Top 10 टिप्स Lekhan की शुरुआत कैसे करें

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट मे बता रहे है Lekhan ki Shuruaat Kaise kare के बारे मे

जैसा की हम सभी जानते है की एक चित्रकार अपने चित्र के जरिये अपनी भावनाओ को उकेरता है मतलब की दिमाग़ मे उत्पन्न विचार को वह चित्र का रूप देता है ठीक उसी प्रकार एक लेखक अपने दिमाग़ मे उत्पन्न विचार को अपनी लेखन शैली द्वारा कागज पर उतारता है

ये भी पढ़े..
ब्लॉग्गिंग मे फेल क्यों होते है
पॉडकास्ट क्या है
पॉडकास्ट ब्लॉग मे कैसे embed करें
ब्लॉग किस टॉपिक पर शुरू करें

अंतर सिर्फ इतना है की एक चित्र के जरिये अपना भावना व्यक्त करता है तो दूसरा लेखन के जरिये

कहानी या कविता ही लेखन नहीं कहलाती वल्कि आप जिस भी टॉपिक पर इंट्रेस्ट रखते है और उसमे बढ़िया लिखते है वो लेखन है अगर आप लेखन की शुरुआत करना चाहते है लेकिन आप इस शंका मे है की कहाँ से और कैसे शुरुआत करें तो फिर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए

बढ़िया लेख लिखने के लिए कुछ पॉइंट्स को फॉलो करें तो आप उच्च स्तर के लेखक बन सकते है और आप किसी भी टॉपिक पर अपनी लेखन शैली का प्रदर्शन कर सकते है और उसमे प्रसिद्धी भी पा सकते है हालांकि इसके लिए लेखन मे दिलचस्पी होना चाहिए तभी आप उच्च कोटि के लेखक बन सकते है

एक उदाहरण

एक युवा जो Online paisa kamana chahate hai इसके लिए वो पैसा लगा कर ब्लॉग का निर्माण करते है क्योंकि उन्हें ब्लॉग से पैसे कमाना होता है इसलिए जल्दीबाज़ी रहती है और इसलिए वो सही से लेखन को अंजाम नहीं देते. जिसके कारण वो ब्लॉग्गिंग मे बहुत जल्दी ही बोर्रिंग महसूस करने लगते है और छोड़ देते है

कहने का मतलब है की किसी भी व्यक्ति को आपका लिखा हुआ पसंद आता है लेकिन लेखन शैली नहीं तो वो आपसे ज्यादा जुड़ना नहीं चाहेगा चलिए अब टॉपिक पर आते है

लेखन की शुरुआत कैसे करें How to start writing

सबसे पहले तो खुद से ये पूछिए की आप लिखना क्यों चाहते है क्योंकि बिना मकसद का कोई भी काम सफल नहीं होता चाहे वह लेखन ही क्यों न हो..

1.डायरी / Notebook Online

आपको विचार आया आईडिया आया लेकिन जब लिखने बैठे तो आप भूल गए लेखक के साथ अक्सर ऐसा होता है अगर आपको भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो एक Notebook या फिर ऑनलाइन अपने आइडियाज विचार को तुरंत लिखें बाद मे या फिर कल पर तो बिल्कुल भी ना छोड़े.

2. Analysis / Research

अगर आप कोई कहानी ब्लॉग या फिर कोई आर्टिकल ही लिख रहे है तो उसपर गहन शोध करें कहने का मतलब जानकारी इकठ्ठा करें इसके लिए यूट्यूब पर वीडियो देखे क्वेश्चन आंसर साइट से जुड़े दूसरे ब्लॉग को पढ़े

इससे आप एक टॉपिक पर पूरी जानकारी हासिल करने मे सफल होंगे जिससे आप एक बढ़िया कहानी, आर्टिकल आसानी से लिख सकते है

क्योंकि आधा – अधूरी जानकारी आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है इसलिए आपके पास जो जानकारी है और जिसके बारे मे लिख रहे है भले ही वह छोटा हो लेकिन उसमे पूरी जानकारी देने की आदत डाले

3. Readers bane

अगर आप एक अच्छा readers बन जाते है तो फिर लेखक बनने मे आसानी होंगी मतलब की एक अच्छा readers एक अच्छा लेखक भी बन सकता है मतलब की आप पहले दूसरे के लिखें हुए लेखन को पढ़े उसे समझें आप लेखक बनकर नहीं Readers बन कर पढ़े इससे फायदा यह होगा की आप अपने Readers से सीधे जुड़ जायेंगे

जो की एक लेखक के लिए इससे बड़ी बात कुछ हो ही नहीं सकता.

4. टुकड़े मे लिखें

कई ऐसे लोग होते है जो एक ही दिन मे पूरा – का पूरा लिखने का प्रयास करते है जिसमे उन्हें सफलता तो नहीं मिलती लेकिन जो लिखा होता है वो भी व्यर्थ चला जाता है ऐसे मे अगर आपको लिखने का मन नहीं है तो टुकड़े मे लिखना आरंभ करें इससे आपका लिखने मे भी मन लगेगा और आप जिस लिए लिख रहे है उसमे भी सफल होंगे

5. हर रोज लिखना शुरू करें

अगर आप एक ही काम को रोज करें फिर तो उसमे एक्सपर्ट हो जाते है लेखन मे भी ऐसा ही है इसलिए आप रोज कुछ ना कुछ लिखें हाँ लगता है की ये मुश्किल है लेकिन अगर आप चाहे तो ये मुमकिन भी हो सकता है

जरुरी नहीं की आप एक ही दिन मे इस मे सफल हो जाए इसके लिए आप रोज लिखें भले ही कम क्यों न लिखें इससे आपकी लेखन शैली मे पूरी तरह से सुधार हो सकता है और आप एक अच्छे लेखक बन सकते है

6. Time management

किसी भी काम के लिए समय का सबसे बड़ा महत्व है क्योंकि अगर आप काम के लिए समय निर्धारित नहीं करते है तो आप किसी भी काम को सफलतापूर्वक नहीं कर सकते इसलिए लेखन के लिए समय निर्धारित करें

7. Review and Edit

लेखन पूरा हो जाने के बाद आपने क्या लिखा उसे पढ़े फिर उसमे क्या गलती है उसे पता करें और उसे सुधारे ऐसा करने से आप अपने लेख को बेहतर लेख बना सकते है क्योंकि जिस लेख मे शब्द की गलती हो उस लेख से Readers कभी नहीं जुड़ पाते इसलिए लेख पूरा करने के बाद उसे खुद से पढ़े और गलतिओ को सुधारे

8. संपर्क बनाए

अधिकतर लेखक / ब्लॉगर कहते है की उन्हें अकेला रहना पसंद है और वो कम बाते करते है अगर यही आदत लेखक बनने के बाद भी आप जारी रखते है तो आपके कर्रिएर के लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है इसलिए अकेला रहने के बजाये नए – नए लोगो से कांटेक्ट बनाए जहाँ जरुरी हो बात करें इससे आपके लेखन कर्रिएर को आगे बढ़ाने मे मदद मिलेगा.

9. Social media

संपर्क ( कांटेक्ट ) बनाने के लिए सोशल मीडिया से उपयुक्त जगह तो कोई हो ही नहीं सकता है इसलिए सोशल साइट्स का उपयोग करें यहाँ पर खुद का एक बिज़नेस पेज बनाए ग्रुप बनाए जिससे Readers आपके लेख को आसानी से खोज पाए और आपसे जुड़ सके
अगर आप लिख रहे है तो सोशल साइट्स बंद ही रखे इससे आप लेखन पर फोकस कर पाएंगे

अगर आप इतनी बाते को फॉलो करते है तो यकीन मानिये आपमें एक सफल लेखक बनने की क्षमता कूट – कूट कर भरी है मतलब की आप एक Successful Writer ban sakte hai

उम्मीद करता हूँ आप हमारे द्वारा लिखें गए लेख How to Start Writing पसंद आया पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक देना बिल्कुल भी ना भूले

जरा – सा भी समय हो आपके पास तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.