Pinterest Webmaster Me Blog Submit kaise kare – Site Verification Submission

Google Search Console, Bing Search Console आदि के बारे मे तो लगभग सभी ब्लॉगर को पता है की साइट को गूगल मे इंडेक्स करवाने के लिए साइट को Search Console मे सबमिट करना है लेकिन क्या कभी आपने Pinterest Webmaster का इस्तेमाल किया है मतलब की pinterest मे साइट को सबमिट किया है

यदि नहीं तो आज ही आपको कर लेना चाहिए क्योंकि Pinterest आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक का बहुत बड़ा सोर्स बन सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की भले सी वो ट्रैफिक आर्गेनिक नहीं है लेकिन फिर भी आपके ब्लॉग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता है यदि पिनटेरेस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे आप अपने ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक डाइवर्ट कर सकते है पिंटरेस्ट से अनलिमिटेड ट्रैफिक कैसे अपने ब्लॉग पर लाए

पिनटेरेस्ट अभी के समय मे 27 भाषा मे उपलब्ध है ऐसे मे इसकी popularity का अंदाजा लगा सकते है और फिर खुद ये मौका दे रहा है तो इसे छोड़ना नहीं चाहिए तो देर किस बात की जल्दी से अपने ब्लॉग वेबसाइट को pinterest webmaster मे सबमिट करें और उठाइये इसका फायदा

Pinterest Webmaster website Submit kaise kare

Step.1 पिनटेरेस्ट मे लॉगिन करें यदि आपका अकाउंट नहीं है तो facebook, google आदि से लॉगिन कर सकते है उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर Setting पर क्लिक करें

Pinterest-search-console

Step. 2 Claim पर क्लिक करें फिर ब्लॉग का Full Url डाले और Claim पर क्लिक करें

Pinterest-webmaster

Step. 3 यहाँ एक Popup open होगा किस मेथड से वेरीफाई करना चाहते है ये सेलेक्ट करें ( यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो add html tag ऑप्शन को ही सेलेक्ट करें ) और Next पर क्लिक करें

Pinterest-site-verification-submission

Step. 4 Next पर क्लिक करते ही एक कोड मिलेगा उसे कॉपी कर ले और फिनिश पर क्लिक करें अब उसे साइट मे ऐड करना है ये भी पढ़े Html Upload file verification

Blogger me Html tag kaise add kare

  1. Blogger मे लॉगिन करें और Theme सेलेक्ट करें फिर Edit Html पर क्लिक करें Theme की Full coding Open हो जाएगी
  2. Theme me head Search करें और उसके नीचे Pinterest Verification Code peste करके थीम सेव कर दे

WordPress me Pinterest verification code kaise add kare

  1. WordPress मे लॉगिन करें और Appearance पर क्लिक करें फिर Theme editor पर क्लिक करें
  2. after Right side me Header.php पर क्लिक करें फिर Header की full coding open हो जायेगा वहाँ के head बाद कोड peste करके थीम Update कर दे

Stay tuned we’are Checking Your website and will Email you in the next 24 hours

कोड ब्लॉगर/वर्डप्रेस मे ऐड करने के बाद pinterest मे कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा मतलब अब आप 24 घण्टे इंतजार करें उसके बाद pinterest आपका साइट वेरीफाई करेगा वेरीफाई होने के बाद उसे गूगल मे इंडेक्स होने मे समय लगता है

इस तरह से आप अपने ब्लॉग को Pinterest webmaster मे सबमिट कर सकते है और pinterest से होने वाले फायदे का लाभ उठा सकते है

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट पसंद आये तो अपना कीमती समय देकर फीडबैक जरूर दे आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.