtag से गूगल रैंकिंग मे तो कोई फायदा नहीं होता but ट्रैफिक बढ़ाने का अच्छा तरीका है
8. Classified Submission : olx और quikr ये बेस्ट Classified Sites है Classified साइट्स मे हम अपने वेबसाइट का फ्री मे एडवरटाइजिंग कर सकते है इन वेबसाइट के जरिए आप अपने साइट को प्रमोशन कर सकते है
9. Participate in Question & Answers : Quora और yahoo आज के टाइम के सबसे पॉपुलर question answer साइट्स है इसके अलावा और भी कई सारे Question Answer साइट है जिसे जरूर join करें और उसमे लोगो के सवाल का जवाब दे आप उनसे सवाल भी पूछ सकते है अपने जवाब मे साइट का लिंक भी ऐड कर सकते है
10. Slide Share : गूगल मे कुछ स्लाइड शेयर वेबसाइट सर्च कीजिये जैसे की slideshare.com., speakerdeck.com slide Share Use करने के ये फायदे है की ये तेज़ी से गूगल मे रैंक करती है जिससे हमारे वेबसाइट को referal ट्रैफिक मिलती है और साथ ही एक बैकलिंक भी मिल जाता है
11. Blog Commenting : जो ब्लॉग ब्लॉग पॉपुलर है उसपे कमेंट करें कमेंट मे अपने ब्लॉग का Url जरूर ऐड करें इससे refferal ट्रैफिक मिलेगा साथ ही high quality dofollow backlink भी मिलेगा
12. Pinterest Photo Sharing : आज के टाइम मे pintrest भी काफ़ी trends मे चल रहा है photoshop Use करके कुछ अच्छा इमेज बनाए फिर उस इमेज को Pinterest पर अपलोड कर दे साथ ही अपने साइट का link भी डाले जिससे ज़ब कोई यूजर इमेज पर क्लिक करें तो वो आपके वेबसाइट पर आ जाए यानी की pinterest ट्रैफिक Generate करने के लिए अच्छा Source हो सकता है इसके अलावा flicker पर भी इमेज अपलोड करे और उसमे ब्लॉग का लिंक ऐड करे
13. Guest Post : जो ब्लॉग वेबसाइट आज के टाइम मे पॉपुलर हो चुके है ऐसे ब्लॉग पर Guest पोस्ट करें जिससे लोग आपको जानेंगे साथ ट्रैफिक भी increase होगा इसके इसके अलावा Dofollow backlink भी मिलेगा यानी की एक तीर से 3 निशाना Guest post लगभग सभी सभी ब्लॉगर accpect करते है आज के टाइम मे कुछ पॉपुलर हिन्दी ब्लॉग है जो हर इंटरनेट यूजर के जवान पर है इसके बारे मे हम अगले पोस्ट मे बात करेंगे
Friends ये कुछ Seo टिप्स है जिसे अगर आप फॉलो करते है तो i am Sure की आपका ब्लॉग फर्स्ट पेज रैंक करेगा पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर बताए and इसे सोशल मीडिया मे जरूर Share करें Search Engine Optimization से रिलेटेड किसी भी प्रकार के प्रॉब्लम हो तो या किसी प्रकार के जानकारी आप हमसे साझा करना करना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है