क्या आपका खुद का ब्लॉग है क्या उसपर Traffic बढ़ाने के लिए सब तरीका आजमा चुके है लेकिन फिर भी ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो घबराइए मत इस पोस्ट मे मै आपको just 5 तरीका बताऊंगा ,और उसी से आप अपने ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है आप सोच रहे होंगे की ट्रैफिक बढ़ाने के 100 से भी ज्यादा तरीका है फिर 5 ही क्यों ?
क्योंकि ये 5 तरीका मै खुद यूज़ करता हूँ और उससे मेरे ब्लॉग पर अनलिमिटेड traffic आता भी है कहने को तो 100 तरीका है लेकिन शायद ही कोई सौ तरीका को फॉलो करता है ब्लॉगर्स केवल उन तरीका को फॉलो करते है जिनसे वास्तव मे ट्रैफिक मिल सके ,ऐसे तरीका को वो कभी फ़ॉलो नहीं करते जिससे ट्रैफिक का तो पता नहीं लेकिन दिन – रात मेहनत करना पड़ता हो ,क्योंकि समय ही नहीं मिल पाता है और वो सिर्फ गिने – चुने तरीका को ही फॉलो करते है जो उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होता है और उनसे ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ता है
ऐसे ही 5 तरीका मै बता रहा हूँ जिसे यदि आप 70% भी फॉलो करें तो आप Monthly अनलिमिटेड traffic ब्लॉग पर प्राप्त कर सकते है साथ ही आपकी साइट रैंकिंग भी काफ़ी हद तक इनक्रीस हो जाएगी ,और फिर इनकम तो बढ़ना ही है
Blog per traffic kaise badhaye
1.Question & Answer
Quora आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर क्वेश्चन आंसर साइट बन चूका है ये लगभग 32 लैंग्वेज मे उपलब्ध है अधिकतर लोग इससे पैसे कमाने के लिए ज्वाइन करते है तो कुछ लोग इससे ज्ञानार्जन करने के लिए जुड़ते है
तो वही कुछ लोग खुद की बोरियत ख़त्म करने के लिए ज्वाइन करते है लेकिन अगर बात किया जाए ब्लॉगर की तो वे इसका सही इस्तेमाल करना जानते है लेकिन ये बात सभी ब्लॉगर्स नहीं जानते ,उन्हें तो क्वोरा बस Question & answer साइट लगता है जहाँ पर अपने प्रश्न के जवाब दिया जाता है
लेकिन यदि बात किया जाए क्वोरा से ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का तो हां ,आप इससे अनलिमिटेड traffic प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस कुछ पॉइंट को फॉलो करना है
- क्वोरा ज्वाइन करे
- अपना प्रोफाइल कम्पलीट करें उसमे साइट का नाम डाल दे
- अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड Space ज्वाइन करें ,जो लोग आपके ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड प्रश्न पूछते है उन्हें फॉलो करें
- यदि कोई ऐसा प्रश्न हो जिसका जवाब थोड़ा लम्बा हो और वो पोस्ट आपके ब्लॉग पर उपलब्ध है तो आप उस जवाब को आधा लिखें या फिर पूरा भी लिख सकते है लास्ट के कुछ पॉइंट लिखने की जगह ब्लॉग पोस्ट का Url डाल दे .
इससे लोग ज़ब वे प्रश्न के जवाब पढ़ेंगे तो वो पूरा पढ़ना चाहेंगे और इसके लिए वो ब्लॉग पर विजिट जरुर करें और विजिट करेंगे तो traffic अवश्य बढेगा ,ये मत सोचिये की क्वोरा हिन्दी पर लिमिट यूजर है तो इंग्लिश मे ज्यादा है ,इंग्लिश मे तो बेशक़ ही ज्यादा है क्योंकि ये world wide language है जबकि हिन्दी मे ऐसा नहीं है फिर भी आप अनुमान तक नहीं लगा सकते क्वोरा पर हिन्दी यूजर का
इसलिए लैंग्वेज प्रॉब्लम छोड़ कर आप जिस भी भाषा मे Question का आंसर आता हो दे ,लेकिन एक और बात याद रखे वो है ऐसे जवाब मे अपना ब्लॉग का Url ना डाले जहाँ उसकी जरुरत ना हो
Note ,: जिस सब्जेक्ट से से जुड़ी जानकारी रखते है उसी से जुड़े सवाल का जवाब दे
1.2 Reddit se traffic kaise badhaye
ये अमेरिकन सोशल न्यूज़ एवं डिस्कशन साइट है जहाँ पर सवाल जवाब किए जाते है यहाँ पर भी आप खुद का Space क्रिएट कर सकते है यदि आपका ब्लॉग इंग्लिश लैंग्वेज मे है तो Reddit आपके लिए परफेक्ट हो सकता है मेरा साइट हिंदी मे है फिर भी मै इसका यूज़ करता हूँ और इसका फायदा मुझे हुआ भी है
Reddit पर आप अपना पूरा पोस्ट पब्लिश कर सकते है या फिर सिर्फ पोस्ट लिंक शेयर कर सकते है शार्ट डिस्क्रिप्शन के साथ ,ये वाकई मे 100% वर्किंग तरीका है ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का और इसका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए साथ ही इससे आपको बैकलिंक भी मिलता है जिसके लिए बहुत से ब्लॉगर पैसे इन्वेस्ट करते है आपको फ्री मे मिल जाता है
तो इसे अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए जरूर यूज़ करना चाहिए ये मेरा Recommended ऑप्शन है
- Photo Sharing se traffic kaise badhaye
2.1 pinterest Se Traffic blog per divert kaise kare
ये अपने पहचान का मोहताज नहीं पिंटरेस्ट World wide use होने वाली इमेज वेबसाइट है यहाँ पर लगभग सभी तरह की इमेज मिल जाती है लेकिन इससे Traffic kaise Badhaye ,
आप जब भी ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते है उस पोस्ट से रिलेटेड इमेज गूगल पर सर्च करते है कभी – कभार मिलता है कभी नहीं ऐसे मे आप उन फोटो को डाउनलोड करते है को किसी ब्लॉग पर पहले से उपलब्ध होता है फिर उस फोटो को पोस्ट मे ऐड करके उसका क्रेडिट लिंक देते है
लेकिन इसी बीच जो फोटो आपको पसंद आया उसपर क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर जरूर जाते है जिसके owner ने वो फोटो बनाया है क्योंकि आप फोटो द्वारा उनके ब्लॉग पर गए इसलिए उनके ब्लॉग पर traffic बढ़ा इसी तरह अनेक लोग एक फोटो के जरिये उसके वेबसाइट मे जायेंगे इस तरह से Traffic हमेशा बढ़ता रहेगा
सीधे शब्दों मे कहे तो जितना हो सके अट्रैक्टिव इमेज बनाये उसे पिंटरेस्ट मे जरुर ऐड करें फोटो के लिंक मे अपना ब्लॉग Url डाले
इससे आपके ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक पिंटरेस्ट से आ सकता है बस सही तरीके से यूज़ करें तो
इसके आलावा आप फोटो को और भी कैसे साइट्स पर अपलोड कर सकते है
2.2 Dreamstime
ये एक फोटो upload & Download करने वाली वेबसाइट है जहाँ से यूजर फ्री मे फोटो डाउनलोड करते है यहाँ से डाउनलोड करने के बाद Credit link नहीं देना पड़ता है क्योंकि वो इमेज without कॉपीराइट वाला होता है
लेकिन फोटो मे साइट का Url जरूर होता है और यूजर के बारे मे बता दूँ की यदि उन्हें एक इमेज पसंद आती है तो ऐसे ढेरो इमेज की तलाश मे वो आपके साइट पर जरूर विजिट करते है
जिससे आपके ब्लॉग पर traffic बढेगा – ही – बढेगा
2.3 ऐसे ही कुछ फोटो sharing sites का नाम नीचे बताया है जिसपर खुद के द्वारा बनाये गए फोटो को अपलोड करके अनलिमिटेड ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर डाइवर्ट कर सकते है
- Flickr
- imgur
- photobucket
ऐसे बहुत से है लेकिन मै यहाँ कुछ ही बता रहा हूँ क्योंकि जितना ज्यादा बताऊंगा उतना आप कंफ्यूज हो जाओगे की किसे यूज़ करना है और किसे नहीं
Photo Sharing Sites आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का एक सुपर्ब और परफेक्ट तरीका है और बहुत ही कम हिन्दी ब्लॉगर्स इसका इस्तेमाल करते है यदि आप नहीं करते तो आपको करना चाहिए
3. Video Sharing platform se traffic kaise badhaye
3.1 Sharechat ,Chingari …more
Social media Sharing की बात आती है तो लोग इसे टाइमपास का नाम देते है लेकिन वास्तव मे उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल करना उचित ही नहीं और इसको बुरा – भला कहने लगे ,जैसा की हम ,आप सभी को मालूम है की हर एक चीज ,व्यक्ति चाहे जो भी हो उसका दो पहलु होता है एक अच्छा ,एक बुरा इसे कैसे इस्तेमाल करना है व्यक्ति पर निर्भर करता है
ठीक Social media Video Sharing प्लेटफार्म पर भी है अधिक लोग कंटेंट के नाम पर एडल्ट ,बिना सिर ,पैर के कंटेंट डालते है तो जरुरी नहीं की आप भी वही करें यदि वो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है तो करने दीजिये आप सही इस्तेमाल कीजिये उनके गलती का आप सही तरीके से फायदा उठाइये
Because ,आप ब्लॉगर है और ब्लॉगर्स की नजर मे कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होना चाहिए बस उनसे फायदा कैसे उठाये ये सोचना चाहिए और क्योंकि Video sharing पर बहुत ज्यादा लोग टाइम बिताते है तो यक़ीनन इसका फायदा उठाया जा सकता है
आप video sharing प्लेटफार्म को कुछ इस तरह से यूज़ करो की वो आपके ब्लॉग पर इतना ट्रैफिक दे की जितना आप सोच भी नहीं सकते .
भले ही आज Chinese apps ban हो चुके है लेकिन इससे अल्टरनेटिव भी बहुत video sharing app है जैसे की Sharechat ,चिंगारी इनमे से sharechat से टिकटोक से भी ज्यादा पुराना है और पॉपुलर भी
तो आप इन सभी का बुराई करना छोड़िये अगर बुराई करना भी है तो करिये लेकिन इसका फायदा भी उठाइये ,क्योंकि आप ब्लॉगर है आप थोड़ा डिफरेंट सोच रखे ,तभी आप अपने ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक ,पैसा ,पॉपुलैरिटी ,सक्सेस पा सकते है
इसलिए Social Video Sharing प्लेटफार्म जरूर यूज़ करें ये आपको ब्लॉग पर आपकी उम्मीद से भी कही ज्यादा Traffic प्रोवाइड करेगा और वो भी Organic traffic .
3.2 Youtube
शायद से ऐसा कोई जानकारी हो जो यूट्यूब पर ना मिले यूट्यूब के जितने यूजर है शायद ही किसी और प्लेटफार्म पर उतना होंगे ,लोग इसपर एंटरटेनमेंट, पढ़ाई ,कमाई आदि के लिए यूज़ करते है
लेकिन ब्लॉगर्स को इन तीनो के आलावा चौथा विकल्प को भी जोड़ना चाहिए और वो है अनलिमिटेड ट्रैफिक जी हां ,ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग के साथ यूट्यूब चैनल भी run करते है और अच्छा खासा पैसा कमा भी रहे है ब्लॉग से और यूट्यूब से ,कैसे क्योंकि वो ब्लॉग का ट्रैफिक यूट्यूब पर डाइवर्ट करते है और यूट्यूब का Traffic ब्लॉग पर डाइवर्ट करते है जिससे उनका ब्लॉग और चैनल दोनों चल रहा है
आपको भी यही करना चाहिए यदि आपका यूट्यूब चैनल नहीं है तो बना लीजिये नहीं बना सकते तो ऐसे बहुत से यूट्यूबर है जिन्हे पार्टनर की जरुरत होती है चैनल पर वर्क करने के लिए उन्हें ज्वाइन करें और वीडियो बनाये कमेंट सेक्शन ,डिस्क्रिप्शन मे ब्लॉग का लिंक डाले
जिसे ब्लॉग पर Traffic अनलिमिटेड आने लगेगा आपकी सोच से कई गुना ज्यादा ,
यूट्यूब का इस्तेमाल करिये लेकिन थोड़ा अलग – तरीके से जिससे आपका नुकसान भी ना हो
4. Social Media se traffic kaise badhaye
सोशल मीडिया का नाम लेते ही फेसबुक ,और व्हाट्सप्प का नाम आता है जहाँ पर करोडो यूजर हमेशा एक्टिव रहते है और ये ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन अधिकतर ब्लॉगर्स को इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं आता
जो इनके सही तरीके से इस्तेमाल करते है वो ट्रैफिक – ट्रैफिक कर के कभी traffic का रोना नहीं रोते
मै आपको suggest करूंगा की आप पहले सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना सीखिए इसका फायदा कैसे उठाया जाय ये सीखिए उसके बाद इसका इस्तेमाल कीजिये फिर कभी आपको ट्रैफिक का रोना – रोना नहीं पड़ेगा
जिनका इस्तेमाल करके आप ट्रैफिक बढ़ा सकते है
- Twiter
ये पॉपुलर साइट्स है एंड हमेशा टॉप लिस्ट मे रहते है इसका इस्तेमाल लगभग सभी को करना चाहिए
5. Regular Updating se traffic kaise increase kare
Blog पर Traffic बढ़ाने ब्लॉग रैंक कराने का ये सबसे परफेक्ट तरीका है सब कुछ करने के बाद भी ट्रैफिक नहीं बढ़ रहा है तो आप अपने ब्लॉग को रेगुलर अपडेट करिये ये जरुरी नहीं की आप रेगुलर पोस्ट ही करें पुराने पोस्ट को अपडेट करिये जिससे गूगल को ये पता चलता रहेगा की ये ब्लॉग live है और उसे रैंक करेगा जब रैंकिंग increase होंगी तो धीरे – धीरे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढेगा
ऐसे तो ब्लॉग रेगुलर अपडेट करने के अनेक फायदे है जिनका उल्लेख इस पोस्ट मे किया गया है Blog Regular Update karne fayde
ये मेरे top 5 Publicly सीक्रेट है ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने का चाहे वो ब्लॉग पुराना हो या नया फ़र्क़ नहीं पड़ता इन सब तरीके को यूज़ करने से आप किसी भी टॉपिक पर अनलिमिटेड Traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते है
इन सब बताए गए तरीका को नए एवं पुराने दोनों ब्लॉगर्स फॉलो करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है इन तरीका के लिए आपको किसी प्रकार की नीति नियम ,को फॉलो नहीं करना पड़ता और सबसे बड़ी बात ये सभी तरीका बहुत ही आसान है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Blog per traffic kaise badhaye पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले
आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें
Sach me ye tarika acha hai.
धन्यवाद @विकास आप Successbranch.com से जुड़े रहे