Hindi टाइपिंग कैसे करें 5 best Keyboard

Mobile me Hindi Typing kaise kare

डिजिटल ज़माने मे सरकारी गैरसरकारी लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहा है खास बात ये है पहले जो काम कलम से होता था अब वो ऑनलाइन मोबाइल कंप्यूटर से हो रहा है कहने का मतलब पहले कलम से लिखा जाता था अब मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है

बढ़ते डिजिटल और सभी काम ऑनलाइन हो जाने से हिंदी वाले को संख्या मे बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है पहले इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करो तो उसका परिणाम इंग्लिश मे आता था लेकिन हाल के कुछ वर्षो से इंटरनेट पर हिंदी का बोलबाला हो चूका है अब कुछ भी सर्च करो तो उसका परिणाम हिंदी मे ही मिलता है

ये भी पढ़े..
लेखन की शुरुआत कैसे करें
लेखन शुरुआत करने से पहले ये 6 सवाल का जवाब खुद से जरूर पूछे

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगो को हिंदी का महत्व पता चला ,

Hindi Typing se paise kamaye

इतना ही नहीं अगर आप हिंदी भाषी है और साथ ही हिंदी लिखना भी आता है तो आप इसमें कर्रिएर बना सकते है इसमें सरकारी काम से कई गुणा ज्यादा पैसा भी कमा सकते है और ऐसे बहुत से लोग कमा भी रहे है

अगर आपको हिंदी लिखना आता है लेकिन कैसे लिखें सवाल आपके परेशानी का सबब बन रहा है तो फिर यहाँ आपको पक्का समाधान मिलेगा

कई लोग मोबाइल इस्तेमाल तो करते है लेकिन उन्हें मोबाइल मे Hindi Typing kaise kare मालूम ही नहीं होता है और ऐसा तब होता है जब कोई मित्र रिस्तेदार उन्हें सोशल साइट्स पर हिंदी लिख कर उन्हें मैसेज करता है फिर आप उनसे पूछते है की Hum Mobile me hindi kaise type kare

ये भी पढ़े..
नया ब्लॉग किस टॉपिक पर स्टार्ट करें
रोज इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन लिस्ट इन हिन्दी

ऐसा इसलिए होता है की आज के टाइम मे सोशल साइट्स का इस्तेमाल जरुरत से ज्यादा होने लगा है जहाँ पर हर एक पोस्ट वीडियो इमेजेज प्रमोशन सभी हिंदी मे किया जाता है अगर आप भी मोबाइल मे हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो फिर ये पोस्ट आपके लिए ही है यहाँ पर सिर्फ – और – सिर्फ बताया गया है की Mobile me hindi typing kaise kare

Manpasand Typing Keyboard

अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो लगभग सभी स्मार्टफोन मे हिंदी का ऑप्शन होता है लेकिन जैसा चाहे वैसा ऑप्शन डिफ़ॉल्ट कीवर्ड मे नहीं होता इसलिए एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता है यहाँ जितने भी एप्लीकेशन के बारे मे बताया गया है वो सभी कम mb के है और पॉपुलर भी साथ ही इन सभी एप्लीकेशन को Millons मे डाउनलोड किया गया है

Hindi Typing Apps

  • Desh Hindi Keyboard

इस हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड को यूजर ने 4.6 की रेटिंग दिया है एवं इसे 1+ मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है अभी तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए मात्र 13Mb चाहिए होता है मतलब की ये एप्लीकेशन Low ram वाले फ़ोन मे भी पर्फेक्ट्ली वर्क करता है

Desh Hindi Keyboard : एप्लीकेशन मै खुद भी मोबाइल मे टाइपिंग के लिए इस्तेमाल करता हूँ इस एप्लीकेशन की खास बात ये है की इससे आप….

  1. Voice typing kar sakte hai
  2. कई तरह के कीबोर्ड टेम्पलेट भी है जो की बिलकुल फ्री है
  3. Other एप्लीकेशन की तरह इसमें ad नहीं दिखते
  4. आप कुछ भी hinglish, English मे टाइप करो आटोमेटिक वो वर्ड हिंदी मे कन्वर्ट हो जाता है
    5..auto Correction का भी ऑप्शन है
  5. Sticker भी मिल जाते है
  6. Morning, Nights, Attitude और भी कई तरह के Gif भी उपलब्ध है इस एप्लीकेशन मे

मतलब की जितने ऑप्शन की जरुरत होती है वो सभी इस एप्लीकेशन मे मौजूद है इसलिए ये एप्लीकेशन Hindi typing के लिए Perfect हो सकता है

Desh Hindi Keyboard Setup kaise kare

सबसे पहले इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल करना है अगर आपको नहीं पता प्लेस्टोर से आप इनस्टॉल कैसे करें तो ये पढ़िए प्लेस्टोर से एप्लीकेशन इनस्टॉल कैसे करें

इनस्टॉल हो जाने के बाद एप्लीकेशन open करें
और Choose Hindi desh keyboard पर tap करें

Hindi-typing-tool

एक popup Show होगा उसमे हिंदी सलेक्ट करें

Hindi-typing-kaise-kare

आपने सफलतापूर्वक हिंदी कीबोर्ड का सेटअप कर लिया है

Customize

अगर आप कीबोर्ड का बैकग्राउंड ( Template Change करना चाहते है तो Customize Keyboard पर क्लिक करें यहाँ थीम Choose करें और apply पर क्लिक करें अगर आप वॉइस सेटिंग भी इनेबल करना चाहते है तो थीम ऑप्शन के नीचे ?Voice typing पर क्लिक करें उसके बाद Voice टाइपिंग इनेबल कर दे

Mobile-me-hindi-type-kaise-kare

Desh hindi Keyboard Setup कर लिया है अब आप कही भी बिलकुल शुद्ध हिंदी टाइपिंग कर सकते है मोबाइल से बस इसके लिए आपको उस हिंदी शब्द का हिंगलिश टाइप करना है इस तरह से आप Mobile me hindi likh Sakte hai

  • Google Indic keyboard

Google indic keyboard : भी Desh hindi कीबोर्ड एप्लीकेशन की तरह ही है जितना feature उस एप्लीकेशन मे है उतना ही Google indic मे भी है लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले मे ये एप्लीकेशन No.1 पर है इसके बाद ही कोई Hindi typing Keyboard aate hai

Google indic keyboard

PlayStore पर इस app की रेटिंग 4.4 है इस एप्लीकेशन को 100+ Million लोगो ने,इनस्टॉल किया है इस एप्लीकेशन की Size 19.68 mb है जिसे आप google playstore se install kar sakte है साथ ही इसे third party site से भी डाउनलोड कर सकते है

और भी कई सारे हिंदी टाइपिंग टूल्स उपलब्ध है जिससे आप मोबाइल मे हिंदी टाइप कर सकते है

Online website se hindi Type kaise kare

अगर आप वेबसाइट से हिंदी लिखना चाहते है तो आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है यहाँ पर करना ये है की जो भी वर्ड्स टाइप करें उसके बाद Space button दबा दे इससे इंग्लिश वर्ड हिंदी मे कन्वर्ट हो जाते है

  1. EASYHINDITYPING
  2. Indiatyping
  3. Hindityping

इस तरह से आप मोबाइल मे हिंदी टाइप कर सकते है और ये बहुत ही easy भी है

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट Mobile me Hindi type kaise kare पसंद आया पसंद आये तो फीडबैक जरूर दे पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव ये शिकायत हो तो आप हमें बता सकते है

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.