Hindi blog per Traffic kaise badhaye, website ki traffic kaise badhaye
Hindi blog पर High traffic लाना बहुत मुश्किल है इसका main रीजन है Language हिन्दी language सिर्फ india मे ही available है Hindi ब्लॉग most का टारगेट india होता है और हिन्दी ब्लॉग पर 75% traffic India Se आता है ऐसे मे अब सवाल उठता है की हिन्दी ब्लॉग पर high traffic kaise लाया जाए आज के इस आर्टिकल मे इसी का जवाब दे रहे है लेकिन एक इम्पोर्टेन्ट बात आप हिन्दी मे blogging कर रहे है तो सबसे पहले आप blogging को समझे फिर Blogging Start करें तब आप Hindi Blog पर आसानी Se traffic ला सकते है
सभी ब्लॉगर चाहते है की उनका hindi ब्लॉग india का best Hindi blog बने ऐसे मे उन्हें hindi blog को पॉपुलर बनाने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट things Traffic चाहिए जैसा की मैं पहले ही ऊपर बता चूका हूं की हिन्दी लैंग्वेज केवल india मे ही available है आज के टाइम मे daily new हिन्दी blog बनाया जा रहा है जिसके कारण Comptation बढ़ता जा रहा है फिर भी कुछ unique टिप्स को follow करके आप अपने हिन्दी ब्लॉग पर high traffic increase कर सकते है
Hindi blogging me Safal होने के लिए सबसे पहला कदम है hard work इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर high traffic increase करने के लिए Hard work करना होगा तभी आप सफल हो पायेंगे क्योंकि बिना मेहनत किए सफलता पाना स्वप्न देखने जैसा है जैसे अंधेरा मे तीर चलाना जिसका निशाना हमेशा ही चूक जाता है मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को read करने के बाद आप अपने ब्लॉग की traffic increase कर पायेंगे
Hindi blog pr high Traffic kaise Increase kare 10 – tips
ज़ब मैंने blogging Start किया तो मैंने pro blogger Se इसके बारे मे पूछा था और कई सारे पोस्ट भी read किया जिसमे उन्होंने बताया की अगर आप नए है तो आप blogger.com जो की free है उसपर आप अपना blog बनाए blogger पर free blog बनाने के क्या नुकसान है और क्या फायदा ये भी उन्होंने बताया मैंने उन्हें ये पूछा था की Blogging के लिए best platform कौन -सा है तो उन्होंने WordPress के बारे मे बताया और साथ ही उन्होंने ये भी बताया की blogger पर भी blog Create किया जा सकता है और free मे जबकि wordpress मे आपको money invest करना होगा
और हां अगर आप नए है और आपके पास Money नहीं है तो आप blogger.com पर ही ब्लॉग बनाए इसलिए मैंने ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाया लेकिन जल्द ही मै WordPress पर अपने ब्लॉग को transfer करने वाला हूं जबसे Blogging शुरू किया है तबसे आज तक Blogging Platform कौन कौन सा better है इस सवाल का जवाब सिर्फ – व – सिर्फ WordPress मिला है
WordPress इसलिए better है क्योंकि इसका सबसे इम्पोर्टेन्ट things है इसमें हम अनुसार इसे handle कर सकते है इसके अनलिमिटेड features है wordpress को हम जैसे चाहे Customize कर सकते है वही ब्लॉगर की बात करें तो blogger पर बने ब्लॉग को google खुद handle करता है और उसके features भी limit होते है इसलिए Blogging शुरू करते टाइम Best platform Slect करने का क्वेश्चन हो तो WordPress ही उस क्वेश्चन का आंसर है इसलिए हमेशा wordpress platform Choose kare
? Organic traffic kaise badhaye
हां अगर आप Blogging क्षेत्र मे बिलकुल नए है तो आप blogger पर ही ब्लॉग बनाए Blogging को अच्छे Se समझ ले फिर अपना ब्लॉग wordpress पर transfer कर ले
Best platform : WordPress
Hindi blog पर पोस्ट hindi मे लिखने मे सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है hindi लिखना hindi कैसे लिखें इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी tool उपलब्ध है जिनसे hindi typing की जाती है but उनमे कुछ problem होती है जैसे की उस tool को सिर्फ ऑनलाइन use कर सकते है ऐसे मे बहुत परेशानी का सामना करना होता है So Better hindi Typing tool Choose kare जिससे offline भी easly typing कर पायेंगे
* Google Hindi Typing tool
* Phonetic Hindi Keyboard (English to Hindi Typing
अगर blogging Start करने जा रहे है तो ब्लॉग के लिए best Name Choose kare और साथ ही Simple भी ताकि रीडर्स आपके ब्लॉग को आसानी से याद रख सके ब्लॉग का name ऐसा रखे जिससे पता चले की आपके ब्लॉग पर क्या कैसा Content पब्लिश किया जाता है अगर आपको domin name Generate करने मे परेशानी हो तो आप domin generater tool की मदद ले सकते है https://domainwheel.com
अपने ब्लॉग पर सिर्फ टॉपिक Se Related जानकारी ही पब्लिश करें Any Topic Se Related जानकारी अगर पब्लिश करते है तो आज से ही बंद कर दे अगर आप topic से हटकर कंटेंट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
सभी ब्लॉगर की writing Skills अलग अलग होता है रीडर्स को impress करने के लिए Writing Skills का good होना सबसे इम्पोर्टेन्ट है लिखने का तरीका ही आपको और आपके ब्लॉग को Succesful बना सकता है आपके लिखने का तरीका रीडर्स को ही नहीं बल्कि Google के लिए भी जरुरी है इसलिए ऐसा आर्टिकल लिखें जो रीडर्स को आसानी से समझ आए
आप hindi ब्लॉगर है आपका ब्लॉग hindi मे है तो फिर English keyword Use क्यों करें
Hindi blog पर Search engine से high traffic पाने के लिए Post मे High English keyword Use कर सकते है इससे आपके पोस्ट की value बढ़ेगी साथ ही आपका पोस्ट जल्दी index होगा और google के Search Result मे जल्द आने लगेगा इसलिए अपने सभी पोस्ट मे कुछ – ना – कुछ English Keyword जरूर Use करें क्योंकि जो log इंटरनेट Use करते है उन्हें थोड़ी – बहुत English तो जानते ही है
Blog का design भी high traffic increase करने मे मदद करता है मैंने pro blogger Herpreet kumar, jumeddin khan Surendra Singh, से भी इसके बारे मे बात किया उन सबसे एक ही जवाब मिला अपने ब्लॉग का design Simple बनाए मैंने अपने ब्लॉग का simple design बनाया इसका फायदा भी मुझे मिल रहा है क्योंकि Simple Design रीडर्स के साथ Seo के लिए better है अगर आप मुझसे पूछेंगे की मै अपने ब्लॉग का Design कैसा रखु क्या मेरा जावब नीचे है ?
? Blogger lebal Stylish banaye
* ब्लॉग पर Deep ( गहरा ) Color Use नहीं करें क्योंकि गहरे Color से रीडर्स के आँखों ( eyes) पे असर होता है गहरे Color के कारण उन्हें आँख मे चुभन होने लगता है कोई भी नहीं चाहेगा की उसकी health पर आपके ब्लॉग के कारण कोई असर पढ़े ऐसे मे वह आपके ब्लॉग पर विजिट करना छोड़ देगा
* ब्लॉग design मे ज्यादा Color Use नहीं करें जहाँ तक हो सके अपने ब्लॉग मे fika Color ही Use करें
* ब्लॉग पर ज्यादा तर White, black, Red, and Blue Color Use किया जाता है So आप भी ऐसे ही Color का इस्तेमाल अपने ब्लॉग मे करें,
* अपने ब्लॉग मे Extra Widget, Product जिसका कोई काम ना हो add नहीं करें क्योंकि extra widget,आपके ब्लॉग के loading Speed को Slow कर देता है
ब्लॉग को इतना भी design ना करें की रीडर्स आपके ब्लॉग को देखते ही Checkout कर जाए ब्लॉग को जितना हो सके Simple And Clean बनाए इंटरनेट पर आपने बहुत सी website विजिट किए होंगे उनमे से शायद एक या 2 website ही आपने देखे होंगे जो ज्यादा Colorful हो या फिर नहीं भी देखा होगा मै फिर कहता हूं की ब्लॉग का design Simple बनाए जो रीडर्स और Seo दोनों के लिए better है
अगर आप blogging Succes होना चाहते है अपने blog को top 10 blogger लिस्ट मे शामिल करना चाहते है तो सिर्फ एक ब्लॉग ही Create करें और उसी पर मेहनत करें क्योंकि ज्यादा ब्लॉग Create करने से आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता है
* हमारा राइटिंग स्किल्स ख़राब हो जाता है क्योंकि हम सभी ब्लॉग पर एक ही Skills से पोस्ट पब्लिश करते है
* ज्यादा ब्लॉग होने के कारण हम सभी ब्लॉग के लिए पोस्ट नहीं लिखें सकते है और ऐसे मे हमारा सभी ब्लॉग तो क्या एक ब्लॉग भी handle कर पाना मुमकिन नहीं है
* एक से अधिक ब्लॉग के कारण हमारा ध्यान भटक जाता है हम किसी भी ब्लॉग पर focus नहीं कर पाते है
* एक से अधिक ब्लॉग होने के कारण रीडर्स के Choice समझने मे problem होती है
मै ये नहीं कह रहा की आप ज्यादा ब्लॉग पर work नहीं कर सकते कर सकते है but पहले एक को तो top 10 मे शामिल करें फिर many ब्लॉग पर work करें इससे आपका हौसला बढेगा और फिर पुरे कॉन्फिडेंस के साथ other ब्लॉग पर work कर सकते है
अगर आप Blogging क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको Full Time Work करना होगा part time blogging करके सफलता पाने मे आपको 1 year नहीं बल्कि 4-5 years लग जायेंगे अगर आपको सच मे blogging मे सफल होना है तो hard work करना होगा Blogging ही क्या कोई भी work करे उसमे मेहनत करेंगे तभी सफल हो पायेंगे इसलिए जो भी करें मेहनत से करें
Blogging ये सोच कर शुरू करें की आप इसमें सफल होने के लिए अपना 101% देने के लिए तैयार है Nagative कभी नहीं सोचे क्योंकि आज का दौर कम्पटीशन का है जिसमे कभी – कभार हमें बुरा वक्त भी देखना पड़ता है अगर आप छोटी सी प्रॉब्लम से ही घबरा कर बीच मे ही blogging छोड़ने का सोचते है तो आप कभी भी सफल नहीं हो पायेंगे आप जो भी work करें ये सोच कर करें की ज़ब तक मै इसे पूरा नहीं कर लेता तब तक मैं हर नहीं मानूंगा फिर देखिये आपको सफल होने से कौन रोकता है इसलिए हमेशा ही positive सोचे don,, t thinking Negativaty
Finally आप इन सब बातो को ध्यान मे रख कर इनका Use करके Hindi ब्लॉग पर high traffic के साथ अपने ब्लॉग को top 10 ब्लॉग की list मे शामिल कर पायेंगे उम्मीद करते हूं की आपको हमारा ये article पसंद आया पसंद आये तो कमेंट मे बताए and Social साइट्स पर जरूर Share करें
Dear sir
That was an awesome article. It really helped me a lot. I will try to work on the tips that you provided. Thanks for sharing.
Regards
Kumar Abhishek
@Kumar Abhishek, Thanks for your valuable feedback keep visiting.