Best Ways! Guest posting kaise kare |गेस्ट पोस्ट करने का बेहतरीन तरीका (Submit Guest Post in Hindi )

भले ही गूगल हमेशा नया – नया अपडेट लाते रहे लेकिन ब्लॉगिंग मे जो स्थान Guest posting का बना हुआ है वो रहेगा ही हां हो सकता है की आज जितना guest posting का वैल्यू है आने वाले समय मे उसके दुगुणा हो जाए इसलिए गेस्ट पोस्टिंग तो जरूर करनी चाहिए यदि आप ब्लॉगर है और आपका खुद का ब्लॉग है तो

इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की ब्लॉग आपका नया है या पुराना!

Guest posting क्यों करनी चाहिए?

यदि आप ब्लॉगर है तो मुझे नहीं लगता की इस सवाल का जवाब आप पाने की इच्छा रखते है हां ये संभव है की इस सवाल का जवाब आप दे जरूर सकते है फिर भी थोड़ा – बहुत जान लेते है आखिर क्यों गेस्ट पोस्टिंग करनी चाहिए वैसे इसके फायदे और नुकसान के बारे मे मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख चूका हूँ आप उन्हें पढ़े.

ब्लॉग की रैंकिंग मे सबसे अहम् भूमिका निभाता है SEO बिना Seo के साइट को रैंक कराने का मतलब बिना बाल के सर पर कंघी करना है कहने का मतलब है guest posting Seo का एक Important part है जिससे ब्लॉग के लिए उच्च गुणवत्ता वाला dofollow backlink बनता है

guest posting प्रक्रिया कुछ इस तरह की है

आप नया ब्लॉगर है और आप चाहते है की पुराने ब्लॉग से आपका ब्लॉग लिंक हो और पुराने ब्लॉग के रीडर्स आपके ब्लॉग पर आए ऐसा करने के लिए आप क्या करेंगे ?

जाहिर – सी बात हैं आप पुराने ब्लॉग पर नए ब्लॉग का लिंक डालेंगे चुकी पुराना वाला ब्लॉग दूसरे व्यक्ति का है तो उसे आप बोलेंगे की आप मेरे ब्लॉग का लिंक अपने साइट मे ऐड कर लो, बिल्कुल नहीं, और वो इस तरह से कहने के बावजूद भी ऐड नहीं करेंगा क्योंकि इससे उसे कोई फायदा नहीं,

लेकिन वही उसे आप कहेंगे की आप उनके ब्लॉग पर अपना पोस्ट डालना चाहते है बदले मे उनके ब्लॉग पर आपके ब्लॉग का लिंक ऐड कर दे, इस तरीका से वो तुरंत मान जायेगा और यहाँ उसे भी फायदा हैं की कोई नया व्यक्ति उनके रीडर्स के लिए लिख रहा है साथ ही उसे एक नया पोस्ट भी मिल जाएगा

यानी की गेस्ट पोस्टिंग का सबसे बेस्ट तरीका यही है

guest posting है

आसान शब्दों मे गेस्ट पोस्टिंग को जाने तो अपने लिखें हुए पोस्ट को किसी और ब्लॉग पर पब्लिश करवाना एवं इसके बदले अपने साइट का लिंक उनके ब्लॉग पर डलवाना जिससे आपके साइट को बैकलिंक मिले गेस्ट पोस्टिंग है

Guest posting कितने तरह के होते है

Guest posting 2 तरह के होते है एक free guest posting, दूसरा paid guest posting higher da pa वाली साइट पर खुद के पोस्ट पब्लिश करने के लिए उन्हें पैसा देना पड़ता है इसके बदले आपको उस साइट की तरह से 1,2 dofollow backlink दिया जाता है हालांकि free गेस्ट पोस्टिंग मे भी यही होता है

Free guest posting or paid guest posting मे क्या अंतर हैं?

Free guest posting ; सामने वाली वेबसाइट जिस पर आप अपना पोस्ट पब्लिश करवाते है इसके बदले वो आपसे कुछ नहीं लेते सिर्फ पोस्ट लेते है और उसके बदले मे dofollow backlink provide करते है हालांकि इसमें केवल 1 dofollow backlink ही मिलता है

paid guest posting ; paid गेस्ट पोस्टिंग मे पोस्ट भी आपका होता है और इसे सामने वाले साइट पर डलवाने के लिए आपको पैसे भी देने पड़ते है जिसके बदले मे उनकी पॉलिसी के अनुसार आपको 1,2,3 dofollow backlink दिया जाता है इंटरनेट पर ऐसे ढेरो ब्लॉग उपलब्ध है जो paid guest post accept करते है

यदि किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी तो लोग Paid guest posting करते है इसमें Fast work होता है मतलब की जल्दी से जल्दी पोस्ट लाइव कर दिया जाता है जबकि फ्री मे ऐसा कोई rule नहीं है

किसी साइट पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए क्या करें ?

ये भी सवाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है किसी भी साइट पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए सबसे पहले ये मालूम करना है की वो गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करता है या नहीं यदि करता है तो उसकी पॉलिसी क्या है

कहने का मतलब किसी भी साइट पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए उस साइट के Guest post policy page को पढ़े उसके बाद आपको लगे की बात आगे बढ़ानी चाहिए तो उसके admin से बात करें, लगभग ब्लॉग पर एडमिन से संपर्क करने के कई तरीके होते है जिनमे ईमेल, व्हाट्सप्प नंबर, फ़ोन नंबर, और सोशल साइट्स के प्रोफाइल लिंक्स होते है जिनके जरिए ब्लॉग के एडमिन से बात करके बाकि के गेस्ट पोस्टिंग पॉलिसी के बारे मे जान ले

Guest posting के लिए वेबसाइट कैसे खोजे

एक परेशानी ये भी होती है की कैसे पता करे की कौन – सी वेबसाइट गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करती है और कौन नहीं

guest post page

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की अधिकतर वेबसाइट जो गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करते है उनके साइट मे गेस्ट पोस्ट सबमिट पेज होता हैं जिसके जरिए आप उनकी गेस्ट पोस्ट पॉलिसी पढ़ सकते है उनसे संपर्क कर सकते है या फिर डायरेक्ट उन्हें गेस्ट पोस्ट भेज सकते है

Search Keyword

ऊपर बताए गए तरीका के अलावा एक तरीका ये भी है की आप “Submit guest post / Write for us / guest post in hindi” जैसे कीवर्ड गूगल मे सर्च करे जिससे आपको ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जिसपर आप गेस्ट पोस्ट कर सकते है

ऊपर बताए गए कीवर्ड गूगल मे सर्च करेंगे तो यक़ीनन guest posting site मिल जायेंगे

Find Guest posting site list

इसके अलावा ऐसे बहुत से ब्लॉग हैं जिन्होंने गेस्ट पोस्टिंग साइट की लिस्ट बना रखी है त्तो इसके लिए भी सही कीवर्ड इस्तेमाल करने की जरुरत है जैसे की Free guest posting sites in India, High DA free guest posting sites, Free guest posting sites list यदि आप इस तरह से सर्च करेंगे तो हज़ारो high da वाली वेबसाइट मिल जाएंगी जिसपर आप गेस्ट पोस्ट कर सकते है

Use Blogger Community

इन सब तरीका के अलावा एक तरीका ये भी है यानी की ब्लॉगर कम्युनिटी जहाँ पर लगभग ब्लॉगर एक्टिव रहते है आप कम्युनिटी मे अपना सवाल पोस्ट करें की आप गेस्ट पोस्ट करना चाहते है और इसके लिए आपको साइट चाहिए

आपके पास ढेर सारी गेस्ट पोस्टिंग प्रपोजल आ जायेंगे जिसके बाद आप बाकि की बातचीत करके गेस्ट पोस्ट कर सकते है

guest posting कैसे करें?

अभी तक आपने जाना गेस्ट पोस्टिंग क्यों करनी चाहिए, गेस्ट पोस्टिंग की प्रक्रिया क्या है गेस्ट पोस्टिंग क्या है, गेस्ट पोस्टिंग कितने तरह के होते है, Free guest posting or paid guest posting मे क्या अंतर हैं?, किसी साइट पर guest posting करने के लिए क्या करें ?, गेस्ट पोस्टिंग के लिए वेबसाइट कैसे खोजे अब जानेंगे गेस्ट पोस्ट कैसे करें ये सबसे महत्वपूर्ण है

चलिए ये भी जान ही लेते है गेस्ट पोस्ट करने के लिए निम्न चरण…

  1. Find Guest post accepting website ; गेस्ट पोस्ट स्वीकार करने वाले वेबसाइट खोजे
  2. उस साइट के गेस्ट पोस्ट पॉलिसी को carefully पढ़े संभव हो तो एक बार एडमिन से बात कर ले की क्या पॉलिसी के अलावा भी गेस्ट पोस्टिंग का कोई मापदंड है
  3. ये भी पूछ ले की गेस्ट पोस्टिंग के बदले आपको क्या मिलेगा
  4. सब बातचीत हो जाने के बाद उनसे पूछे की कोई टॉपिक हो तो दीजिये या फिर हमारे पास है उसी पर लिखें
  5. उसके बाद पोस्ट कम्पलीट करके अगले बन्दे को भेज दे
  6. वो आपके कंटेंट की जाँच करेगा, तत्पश्चात उसे अपने साइट पर पब्लिश करेगा जिसकी सुचना ईमेल या फिर अन्य संपर्क माध्यम से आपको दे दिया जायेगा

सिर्फ इतना ही है गेस्ट पोस्टिंग करने के लिए जरुरी बाते मुझे नहीं लगता की इसमें ज्यादा लम्बी प्रक्रिया है ये बहुत ही आसान है इस तरह से आप किसी भी साइट्स पर गेस्ट पोस्ट करके अपने साइट के लिए बैकलिंक बना सकते है

Conclusion ;

इस पोस्ट मे गेस्ट पोस्ट से जुड़े लगभग सारे सवालों के जवाब दिया गया है आपको लगे की कुछ सवालों के जवाब छूट गया है तो आप हमें कमेंट मे बताए हम उसे इस पोस्ट मे अपडेट कर देंगे

हमेशा की तरह उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे जिससे हमें पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिलती रहे साथ ही जरा – सा समय निकालकर इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर कर दे |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.