Student Support System per Account kaise banaye
यदि आप स्नातक के छात्र है और इस बार के रिजल्ट मे कोई परेशानी हुई है और ऑनलाइन उसे सुधारना चाहते है लेकिन मालूम नहीं कैसे तो फिर नीचे बताये गए तरीका को स्टेप – by – स्टेप फॉलो करें यहाँ आप ऑनलाइन परेशानी का समाधान करवा सकते है Student Support system हालांकि इसमें आपको 1 सप्ताह तक का समय लग सकता है
लेकिन हां जो भी प्रॉब्लम हो जैसे की Double Roll number, Mark Show नहीं कर रहा, या फिर Name, college name Promoted, absent जो भी हो सभी तरह के शिकायत ऑनलाइन कर सकते है |
सबसे पहले तो आप Student Support system ( sss ) पर अकाउंट बनाना पड़ेगा
Step. 1 आप Student Support system वेबसाइट पर जाए
Step. 2 Create an Account पर क्लिक करें
Step. 3 यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स डालना है
- Name – अपना पूरा नाम डाले
- Email – जो ईमेल चालू है रेगुलर यूज़ करते है उसे यहाँ डाले ( क्योंकि पासवर्ड आपके ईमेल पर भेजा जाता है )
- Question – यहाँ पर कोई भी सवाल सलेक्ट करें और आंसर मे उसका जवाब डाले
- संख्या को जोड़ कर बॉक्स मे लिखें
Step. 4 Register Account पर क्लिक करें
Step. 5 Already have an account login! पर क्लिक करें
इसे ऐसे ही छोड़ दे और जो ईमेल आपने डाला था उसे open करें उसमे Student Support System की तरफ से एक मेल गया होगा उसे open करें और उसमे दिया गए पासवर्ड कॉपी करें
Step. 6 और Student support system मे विजिट करें ईमेल डाले पासवर्ड peste करें और लॉगिन पर क्लिक करें
लीजिये Student Support system पर आपका एकाउंट बन गया अब आप चाहे तो पासवर्ड बदल भी सकते है और बदल देना चाहिए भी क्योंकि आपको जो पासवर्ड मिला है उसे याद रखें मे परेशानी हो सकती है जबकि अपना मनपसंद पासवर्ड रखने से जब चाहे लॉगिन कर सकते है
Student Support System passward Change kaise kare
पासवर्ड बदलने के लिए स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम के डैशबोर्ड मे Change Passward का ऑप्शन मिल जाएगा उसपर Tap करें फिर आप वहां पहले वाले बॉक्स मे पुराना वाला पासवर्ड डाले जिससे अभी आपने लॉगिन किया और नीचे के दोनों बॉक्स मे अपने पसंद का पासवर्ड डाले
Note नया पासवर्ड दोनों बॉक्स मे Same होना चाहिए ऐसा नहीं की एक बॉक्स मे कुछ और पासवर्ड डाल दिया और दूसरे वाले बॉक्स मे कुछ और ऐसा करने से पासवर्ड change नहीं होगा
पासवर्ड डाल देने के बाद Update पर क्लिक करें पासवर्ड बदला गया इसका नोटिफिकेशन आपको वही डैशबोर्ड पर दिख जाएगा यदि आप किसी परेशानी की समस्या के सुधार के लिए ऑनलाइन सबमिट करना चाहते है तो नीचे बताये गए तरीका को फॉलो करें
Note : सबसे पहले आपको अपने एडमिट कार्ड और रजिस्ट्रेशन स्लिप का Pdf फ़ाइल बनाना पड़ेगा चलिए पहले यही जान लेते है की Pdf file कैसे बनाया जाए
आप एडमिट कार्ड का फुल फोटो ले उसमे लिखा हुआ टेक्स्ट दिखाई देना चाहिए साथ एडमिट कार्ड का फोटो लेने के बाद आप रजिस्ट्रेशन स्लिप का भी फोटो खींच ले
Read also ; Top 10 apps for online studies |
इमेज को pdf 2 तरीका से बनाया जा सकता है
- Rename
आप फोटो को Rename करें और JPEG PNG जो भी हो उसे रिमूव करके pdf कर दे |
यदि आप पहला तरीका से फोटो को Pdf बनाने मे असफल हुए तो आप ये आजमाए इसके लिए सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाए उसके बाद यहाँ अपलोड पर क्लिक करके इमेज फ़ाइल सलेक्ट करें उसके बाद Convert पर क्लिक करें और फिर उस pdf file को डाउनलोड कर ले अब एडमिट कार्ड और रजिस्ट्रेशन स्लीप का pdf बन चूका है अब आपको आगे की प्रोसेस बताता हूँ
Step.1 Student Support system की वेबसाइट पर जाए यदि आपने पहले से एकाउंट बना रखा है तो लॉगिन करें यदि नहीं बनाया है तो बना ले फिर लॉगिन करें
Step.2 डैशबोर्ड मे जाने पर New Ticket पर क्लिक करें
Step. 3 यहाँ आपको कुछ जानकारी डालना है
- Course – TDC सेलेक्ट करें
- Faculty – जो भी हो सेलेक्ट करें ( ऑप्शन मिल जाएगा )
- College – आप जिस कॉलेज से हो उसका नाम सेलेक्ट करें
- Current year/semester – 1 डाले
- Examination held year – 2019 डाले
- Examination held month – jis mahine me part 1 ka exam huya us mahine ka naam dale
- Roll No – Roll no डाले
- Reg No – रजिस्ट्रेशन संख्या dale
- Subject – किस सब्जेक्ट से रिलेटेड परेशानी है वो सेलेक्ट करें
- message – आपको जो परेशानी है रिजल्ट से सम्बंधित उसके बारे मे लिखें आप क्या सुधार करवाना चाहते है वो लिखें
- upload documents – यहाँ आप एडमिट कार्ड का pdf file अपलोड करें
Read also : programming language kya hai kaise sikhe ? |
Note : रजिस्ट्रेशन स्लिप भी अपलोड करना है लेकिन उसे कैसे अपलोड करना है नीचे बताया गया है
Create पर क्लिक करें
Create पर क्लिक करते ही आपका टिकट सबमिट हो जाएगा आपको Successfully का मैसेज मिल जाएगा, अब आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप अपलोड करना है
Step. 4 Ticket list पर क्लिक उसके बाद View पर क्लिक करें
Step. 5 यहाँ आप Reply section मे रजिस्ट्रेशन स्लीप को अपलोड करें और Send message पर क्लिक करें
लीजिये हो गया ऑनलाइन सबमिट Student Support system पर अब एक सप्ताह तक इंतजार करें उसके बाद आप अपना रिजल्ट फिर से चेक करे कभी – कभी इससे पहले भी जो भी परेशानी है उसे ठीक कर दिया जाता है तो आप बस इंतजार करें आपका रिजल्ट ठीक कर दिया जाएगा आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है
कुछ परेशानी हो तो आप हमसे पूछ सकते है और हां इस पोस्ट को उन लोगो के साथ भी शेयर करें जो promoted है Double roll no show हो रहा है फिर कुछ और ताकि वो भी अपनी परेशानी को ख़त्म कर सके |