Perfect meta Description kaise likhe

Meta Description क्या है Perfect meta Description kaise likhe और Meta Description मे क्या लिखें

Meta description क्या है और Meta description कैसे लिखते है मेटा डिस्क्रिप्शन मे क्या लिखें बहुत से नए ब्लॉगर इस कंफ्यूजन मे है की वो अच्छा मेटा डिस्क्रिप्शन कैसे लिखें ताकि उनके ब्लॉग की रैंकिंग इनक्रीस हो साथ ही यदि अपने ब्लॉग पर Havey Traffic लाना चाहते है तो इसमें मेटा डिस्क्रिप्शन बहुत मदद करता है इसलिए Best Meta Description लिखना बहुत जरुरी है

लेकिन उससे पहले ये जानना जरुरी है को मेटा डिस्क्रिप्शन है क्या ?

meta Description क्या है ?

globelly Meta Description – आप इंटरनेट पर रोज बहुत से वेबसाइट विजिट करते होंगे लेकिन आप डायरेक्ट वेबसाइट विजिट नहीं करते है बल्कि google मे website दिखता है उसके बाद उसपर क्लिक करके साइट पर जाते है विजिट करते है

लेकिन वेबसाइट विजिट करने से पहले आपने एक चीज पर गौर किया है या फिर आपने पढ़ा होगा या फिर आप उसे पढ़ने के बाद ही वेबसाइट को विजिट लिया होगा उसे मेटा डिस्क्रिप्शन कहा जाता है उदाहरण के लिए नीचे की तस्वीर देखे यहाँ कई साइट्स का मेटा डिस्क्रिप्शन है

Globelly meta description

इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है की इस वेबसाइट पर क्या – क्या मिल सकती है

यानी की simple शब्दों मे कहे तो आपको 155 Character मे पुरे साइट के बारे मे बताना है की उसपर क्या – क्या जानकारी / प्रोडक्ट / सर्विस आप प्रोवाइड करते है

Types of Meta Description

Meta Description 2 तरह के होते है एक पुरे साइट का और एक पोस्ट का, पुरे साइट के मेटा डिस्क्रिप्शन को Globelly meta tag Description कहा जाता है

Post Meta description – पोस्ट का मेटा डिस्क्रिप्शन मे पोस्ट से रिलेटेड लिखना होता है की आप उस पोस्ट मे क्या – क्या और किस टॉपिक पर जानकारी दे रहे है ठीक वैसे ही जैसे पुरे साइट के बारे मे 155 शब्द मे बता रहे है

यहाँ आप स्पष्ट रूप से देख सकते है की globelly मेटा डिस्क्रिप्शन क्या है

meta-description-in-hindi

यहाँ पर दिखाए गए फोटो मे आपने देखा होगा की सभी साइट्स के अलग – अलग homepage मेटा डिस्क्रिप्शन है क्योंकि सभी साइट्स अलग – अलग केटेगरी की है जिसके कारण सब का मेटा डिस्क्रिप्शन अलग – अलग है

मेटा डिस्क्रिप्शन क्यों लिखना चाहिए

एक परफेक्ट मेटा डिस्क्रिप्शन ब्लॉग रैंकिंग के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है यदि आप अपने ब्लॉग को रैंक करवाना चाहते है उसपर Unlimited Traffic divert करना चाहते है तो उसका मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि ये Seo का एक महत्वपूर्ण और main हिस्सा है

Best Blog Meta Description kaise likhe

  1. 120 – 155 Character मे ही लिखना है
  2. उसमे Topic डाले
  3. language डाले
  4. रिलेटेड कीवर्ड डाले

मान लीजिये आपका ब्लॉग Seo Topic पर है तो कुछ इस तरह Meta Description लिख सकते है ये एक परफेक्ट मेटा डिस्क्रिप्शन है

Learn About Complete Seo Tutorial/Course , ON Page Seo, Off Page Seo, Technical Seo in hindi more..

ये एक Seo ब्लॉग का मेटा डिस्क्रिप्शन हुआ इसी तरह आप किसी भी ब्लॉग का मेटा डिस्क्रिप्शन लिख सकते है चाहे वो टेक्निकल हो एजुकेशन हो या फिर स्वास्थ्य से सम्बंधित |

Note : आप जब भी मेटा डिस्क्रिप्शन लिखें उसमे कीवर्ड डालने का प्रयास करें

ये हो गया globally ब्लॉग का मेटा डिस्क्रिप्शन, मेटा डिस्क्रिप्शन कुछ इस तरह से लिखें की उसमे ब्लॉग टॉपिक आसानी से पता चले

Blogger Me Meta tag Description kaise add kare

ब्लॉगर मे मेटा टैग डिस्क्रिप्शन आप 2 तरह से ऐड कर सकते है

  1. Blogger dashboard
  2. Theme editing

मैं यहाँ ब्लॉगर डैशबोर्ड से ऐड करने के बारे मे बता रहा हूँ क्योंकि बहुत से ब्लॉगर को कोडिंग की जानकारी नहीं होती जिससे theme editing मे परेशानी हो सकती है

Step. 1 ब्लॉगर डैशबोर्ड मे लॉगिन करें Setting >> Search perferences >> पर क्लिक करें

Step. 2 यहाँ आपको Meta tag का ऑप्शन मिलेगा वो disabled होगा आप Edit पर क्लिक करें फिर Yes पर क्लिक करें Box open हो जाएगा

meta-description-in-hindi

Step. 3 बॉक्स मे मेटा टैग डाले 150 शब्द ही डालना है फिर Save कर दे

ब्लॉगर मे मेटा टैग ऐड हो गया ये तरीका बहुत ही आसान है और इसे कोई भी कर सकता है सबसे खास बात ये है की ये सभी ब्लॉगर ब्लॉग पर काम करता है

यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप नीचे बताये गए तरीका को फॉलो करें Yoast seo Plugin और Rankmath seo plugin दोनों से ऐड करने के बारे मे बताया गया है

Rankmath Seo Plugin Meta tag kaise add kare

Step. 1 मे लॉगिन करें Rankmath >> Tittle & Meta पर क्लिक करें

Step. 2 Homepage सेलेक्ट करें यहाँ आपको मेटा डिस्क्रिप्शन का बॉक्स दिख जाएगा उसमे मेटा डिस्क्रिप्शन लिखें और Save कर दे

meta-description-in-hindi

Yoast Seo Plugin meta description kaise add kare

Step. 1 वर्डप्रेस मे लॉगिन करें और डैशबोर्ड मे Seo Icon पर क्लिक करें फिर General पर क्लिक करें

Step.2 यहाँ आपको मेटा डिस्क्रिप्शन का बॉक्स मिल जाएगा उसमे मेटा डिस्क्रिप्शन लिख कर Save Changes पर क्लिक करे

लीजिये हो गया ब्लॉग का मेटा टैग डिस्क्रिप्शन ऐड इस तरह से आप Blogger Blog, WordPress Blog, Yoast Seo, Rankmath Seo आदि के जरिए Meta tag Description ऐड कर सकते है

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या डाउट हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Perfect meta Description kaise likhe”

    • @सुधा देवरानी मैम, ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे (Successbranch) साथ जुड़े रहे |

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.