e-lots Online Education Portal Bihar – ऑनलाइन पढ़ाई फ्री कैसे और कहाँ से करें

Covid-19 मे वैसे तो सभी इससे परेशान है लेकिन सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी है क्योंकि उनका स्लेबस बहुत पिछड़ चूका है और अभी – ये कन्फर्म नहीं है की स्कूल कब खुलेंगे

ऐसे मे पेरेंट्स बहुत परेशान है की कैसे बच्चों की पढ़ाई कंटिन्यू कराई जा सके, क्योंकि, स्कूल और कोचिंग संस्थान सभी बंद है तो पढ़ाई भी बिल्कुल बंद ही है ऐसे मे ऑनलाइन पढ़ाई ही एक मात्र विकल्प है लेकिन सवाल यह है की ऑनलाइन कहाँ से पढ़ाई कराई जाए किस प्लेटफार्म से बच्चों की पढ़ाई पूरी कराई जा सके

Read also ; Top 10 Learning Apps for Online Studies

ऑनलाइन पढ़ाई मे तो लगभग स्कूल अपना खुद का प्लेटफार्म लंच कर चुके है और उसी पोर्टल पर विद्यार्थी को पढ़ा रहे है लेकिन बात करें गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों की उनके लिए गवर्नमेंट ने कोई पोर्टल नहीं बनाया था लेकिन अब बन चूका है और अब उन लोगो की पढ़ाई की भी व्यवस्था हो चुकी है ये पूरी तरह से मुफ्त है

ऐसे मे बिहार सरकार ने एक एजुकेशन पोर्टल लंच किया है e-Lotes जहाँ क्लास की तरह ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है बस यहाँ शिक्षक नहीं होते लेकिन सारे सेलेबस के Book अवेलेबल है जिससे बच्चों की पढ़ाई रुकेगी नहीं ?

E-lots से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

e-lots क्या है ?

e-lots online Education portal है जो बिहार सरकार द्वारा संचालित किया जाता है यहाँ Goverment School के बच्चों के लिए सभी विषय के पाठ्य – पुस्तक उपलब्ध है साथ ही पढ़ाई से जुडी समस्या के लिए फीडबैक और डिस्कशन फोरम भी बनाया गया है इसके अलावा e-lots Android app भी अवेलेबल है जिसे प्लेस्टोर मुफ्त मे इनस्टॉल किया जा सकता है !

क्या यह पूरी तरह से मुफ्त है ?

हां , e -lots बिहार सरकार द्वारा संचालित होने के कारण पूरी तरह से मुफ्त है !

कौन – से वर्ग के बच्चे इस पोर्टल पर पढ़ सकते है ?

E- lots online education portal पर Class – 1 से लेकर 12th तक के विद्यार्थी पढ़ सकते है !

क्या यहाँ सरकारी विद्यालय के सभी पाठ्य – पुस्तक उपलब्ध है ?

कक्षा – 1से लेकर 12th तक के सभी सेलेबस के बुक उपलब्ध है !

मुझे कुछ सवाल पूछना हो तो किससे और कैसे पूछ सकते है ?

यदि आपको पढ़ाई को लेकर कोई सवाल है और वह पूछना चाहते है तो इसके लिए डिस्कशन फोरम बनाया गया है ( http://bepclots.bihar.gov.in/forum/ ) जो E- lots portal मे मिल जाएगा !

क्या पढ़ने के लिए वीडियो भी उपलब्ध है ?

फिलहाल तो नहीं, लेकिन इसकी भी तैयारी चल रही है और कुछ समय मे वीडियो भी उपलब्ध हो जाएगा !

क्या e-lots में और भी उपलब्ध कोर्स है जो बच्चो के लिए जरुरी हो ?

हां और भी कई सारे टॉपिक है जो बच्चों के लिए काफ़ी ज्ञानवर्धक है जैसे की Skill Development, Catch up Course etc..

About E-Lots

e – lots Bihar Goverment द्वारा लंच किया गया एजुकेशन पोर्टल है जहाँ पर Class – 1 से लेकर Xll तक के Book Available है इसके अलावा पढ़ाई से रिलेटेड सभी प्रकार के डाउट को क्लियर करने के लिए डिस्कशन फोरम भी बनाया है

Divided Class

सबसे अच्छी बात यह है की क्लास को 3 भाग मे divided किया गया है Elementary,Secondary, Senior Secondary

1st-12th-class
  1. Elementary – इसके अंतर्गत
    कक्षा एक ( 1 ) से लेकर कक्षा आठ ( 8 ) तक के विद्यार्थी आते है
  2. Secondary – इसके अंतर्गत कक्षा नौ ( 9 )और कक्षा दस ( 10 ) के विद्यार्थी आते है और उनके लिए Secondary Class है
  3. Senior Secondary – इसके अंतर्गत कक्षा 11, एवं 12 आते है यानी की इंटरमीडिएट के विद्यार्थी के लिए है

Available Book

E -lots-books

Class – 1 to Class 8th

Hindi, English or Mathematics Book available है इसके अलावा 1 – to 8th के जितने भी Book होते है वो सभी अवेलेबल है

Class – 9th to Class 10th

10th मे जितने भी सब्जेक्ट होते है उन सभी की बुक अवेलेबल है Hindi, english, Sanskrit, Science, political science, History, geography आदि

Class – 11th to class 12th

वही बात करें 11th, or 12th के स्लेबस बुक की Math, Physics, biology, Chemistry book available है

e-lots प्लेटफार्म के और भी कई सारे महत्वपूर्ण फीचर्स है साथ ही E-lots Android App भी लंच किया गया है जिसे विद्यार्थी Google playStore से मुफ्त मे इनस्टॉल कर सकते है e-lots की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 है जो की एक एजुकेशन पोर्टल एप के लिए बहुत ही बेहतरीन है क्योकि किसी गवर्मेन्ट पोर्टल का इतना अच्छा होना बहुत मायने रखता है ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन के मामले में ये एक बेहतरीन पोर्टल बन चूका है

इस Covid – 19 महामारी के समय मे ये बहुत ही बढ़िया पहल है बिहार सरकार की और से ऐसे मे इसका लाभ उठाइये अपने बच्चों को घर मे सुरक्षित रखकर उन्हें पढ़ाइये

Note ; यह कोई प्रमोशन पोस्ट नहीं है यह ज्ञानवर्धक वेबसाइट है और ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सही प्लेटफार्म और बुक्स की खोज कर रहे है ऐसे मे उन तक ये जानकारी पहुँचाने का यह उचित माध्यम है इसी को लेकर यह पोस्ट लिखा गया है

तो उम्मीद है की आपके लिए ये जानकारी ज्ञानवर्धक रही, आपको लगे की वास्तव मे ये उपयोगी है तो हमेशा की तरह 2 -5 सेकंड का समय निकाल कर सोशल साइट्स पर जरूर शेयर कर दे |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.