Hindi Blogging Se Sach me Paisa Kamaya Ja Sakta hai ?

क्या hindi ब्लॉग से वास्तव मे पैसा कमाया जा सकता है यदि हां तो कितना? और क्या सिर्फ ब्लॉगिंग से अपने परिवार ( family ) का खर्च चला सकते है यदि हां तो फिर कैसे ? क्या ब्लॉगिंग के लिए जॉब छोड़ना सही है या गलत? ब्लॉगिंग Full Time करें या Part Time

यदि आप भी ऊपर बताये गया सवाल का जवाब जानना चाहते है तो फिर इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आपको ऊपर बताये गए सभी सवालों का जवाब दिया गया है जिसे पढ़ने के बाद आपके मन मे ब्लॉगिंग से जुड़े इन सवालो का जवाब दुबारा कही खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी

Hindi ब्लॉगिंग से वास्तव मे पैसा कमाया जा सकता है?

ये सवाल नया hindi ब्लॉगर को तो रहता ही है साथ ही उनलोगो का भी होता है जो थोड़ा – बहुत ब्लॉगिंग के बारे मे जानते है और दूसरे ब्लॉग को देखते है साथ ही उनसे मोटिवेट होते है वैसे लोगो के मन मे ये सवाल होता ही है की Kya Sach me hindi blogging se paisa kamaya ja Sakta hai उन सभी लोगो को इस सवाल का जवाब हां है

जी हां ब्लॉगिंग से वास्तव मे पैसा कमाया जा सकता और वो भी hindi blogging से ! आज के समय मे इंटरनेट पर हिन्दी ब्लॉग की संख्या लगभग पांच हज़ार से भी ज्यादा हो चूका है और लगभग सभी हिन्दी ब्लॉगर थोड़ा – बहुत ब्लॉग से पैसा कमा ही रहे है तो फिर आप क्यों नहीं कमा सकते? बिलकुल कमा सकते है बस आपको ब्लॉगिंग की शुरुआत करना है

लेकिन, उससे पहले आप ब्लॉगिंग को समझ ले, की आखिर ब्लॉगिंग है क्या और इससे कैसे पैसा कमाया जाता है इसमें क्या – क्या और कैसे कितना निवेश किया जाता है फिर ब्लॉग की शुरुआत करें तो आप भी सभी ब्लॉगर की तरह ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है

रही बात hindi ब्लॉग की तो Language की कोई परेशानी नहीं है आने वाले समय मे इंग्लिश यूजर से ज्यादा hindi यूजर होंगे तो Language की कोई परेशानी नहीं, आप हिन्दी ब्लॉग की शुरुआत करें तो बेशक ! आप Hindi Blogging Se Paisa Kama Sakte hai

Hindi Blogging se kitna kama Sakte hai

ये आपके ब्लॉग उसका टॉपिक और उसपर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर है ब्लॉगिंग से कितना कमा सकते है ये फिक्स नहीं है ये आपके काम पर निर्भर करता है आपके ब्लॉग पर करता है लेकिन फिर भी यदि एक अनुमान लगाया जाये तो सिर्फ हिन्दी ब्लॉगिंग से आप महीने के कम – से – कम $300- से -$400 तो आसानी से कमा सकते है उसके बाद जैसे – जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढेगा इनकम बढ़ता जायेगा मैंने जितना कहा उतना newbie blogger कमाते है

जो पॉपुलर ब्लॉग है उनका इससे कई गुना ज्यादा महीने का इनकम है तो आपको मालूम हो चूका है की आप Hindi ब्लॉग से महीने मे कितना कमा सकते है

क्या hindi Blogging से परिवार ( family ).का खर्च चलाया जा सकता है ?

Hindi-blogging

हां, जरूर चलाया जा सकता है यदि आप महीने मे कम – से – कम 300- $400 कमा लेते है तो बेशक ! अपने परिवार का खर्च उठा सकते है आप hindi ब्लॉगिंग की कमाई से अपने परिवार का खर्च उठा है

ऐसे कई ब्लॉगर है भी जो सिर्फ ब्लॉगिंग से अपना पूरा खर्च साथ ही परिवार का खर्च भी चलाते है तो आप भी चला सकते है इसमें कोई दो राय नहीं !

क्या Blogging के लिए जॉब छोड़ना उचित होगा ?

Blogging-ve-job

ये सवाल भी बहुत से लोगो के मन मे होता है जो ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की चाह रखते है और वो इस सवाल को लेकर हमेशा उलझन मे रहते है की Blogging के लिए जॉब छोड़ू या नहीं क्या दोनों एक साथ किया जा सकता है इसी कंफ्यूजन मे पड़े रहते है

इसका जवाब है नहीं, मतलब की ब्लॉगिंग के लिए आपको जॉब छोड़ने की जरुरत नहीं ब्लॉगिंग ही एक ऐसा फील्ड है जहाँ time management का कोई प्रॉब्लम नहीं है आप जब चाहे तब इसके लिए पोस्ट लिख सकते है जहाँ से चाहे वहां से इसे हैंडल कर सकते है आप ब्लॉगिंग को Full Time ना लेकर part time लेकर चले!

Recommended ; हिन्दी ब्लॉग कैसे लिखें
हिन्दी लेखन की की शुरुआत कैसे करें
सफल लेखक बनने से पहले खुद से पूछे ये 6 सवाल 

इससे आप अपने जॉब और ब्लॉगिंग दोनों मे सामंजस्य बिठा कर चल सकते है और ब्लॉगिंग लम्बे समय तक जारी रख सकते है जिससे की आपको जॉब छोड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी

ब्लॉगिंग मे कमाई का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है Google Adsense, उसके बाद ही कोई और Source है इसके अलावा दूसरा है Affiliate Marketing यही दो Main Source है ब्लॉग से कमाई करने का इसमें Google adsense की कोई गारंटी नहीं की कब वो अकाउंट डिसएबल कर दे

और लगभग सभी ब्लॉगर का कमाई का main जरिया एडसेंस ही है ऐसे मे आपको इसे Full time लेने की जरुरत नहीं और ना ही जॉब छोड़ने की जरुरत है आप जॉब के साथ ही ब्लॉगिंग भी कर सकते है और इसे शुरुआत मे Part time ही करें तो बेहतर है वैसे आपके पास समय है तो इसे full time कर सकते है लेकिन ब्लॉगिंग के लिए जॉब छोड़ना गलत है

वैसे यदि आप इंटरनेट से ही ब्लॉगिंग के अलावा कई और तरीके से इनकम कर सकते है तो बेशक जॉब छोड़ सकते है और खुद का काम कर सकते है

उम्मीद है दोस्तों आपके सभी सवालों का जवाब, क्या हिंदी ब्लॉग से वास्तव मे पैसा कमाया जा सकता है यदि हां तो कितना? और क्या सिर्फ ब्लॉगिंग से अपने परिवार ( family ) का खर्च चला सकते है यदि हां तो फिर कैसे ? क्या ब्लॉगिंग के लिए जॉब छोड़ना सही है या गलत? ब्लॉगिंग Full Time करें या Part Time मिल चूका होगा

सवाल जवाब से जुडी कोई भी सवाल आपके मस्तिष्क मे यदि उलझन पैदा करें तो नीचे कमैंट बॉक्स मे अपना नाम, ईमेल, और सवाल जवाब लिख कर सबमिट कर दे, आपको यथोचित उत्तर देने का प्रयास करेंगे

यदि आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.