Quora Per blog ( Space ) kaise banaye

क्वोरा पर Space क्रिएट कैसे करें

लोगो द्वारा निवेदन

ये सवाल लगभग पचास से भी ज्यादा लोग मुझसे पूछ चुके है की क्वोरा पर ब्लॉग ( space ) कैसे बनाया जाता है प्लीज बताइये ,मै सभी को एक – एक करके नहीं बता सकता इसलिए ये पोस्ट लिखा है ताकी सभी लोगो को एक जगह पर आसानी से ये पता चल सके की क्वोरा पर ब्लॉग ( space ) कैसे क्रिएट किया जाता है

ब्लॉगर्स के लिए जरुरी है Space क्रिएट करना

ये तो नार्मल लोगो की डिमांड है जो क्वोरा इस्तेमाल करते है लेकिन यदि आप ब्लॉगर है तो ये आपके लिए सौ प्रतिशत जरुरी है क्योंकि यदि आप ब्लॉगर है और क्वोरा यूज़ तो करते है लेकिन खुद का ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के टाइम मे ब्लॉगर्स ट्रैफिक के लिए जूझते रहते है वही अगर उनका ब्लॉग क्वोरा पर हो तो वे अनलिमिटेड ट्रैफिक क्वोरा ब्लॉग से वर्डप्रेस ब्लॉगर होस्टेड ब्लॉग पर डाइवर्ट कर सकते है

इसलिए जरुरी है की क्वोरा पर खुद का ( स्पेस ) ब्लॉग जरूर बनाना चाहिए ताकी क्वोरा से आपको भारी ट्रैफिक मिल सके

वैसे तो क्वोरा इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है लेकिन उन्हें पूरी तरह मै किसी और पोस्ट मे बताऊंगा इस पोस्ट मे मै सिर्फ ब्लॉग (स्पेस ) बनाने के बारे मे बताऊंगा

Blog Feature Replace to Space

आप सोच रहे होंगे की पोस्ट तो क्वोरा पर ब्लॉग बनाने के बारे मे है तो फिर Space क्रिएट करने के बारे मे क्यों बता रहा है वो इसलिए की क्वोरा पर ब्लॉग फीचर को ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे थे कुछ गिने – चुने लोग ही क्वोरा पर ब्लॉग बनाया था और वो भी यूज़ नहीं कर रहे थे जिसके कारण क्वोरा ने ब्लॉग फीचर को ब्लॉग से replace कर दिया

डैशबोर्ड मे ब्लॉग फीचर नहीं दिखना

जिससे कई क्वोरा यूजर के एकाउंट डैशबोर्ड मे ब्लॉग फीचर दिखना बंद हो गया और उन्हें लगने लगा की क्वोरा पर ब्लॉग बनाने के लिए भी उन्हें बहुत से मेहनत करना पड़ेगा तब ये फीचर उनके एकाउंट डैशबोर्ड मे show होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है उन्होंने ब्लॉग फीचर को Space मे बदल दिया है

क्वोरा पर Space Create कैसे करें

क्वोरा पर स्पेस क्रिएट करना बहुत ही आसान है चलिए जानते है की कैसे आप क्वोरा पर ब्लॉग बना सकते है

Step. 1 सबसे पहले तो आप क्वोरा open करें और अपना एकाउंट मे लॉगिन करें नए है तो Signup with gmail से Register करें आप ये पोस्ट पढ़े , क्वोरा पर अकाउंट कैसे बनाये

Step. 2 सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर आइकॉन पर क्लिक करें

Step. 3 यहाँ आपको नीचे की और Space दिखेगा जितने आपने ज्वाइन कर रखे होंगे इसके अलावा ➕️ ( प्लस ) आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें

Create-space-on-quora

Step. 4 अब यहाँ आप पहले Space का नाम डाले और दूसरे मे स्पेस का डिस्क्रिप्शन डाले उसके बाद ऊपर कंटिन्यू पर क्लिक करें

Create-space-on-quora

Step. 5 अब यहाँ पर आप अपने space से जुड़े Space सर्च करके कनेक्ट कर सकते है हालांकि ये आप बाद मे भी कर सकते है इसलिए यहाँ ऊपर Done पर क्लिक करें

Create-space-on-quora

हो गया क्वोरा पर Space Create इस तरह से आप जितना space चाहे क्वोरा पर क्रिएट कर सकते है क्वोरा पर स्पेस क्रिएट हो जाने के बाद उसका डैशबोर्ड कुछ इस प्रकार का दिखेगा

Space-create-kaise-kare

यहाँ आप अपने स्पेस के लिए अच्छा सा लोगो बनाकर ऐड कर दे उसके बाद आप स्पेस पर सवाल जवाब कर सकते है लिंक शेयर कर सकते है Moderator बना सकते है स्पेस ज्वाइन करने के लिए मेंबर्स कोई invite कर सकते है साथ ही अपने स्पेस को दूसरे स्पेस मे शेयर भी कर सकते है

इस तरह से आप क्वोरा पर स्पेस क्रिएट करके उसका इस्तेमाल कर सकते है

क्वोरा स्पेस से रिलेटेड कोई भी सवाल सुझाव हो तो आप हमें जरूर बताए इसके अलावा यदि आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Quora Per blog ( Space ) kaise banaye”

  1. bahut hi badhiya jankari diye hai Aap, aise hi amazing post likhte rahiye hum sabhi ke liye
    thanks share krne ke liye

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.