न्यू ब्लॉगर को अक्सर ये बात पता नहीं होता है की ब्लॉग को रेगुलर update करने के क्या फायदा है कई सारे ब्लॉगर ऐसे भी है जो कई -कई दिनों बाद पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है कई सारे रीडर्स ने मुझसे ये सवाल पूछा की ब्लॉग को Regular Update करने से क्या फायदा है मै उन सभी रीडर्स कहना चाहता हूं की अगर आपको अपने ब्लॉग को Zero – से – Hero बनाना है i mean ब्लॉग की रैंकिंग increase करना है तो आपको ब्लॉग को Regular Update करते रहना चाहिए
ब्लॉग को regular Update करने के क्या फायदे है मैंने नीचे बताया है जिससे आपको अपने ब्लॉग की रैंकिंग सुधारने मे काफ़ी मदद मिलेगी
अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग मे Success पाना चाहते है तो बिना कुछ कहे आप अपने ब्लॉग को 6 महीने तक Regular update करते रहे उस पर पोस्ट पब्लिश करते रहे पोस्ट क्या करना है ये आपके ऊपर डिपेंड है और हां अपने ब्लॉग पर जैसे तैसे पोस्ट मत पब्लिश करें ब्लॉग पर daily या फिर 1 – day बाद ही सही पर ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करते रहे
कम से कम एक सप्ताह मे 3-4 पोस्ट तो जरूर पब्लिश करें पोस्ट ऐसा लिखें जो रीडर्स को पसंद आए और साथ ही पोस्ट Seo friendly भी लिखें ताकि Google आपके पोस्ट को जल्दी index कर सके मैंने 6 महीने ब्लॉग को अपडेट करने के लिए इसलिए कहा आज के टाइम मे ब्लॉग की कमी नहीं है और ब्लॉग ही क्यों आज का दौर कम्पटीसन का है सफल वही होते है जो मेहनत करते है Comptation के दौर मे हर कोई आगे निकलना चाहता है Blogging मे सफलता हासिल करना है सबसे पहला वर्क ब्लॉग को रेगुलर अपडेट करना होगा तभी Blogging मे सफलता हासिल कर पाएंगे
? Blog post me dusre post ka Url ( link) kaise add kare
ब्लॉग को Regular Update karne ke kya fayda hai
Blog ko Regular Update karne ke kya fayda है वो मैंने नीचे बताया है आप उन्हें जरूर पढ़े
Google रोज पोस्ट किए जाने वाले ब्लॉग को monitize करता है हां ये Content पर कुछ ज्यादा Focus करता है पर उस ब्लॉग पर भी ध्यान देता है जो रोज कुछ – न – कुछ पब्लिश करते है अगर आप एक Seo Friendly पोस्ट लिखते है और उसे एक सप्ताह बाद पब्लिश करते है तो Seo optimize होने के बाद भी Google उस पोस्ट को first page पर Show नहीं करेगा क्योंकि आपका ब्लॉग रेगुलर अपडेट नहीं होता है जिस करना से आपके ब्लॉग की ranking गिर जाती है
जब आप अपने ब्लॉग पर रोज आर्टिकल लिखते है तो रीडर्स को daily कुछ – न – कुछ नया सीखने को मिलता है जिसके कारण विजिटर आपके ब्लॉग पर रेगुलर विजिट करेंगे कुछ लोगो को हर रोज कुछ नया सीखने की इच्छा होती रहती है और ऐसे मे वो इंटरनेट का सहारा लेते है
ऐसे मे आप अपने ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखे
ब्लॉग को अपडेट रखने के ये भी एक फायदा है
? Url parameters Use kaiss kare Gwt tools
वक्त के साथ – साथ ब्लॉग google मे optmize होता चला जाता है जिससे अगर कोई विजिटर कोई keyword Search करें और वो keyword आपके ब्लॉग मे पहले से है
तो top10 मे आपका ब्लॉग भी Show होने लगेगा अगर आप daily एक high Quality Content लिखते हो जिसमे आपका एक high Quality Keyword भी है यक़ीनन आपके ब्लॉग को Sucess होने से कोई नहीं रोक सकता है जैसे – जैसे आप पोस्ट लिखते जायेंगे
वैसे -वैसे google आपके ब्लॉग के targeted keyword को स्टोर करता चला जाएगा
जिससे विजिटर किसी भी पोस्ट के बारे मे Search करेगा उस लिस्ट मे आपका ब्लॉग first page पर होगा
जैसे – जैसे आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करेंगे पोस्ट की संख्या बढ़ती जाएगी पोस्ट की संख्या बढ़ने से targeted Keyword भी बढ़ेंगे जिससे होगा ये की किसी भी जानकारी के बारे मे विजिटर तो आपका ब्लॉग सबसे पहले आएगा और यक़ीनन विजिटर First page वाले ब्लॉग को ही विजिट करना ज्यादा पसंद करते है ऐसे मे आपके ब्लॉग को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए अपने ब्लॉग को Regularly Update करते रहे
आप न्यू ब्लॉगर है इसलिए नई – नई पोस्ट लिखने मे थोड़ी – सी परेशानी होती होंगी but आप अपने ब्लॉग को Update रखते है तो आपको लिखने का एक्सपीरियंस भी बढ़ेगा और साथ ही Writing Skills भी improve होगा
Writing skills Improve होने से आप विजिटर के मुताबिक आर्टिकल पब्लिश कर सकेंगे जिससे आप एक दिन सफल ब्लॉगर बन पाएंगे
?Blog directory Submission kya hai blog directory Submission kaise kare
ब्लॉग को रेगुलर अपडेट करने से एक फायदा ये भी है की जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग मे विजिट करेंगे उन्हें आपके ब्लॉग से कुछ नया सीखने को मिलेगा आपका ब्लॉग रोज update होता है इसपर रोज कंटेंट पब्लिश होता है ये सोच कर विजिटर आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करेंगे जिससे आपके ब्लॉग के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ेगी आप ब्लॉगर है तो आपको इतना तो अवश्य मालूम होगा की एक ब्लॉग के लिए सब्सक्राइबर कितना इम्पोर्टेन्ट होते है
कई सारे ऐसे ब्लॉगर भी है जो अपने पोस्ट को जल्दी index करवाने के लिए Fetch as google ka istemal करते है मै उन सभी से कहना चाहता हूं की आप अपने ब्लॉग को अपडेट रखे आपको कभी भी fetch as google ka use post को जल्दी index करने के लिए नहीं करना होगा मै पहले ही ऊपर बता चूका हूं की google रोज अपडेट होने वाले ब्लॉग को हमेशा ध्यान मे रखता है और उस ब्लॉग के पोस्ट को जल्दी index करता है
?Blog ko google me lane ke liye webmaster tool me Submit kaise kare
और भी बहुत सारे फायदे है ब्लॉग को Regularly अपडेट करने के इस लिए ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखे एक बात याद रखे Visitor और google ऐसे ब्लॉग को ज्यादा like करते है जिस पर daily कुछ – न – कुछ पब्लिश किया जाता हो इसलिए अपने ब्लॉग पर रोज कम – से – कम एक आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश जरूर करें ताकि google की नजर मे आपका ब्लॉग बना रहे
Friends अगर ये पोस्ट read करके आपको अच्छा लगे तो कमेंट मे हमें जरूर बताए और हा आर्टिकल अच्छा लगे तो Social साइट्स पर जरूर शेयर करें