सफल लेखक बनने से पहले खुद से पूछे ये 6 सवाल – Successful Writing tips

Successful writer banane ke liye 6 sawal khud se jarur puche

मैंने पिछले पोस्ट मे बताया था की लेखन की शुरुआत कैसे करें ( How to start writing ) और आज के इस पोस्ट मे बता रहा हूँ अगर आपको Success Writer बनना है तो फिर ये 6 सवालों का जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए अगर आप एक ब्लॉगर है तो भी..

क्योंकि ब्लॉगिंग मे कंटेंट लिखने का तरीका ही एक ऐसा पॉइंट है जो आपको ब्लॉगिंग के शिखर तक पहुंचा सकता है इसके अलावा अगर कहानी, कविता भी लिखते है तो फिर यहाँ बताये गए सभी सवाल के जवाब आपको जरूर पता होनी चाहिए अगर नहीं पता है तो फिर ये पोस्ट जरूर पढ़े क्योंकि ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप को लेखन जारी रखना है या नहीं, क्यों लेखन करना है आदि.. जैसे सवाल के जवाब पढ़ने और जानने को मिलेंगे

ये भी पढ़े
सफल व्यक्ति कैसे बने ?
कमेंटिंग क्या है कैसे करें
गूगल एडसेंस विज्ञापन ब्लॉग मे डिस्प्ले नहीं हो रहा क्या करें

आज के टाइम मे हर कोई ब्लॉगर बनना चाहता है लेकिन उन सभी नए ब्लॉगर को ये बता दूँ की एक ब्लॉगर बनने से पहले उन्हें एक सफल लेखक बनना जरुरी है तभी वो अपने Readers को कुछ अच्छा पढ़ने के लिए दे सकते है इसलिए आपको ये जानना अतिआवश्यक है की आप क्या, क्यों, कैसे, किसलिए लिख रहे है

Successful Writer banane ke liye khud se ye 6 Sawal jarur puche

1.मै क्यों लिख रहा हूँ ( Why am i Writing )

जब आप कहानी या कविता लिख रहे है तब यहाँ ये महत्वपूर्ण नहीं होता की आप क्या लिख रहे है क्योंकि यहाँ आप जो भी लिख रहे है वो आपका विचार होता है और एक बार लिखने की शुरुआत कर दे तो उन विचार का आना स्वाभाविक होता है

इसलिए सबसे पहले ये तय करें की आप क्यों लिख रहे है इसके कई पॉइंट है

  1. आप सिर्फ मनोरंजन के लिए लिख रहे है
  2. या फिर भविष्य की योजना अनुसार
  3. लोगो की नजर मे आने के मतलब प्रसिद्धी पाने के लिए
  4. या फिर कोई खास जो आपको बहुत ज्यादा प्यारा हो
  5. अपना अनुभव साझा करने के लिए
  6. या फिर लोगो की मदद के लिए
  7. लिखने का मकसद पैसा कमाना

और भी कई सारे मकसद हो सकते है लेकिन अगर इनमे से कुछ भी मकसद आपका नहीं है तो फिर आपके लिखने का कोई औचित्य नहीं क्योंकि आपने लेखन मे प्रवेश तो कर लिया लेकिन ये तय नहीं कर पाए की आप क्यों लिख रहे है मतलब की आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसका कोई मंजिल ही नहीं है

ऐसे मे आप हमेशा भटकते ही रह जाओगे इसलिए पहले स्वयं से पूछे आप क्यों लिख रहे है एक बार जब आपके इस सवाल ” मै क्यों लिख रहा हूँ ” का जवाब मिल जाए तो फिर सफल लेखक बनने के लिए पहला पड़ाव आपने पार कर लिया है

उदाहरण के लिए

अगर आप ब्लॉगर है कोई पोस्ट लिखते है तो उसमे जानकारी के साथ – साथ अपना विचार और अनुभव भी शेयर करते है जिससे आपके readers आपको हमेशा पसंद करते है यहाँ ये स्पष्ट है की आप अपनी जानकारी दुसरो के साथ साझा कर रहे है मतलब की आप मदद कर रहे है अपने लेखन के जरिये

2. अंतिम लक्ष्य क्या है ( What is the End goal )

इसका मतलब है की हर किसी का एक ख्वाहिश होती है टारगेट होता है लक्ष्य होता है मंजिल होता है जिसे पाना ही उसके जीवन का लक्ष्य हो

मतलब आप क्यों लिख रहे है सिर्फ मनोरंजन के लिए या फिर लेखन ही आपका कर्रिएर है अगर आप ये तय कर लेते है तो आने वाले समय मे आपको यही लक्ष्य रणनीति ( The strategy ) बनाने के काम आएगी

3. क्या है जो आपको लिखने से रोक रहा है ( What is stopping you from writing )

हर किसी के लक्ष्य मे कोई ना कोई रुकावट होता ही होता है अगर आपने इस रुकावट से मुक्ति पा लिया तो समझिये आप अपने लक्ष्य के करीब है

लेखक बनने मे भी यही रुकावटे होती है काम, कर्रिएर, साथी, सुरक्षा, आत्मविश्वास( Work, career, partner, safety, confidence ) या फिर कुछ और जो आपके लक्ष्य मे रुकावटे पैदा कर रही है सबसे पहले इसे खोजे फिर उस पर ध्यान दे

4. लेखन आपका जूनून है या लक्ष्य ( Writing is your passion or goal )

लेखन ऐसा फील्ड है जहाँ पर समय और धैर्य दोनों चाहिए कही ऐसा तो नहीं है की जो आप लिख रहे है वो कुछ समय का जूनून ही है अगर ऐसा है तो फिर इसे लक्ष्य बनाने की ओर ध्यान दे

अगर आप अपने जूनून को लक्ष्य पाने तक बनाए रखते है तो आप अवश्य एक सफल लेखक बन सकते है

5. आप किस तरह के Readers के लिए लिख रहे है ( What kind of readers are you writing for )

ये पॉइंट भी ध्यान देने योग्य है क्योंकि अगर आप किसी तरह के टॉपिक पर लिखते है तो आपको उसी टॉपिक के readers मिलेंगे जरुरी नहीं की आपके कितने readers है जरुरी है की आपके रीडर्स कौन है और आप उन्हें अपने लेखन को समझाने मे कितने हद तक सफल हुए है.

6. आप नया क्या कर रहे है ? ( What are you doing new )

आज सभी चीजे पल भर मे घर बैठे उपलब्ध हो जाता है कुछ सेकंड और जो भी जानकारी चाहिए सामने होती है ऐसे मे आपको ये तय करना है की आप अपने रीडर्स को क्या नया दे रहे है

क्योंकि जब तक आप नया नहीं करोगे सफल नहीं बनोगे इसलिए आपको कुछ नया करना होगा

उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सारे सवालों का जवाब मिल चूका होगा अगर फिर भी कोई सवाल बचा हो और उसका जवाब आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट मे बता सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे

पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले अगर आपके पास जरा सा भी समय हो तो सोशल साइट्स पर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.