Guest Post ke 10 fayde or nuksan ( अथिति पोस्ट के फायदे और नुकसान )

ब्लॉगिंग फील्ड ऐसा फील्ड है जहाँ का सबसे Heavy Technique Guest Posting है जिससे Backlink building, Domin Authority increasing, Traffic Divertation, Site Promotion, Trust building, आदि होता है आज से 5 साल बाद भी ब्लॉगिंग फील्ड मे Guest Post का उतना ही महत्त्व होगा जितना आज है

क्योंकि गेस्ट पोस्टिंग ऐसा Seo टेक्निक है जो कभी भी पुरानी नहीं होंगी, यदि आप इसका उदहारण देखना चाहते है तो Neilpatel ब्लॉग का आर्टिकल देख सकते है ये 9years पुराना आर्टिकल है नए आर्टिकल का image जिसमे पॉपुलर ब्लॉग Backlinko ने गेस्ट पोस्टिंग को ब्लॉग की रैंकिंग इनक्रीस के लिए एक बेहतरीन टेक्निक बताया है

Guest-posting-ke-fayde

Backlinko Content Written 2019

IMG 20210121 210141 429 scaled

Neil patel Guide for Guest blogging Write 9 years Ago.

इसके अलावा भी कई proffessional Bloggers ने भी Guest Posting को सबसे बेहतरीन टेक्निक माना है साइट के लिए ऐसे मे गेस्ट पोस्ट एक ब्लॉगर के लिए काफ़ी फायदेमंद रहेगा, लेकिन इससे पहले गेस्ट पोस्टिंग के फायदे और नुकसान का जानकारी होना भी आवश्यक है

क्योंकि आज के समय मे अधिकतर ब्लॉगर Newbie है जिन्हे ब्लॉगिंग का Basic knowledge ही होता है वो बड़े – बड़े ब्लॉग पर guest post करना चाहते है लेकिन वो नहीं कर पाते कारण होता है की उन्हें गेस्ट पोस्टिंग के बारे मे पता नहीं होता या फिर आधे – अधूरे ज्ञान के साथ गेस्ट पोस्ट करना चाहते है या फिर बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो गेस्ट पोस्ट करना ही नहीं चाहते, कारण उन्हें गेस्ट पोस्टिंग का फायदा नहीं पता होता,

इस पोस्ट मे उन्हें यह जानकारी [ Guest Post Pros, Cons ] मिलेगी जिसके बाद वो जरूर गेस्ट पोस्ट करना चाहेंगे चलिए जानते है की Guest Posting के फायदे और नुकसान के बारे मे

Guest Posting के फायदे और नुकसान हिंदी मे

पहले गेस्ट पोस्ट के फायदे के बारे मे जान लेते है फिर उसके नुकसान के बारे मे जानेंगे ताकि किसी प्रकार की शंका ना हो और आसानी से इसके फायदे और नुकसान को समझ सके ताकि जब आप गेस्ट पोस्ट किसी वेबसाइट पर करें तो आप उसका properly फायदा उठा सके

Guest Posting के फायदे

  • Backlink Building
  • Domin authority increase
  • Traffic Diverting
  • improve Writing Skills
  • Site Promotion
  • Trust Building for Visitors
  • Contact building for other bloggers
  • Site Ranking Increase

#1. Backlink Building

यदि ब्लॉगिंग मे सफल होना है तो ब्लॉग गूगल मे रैंक होना जरुरी है बेशक! कंटेंट 100% Seo के अनुसार लिखा हुआ हो, लेकिन इससे कुछ हद तक ही कंटेंट रैंक होगा जबकि यदि बैकलिंक बनाते है तो वह कंटेंट गूगल मे ना सिर्फ रैंक होगा बल्कि वो आपके ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक, वही दिलाएगा

ज़ब आप किसी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करते है तो उस पोस्ट मे आपके साइट का लिंक होता है जिससे आटोमेटिक एक dofollow लिंक मिल जाता है यदि साइट पॉपुलर हो उसकी Domin Authority, page authority अच्छी खासी हो तो उससे एक बैकलिंक भी मिल जाए तो साइट के लिए सोने पे सुहागा है गेस्ट पोस्टिंग मे एक सबसे बेहतरीन फायदा है यहाँ आपको बैकलिंक मांगना नहीं पड़ता, मिन्नत नहीं करना पड़ता, और बड़ी आसानी से बैकलिंक मिल जाता है

Suggestion : यदि आपका ब्लॉग रैंक नहीं हो रहा Seo करने के बाद भी तो मेरा सुझाव है की आप High authority वाले ब्लॉग को खोजे और उसपर guest post करें इसका फायदा कुछ ही समय मे दिखने लगेगा

#2. Domin authority Increasing

गूगल वैसे ही ब्लॉग को ज्यादा तवज्जो देता है जिसका डोमिन अथॉरिटी अच्छा हो और उसी के अनुसार साइट रैंक होता है एक प्रकार से डोमिन अथॉरिटी के अनुसार, ही कीवर्ड, रैंक आदि का पता चलता है क्योंकि गूगल ने ऑफिसियली कभी भी ये नहीं बताया है की ब्लॉग क्यों रैंक नहीं होता या फिर उसे रैंक कराने का सही तरीका क्या है

पर जो Seo के एक्सपर्ट है उनके अनुसार Domin Authority Blog ranking के लिए Important Part है

डोमिन अथॉरिटी बढ़ाने के लिंक बैकलिंक और सही वेबसाइट से कनेक्शन होना जरुरी है और ऐसा गेस्ट पोस्टिंग से ही संभव है यानी की guest posting डोमिन अथॉरिटी इनक्रीस करने के लिए एक बेहतरीन टेक्निक है

#3. Traffic Diverting

यदि आप guest post किसी वेबसाइट पर करते है तो अपने साइट का लिंक एवं Short bio भी देते है पोस्ट के नीचे, आपके लिखें लेख को उनके रीडर्स करते है तो रीडर्स वैसे लिखें लेख और पढ़ना पसंद करेंगे इसके लिए आपके साइट पर विजिट करेंगे

इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढेगा उनके ब्लॉग मे लिंक देने से 2 तरीके से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा

  1. Referall traffic – जिस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट किया है वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके रीडर्स आपके साइट पर आते है तो वह Referall traffic होगा |
  2. Organic Traffic – वही बहुत से रीडर्स ऐसे भी होते है जो उस समय विजिट ना करके साइट का नाम याद कर लेते है या फिर bookmark कर लेते है और वो बाद मे Direct google search से ब्लॉग को open करते है ऐसा सर्च Organic traffic की केटेगरी मे आता है

ब्लॉग के लिए ट्रैफिक most important thing है और ये आसानी से नहीं आता, वही गेस्ट पोस्टिंग के जरिए बड़ी आसानी से मिल जाता है

#4. improve Writing Skills

गेस्ट पोस्ट एक बेहतरीन तरीका है अपनी लेखनी को रीडर्स के सामने लाने का, पॉपुलर साइट पर आपके ब्लॉग से कही ज्यादा रीडर्स होते है ऐसे मे वहां वे अपना फीडबैक भी जल्दी देते है

ऐसे मे यदि लेखनी मे कुछ कमी है तो सुधार करने का मौका मिलता है जिससे आगे चलकर आपके ब्लॉगिंग मे सफलता के चांस बढ़ जाते है इसके अलावा उस ब्लॉग के owner भी कुछ पर्सनली टिप्स भी देते है की आप इस तरह का सुधार करे जो की गेस्ट पोस्टिंग से ही संभव है |

#5. Site Promotion

प्रमोशन के लिए लोग अलग – अलग हथकंडे अपनाते है फिर भी उसमे पूरी तरह सफलता नहीं मिलती, बहुत से लोग अपने ब्लॉग वेबसाइट, प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए लाखो रूपये तक खर्च करते है फिर भी उनका प्रमोशन लिमिट समय के लिए ही होता है

वही गेस्ट पोस्टिंग मे ब्लॉग प्रमोशन लाइफटाइम होता है मतलब की जब तक ब्लॉग है तब तक, वो भी बिल्कुल मुफ्त यहाँ किसी प्रकार के पैसे किसी को देने नहीं पड़ते इसलिए गेस्ट पोस्टिंग जरूर करना चाहिए

#6. Trust Building for Visitors

गेस्ट पोस्टिंग से आपके बीच और रीडर्स के बीच एक Trust build होता है रीडर्स को लगता है की आप वाकई मे विश्वास करने लायक है, फिर वे आपसे जुड़ते है और आपके दिए गए जानकारी को पढ़ते है

यदि ब्लॉगर रीडर्स से एक बार जुड़ गया फिर उसके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होगा

#7. Contact building for other bloggers

गेस्ट पोस्टिंग से बाकि के ब्लॉगर से जुड़ते है जो Bloggers के लिए फायदेमंद है यदि ब्लॉगर, ब्लॉगर के बीच bounding अच्छी है तो वह किसी पोस्ट मे आपके साइट का लिंक भी ऐड करेगा, जो जानकारी उसके ब्लॉग पर नहीं होगा उसका, यानी की एक दूसरे के ब्लॉग को प्रमोट करेंगे,

ये बहुत फायदेमंद है और ऐसा तभी संभव है जब एक दूसरे के बीच Bounding अच्छी हो, यदि नहीं है तो बनाइये, बनाने का तरीका है guest posting.

#8. New Audience

गेस्ट पोस्टिंग से आपके लेख नए – नए लोगो तक पहुँचता है जिससे आपको नए Audience मिलते है और लिंक के जरिए वही नए ऑडियंस आपके ब्लॉग पर भी आते है

#9. Site Ranking Increase

लास्ट यदि आप guest post करते है तो आपके ब्लॉग को Dofollow backlink मिलता है, Domin authority increase होती है ब्लॉग पर ट्रैफिक Site प्रमोशन होता है ये सभी Search Engine optimization के लिए बहुत जरुरी है और यदि ऐसा करते है तो साइट रैंकिंग इनक्रीस होता है

यदि आप गेस्ट पोस्टिंग के खिलाफ है तो आज ही अपना नजरिया बदले और गेस्ट पोस्टिंग करके इसका फायदा उठाये क्योंकि आप भले ही कितना भी साइट का Seo कर ले वह लिमिट भर ही optimize होगा इसलिए ये एक्स्ट्रा टेक्निक यूज़ करना जरुरी है

अभी तक आपने गेस्ट पोस्टिंग के फायदे के बारे मे पढ़ा, अब इसके नुकसान के बारे मे भी जान ले, वैसे तो गेस्ट पोस्टिंग के कुछ नुकसान नहीं है लेकिन कुछ ब्लॉगर जो पोस्ट गेस्ट ब्लॉग के लिए लिखते है उसमे कुछ ज्यादा ही अपने ब्लॉग का लिंक डाल देते है प्रमोशन के लिए जिससे उनका पोस्ट गेस्ट ब्लॉग पर पब्लिश नहीं होता बाकि कोई भी नुकसान नहीं है

कुछ समय पहले आए गूगल अपडेट के अनुसार Guest Post से बैकलिंक लेना नुकसान दायक होगा हालांकि ये फिलहाल वार्निंग के काम की रह गई है तो आप बेहिचक गेस्ट पोस्टिंग करके उससे होने वाले फायदे का लाभ उठाए

उम्मीद है आपको हमारा ये Guest Post पोस्टिंग के फायदे और नुकसान के बारे मे दी गई जानकारी पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे, साथ ही आपको लगे की पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

1 thought on “Guest Post ke 10 fayde or nuksan ( अथिति पोस्ट के फायदे और नुकसान )”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.