यदि आप ब्लॉगर है और आप quora यूज़ नहीं करते तो आप ट्रैफिक का बहुत बड़ा सोर्स miss रहे है जी हां आपने सही सुना क्वोरा का नाम तो आपने सुना ही होगा यदि आप सुन कर भी इसे अनसुना कर रहे है तो ये आपकी बहुत बड़ी गलती है
जैसा की ब्लॉग्गिंग मे अक्सर ब्लॉगर ने यही कहाँ है की क्वेश्चन आंसर साइट ज्वाइन करें वहां से आपको बहुत फायदा मिलेगा जो की बिल्कुल सही है क्वोरा भी सवाल जवाब साइट है जिसे ज्वाइन करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा इसके अलावा भी Quora use करने के बहुत से फायदे है जिसे मै नेक्स्ट पोस्ट मे बताने वाला हूँ
जैसा की ये सवाल जवाब साइट है तो यक़ीनन यहाँ आपको सवालों के जवाब देने है और इसके अलावा आप यहाँ पर खुद का सवाल भी पूछ सकते है
लेकिन उससे पहले ये जान लेना बेहद जरुरी है कई की Quora पर Account कैसे बनाये क्योंकि ये बहुत से लोगो को मालूम नहीं होता इसलिए इस पोस्ट मे मै Quora पर अकाउंट बनाने के बारे मे बता रहा हूँ ताकी आप easily एकाउंट बना सके
Quora Per Account kaise banaye
- Quora पर अकाउंट बनाने के लिए आप Quora app install कर ले या फिर किसी ब्राउज़र मे Quora को Open करें
- यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे facebook ,google ,Signup with email
- Facebook Login : यदि आपका फेसबुक अकाउंट है और आप चाहते है की फेसबुक से लॉगिन करने पर क्वोरा open हो तो फेसबुक से लॉगिन करें ऐसा करने से आपको दो पासवर्ड याद रखने की जरुरत भी नहीं आप एक ही पासवर्ड से दो अकाउंट हैंडल कर सकते है इससे कोई परेशानी भी नहीं होगी
- google login : यदि आप गूगल से लॉगिन करते है तो भी आपको क्वोरा पर बार – बार लॉगिन करने की जरुरत नहीं ,और जब लॉगिन करना भी हो तो गूगल पर tap कर के लॉगिन कर सकते है Quora पर अकाउंट बनाने के लिए मै तो ये Recommended करता हूँ क्योंकि ये सबसे बहेतरीन तरीका है
- Signup with Email : इस तरीका से अकाउंट बनाने के लिए आपको ना तो फेसबुक से लॉगिन करना होगा और ना ही गूगल से यहाँ पर बॉक्स मे ,नाम ,Email , मोबाइल नंबर ,इंट्रेस्ट ,लैंग्वेज आदि डालने के बाद क्वोरा पर अकाउंट क्रिएट हो जाता है
यहाँ अब आप दूसरे लोगो द्वारा दिए गए सवाल का जवाब पढ़ सकते है साथ ही खुद का सवाल भी पूछ सकते है
Read Also ;क्वोरा से वेबसाइट ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाए
इस तरह से आप Quora पर खुद का अकाउंट बना सकते है साथ ही अपना ज्ञान दूसरे लोगो के साथ साझा भी कर सकते है और बढ़ा भी सकते है Quora use करने के क्या फायदे है इसके बारे मे भी जल्द पोस्ट किया जायेगा तब तक आप हमारे साथ जुड़े रहे
quora से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले साथ ही आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें