क्या आप जानते है की ब्लॉग promote करने के कितने तरीके है आपका जवाब होगा हां लेकिन वही आपसे पूछा जाये की ब्लॉग को promot करने के बेस्ट तरीके कौन – कौन से है तो आप इसमें कंफ्यूज हो जायेंगे यही होता है उन bloggers के साथ जो अपना ब्लॉग तो बखूबी चलाते है उसका Properly Seo, करते है पूरी रिसर्च के साथ पोस्ट भी लिखते है लेकिन फिर भी उनका ब्लॉग सफल नहीं हो पाता थक – हारकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है ( यही बात बिज़नेस मे भी लागु होती है सभी proccess तो proper होता है लेकिन प्रमोशन का जो Best way होता है उसे भूल जाते है या फिर कहे की सही तरीके से नहीं करते ) इसलिए आज के इस पोस्ट मे मै ब्लॉग, बिज़नेस को promot करने के best ways के बारेे मे बता रहा हूँ ताकि अपना ब्लॉग, शुरू करें उसे छोड़ना ना पड़े
- 1000 Method for Promotion But only used Some method
- Does your blog deserve promotion?
- 1.More Article
- 2. Long Article
- 3. Guest Posting
- 4. Search Engine Optimization
- 5. Blog Commenting
- 6. Popular blogger interview
- 7. Other blog link place on own blog post
- 8. Google My Business
- Social Sites पर ब्लॉग promote कैसे करें
- Paid promotion site list
- 10. Facebook ads
- 11. Instagram ads
- 12. Youtube ads
- 13. Twitter Ads
- 14. Quora Ads
- 15. Linkedin ads
- 16. Google ads
- 17. Other Advertising Source
- 18. Short Video
- 19. t- Shirt Printing
1000 Method for Promotion But only used Some method
प्रमोशन के तरीके हज़ार है इसकी कोई कमी नहीं है और सभी फायदेमंद है लेकिन अभी जो समय चल रहा है वो बहुत कीमती है ख़ासकर उन लोगो के लिए जिनका एक – एक मिनट कीमती हो ऐसे मे प्रमोशन के उन्ही तरीका को इस्तेमाल करना चाहिए जो कम समय मे ज्यादा फायदा दे
यहाँ प्रमोशन के जो भी तरीके बताए गए है उसमे से मुफ्त भी है और कुछ मे अच्छे – खासे निवेश भी करने पड़ सकते है चुकी समय कीमती है पैसा नहीं इसलिए यहाँ समय के महत्व को समझकर प्रमोशन का जो तरीका है वो बताया गया है उम्मीद है की आपके लिए ये फायदेमंद होगा
Does your blog deserve promotion?
ब्लॉग का प्रमोशन करने से पहले ब्लॉग को प्रमोशन के लायक होना चाहिए क्योंकि बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो सिर्फ ब्लॉग बनाकर उसपर 2-4 आर्टिकल लिख कर सोशल साइट्स पर लिंक शेयर करना शुरू कर देते है जो की सबसे नुकसानदायक है तो सबसे पहले अपना ब्लॉग कम्पलीट करें उसे प्रमोशन के लायक बनाए फिर उसका प्रमोशन शुरू करें
1.More Article
मान लीजिये आपने ब्लॉग का प्रमोशन शुरू किया लेकिन उसपर उपलब्ध पोस्ट 4 या 5 है रीडर्स आपके ब्लॉग पर गए उन्हें एक पोस्ट पढ़ने का मन नहीं हुआ तो दूसरा चेक करेंगे दूसरा पसंद आया तो तीसरा पढ़ेंगे, लेकिन उससे ज्यादा पढ़ने का मन हुआ तो जाहिर सी बात है की आपके ब्लॉग से leave कर जायेंगे और दुबारा जल्दी नहीं विजिट करना चाहेंगे इससे Onpage or Offpage Seo दोनों को नुकसान पहुंचा, और प्रमोशन की तो पहले ही watt लग गई
इसके अलावा ज्यादा आर्टिकल होने से ब्लॉग के प्रति रीडर्स का ट्रस्ट बनता है की ये वेबसाइट जो जानकारी उन्हें दे रहा है वो useful है सही है
इसलिए ब्लॉग पर जब 15 – 20 पोस्ट हो जाए तब उसे प्रमोट करना शुरू करें और
2. Long Article
आज के जो नए ब्लॉगर है उन्हें तो लगता है की ब्लॉग आज बनाया और कल उन्हें सफलता मिल जानी है इसके चक्कर मे लगातार पोस्ट करते है वे ये भूल जाते है की पोस्ट छोटा है या बड़ा यदि आप मे भी ऐसे ज्ञान कूट – कूट कर भड़े है तो इसे Side कर दे और पोस्ट को बड़ा लिखने की कोशिश करें
चुकी अभी तक जितने भी survay देखने को मिला है चाहे वो गूगल द्वारा किया गया हो या फिर किसी थर्ड पार्टी द्वारा उन सबके सर्वे से एक ही पॉइंट साबित हुई है और वो है Long Content is website Pm यानी की जितने long content है google उन्हे ज्यादा preference देता है यदि इसका उदहारण देखना है तो गूगल मे english keyword type करके सर्च करें
3. Guest Posting
भले ही ये पुरानी technique हो लेकिन आज भी ये सबसे कारगर तरीका मे से एक है चाहे वो प्रमोशन के लिए हो या फिर backlink building के लिए इसके लिए गूगल मे जाए और अपने ब्लॉग niche से रिलेटेड ब्लॉग खोजे फिर उसपर गेस्ट पोस्ट करें यकीन मानिये इससे ना सिर्फ प्रमोशन होगा बल्कि ट्रैफिक भी बढेगा और रैंकिंग भी
4. Search Engine Optimization
ब्लॉग प्रमोशन के मामले मे Search Engine optimization सबसे कारगर तरीका है क्योंकि seo करके ही ब्लॉग को गूगल मे रैंक कराया जा सकता है यदि आप वर्डप्रेस यूजर है तो Seo tool का इस्तेमाल करें
5. Blog Commenting
वैसे तो ये भी तरीका पुराना है but Blogging मे ये हमेशा ही Unique रहेगा हालांकि आज के समय मे ब्लॉग पर बहुत कम ही लोग कमेंट करते है इसलिए आप इनमे से ना बने आपको अपने ब्लॉग का प्रचार करना है तो Blog commenting continue करें
6. Popular blogger interview
पॉपुलर लोगो के बारे मे हर कोई जानना चाहता है blogging मे भी ऐसा ही है इसलिए पॉपुलर ब्लॉगर का इंटरव्यू ले उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें इससे आपको काफ़ी पॉपुलैरिटी मिलेगी
7. Other blog link place on own blog post
मैंने ये हिन्दी किसी भी ब्लॉग मे नहीं देखा हो सकता है की मैंने properly check नहीं किया लेकिन इंग्लिश भाषा वाले ब्लॉग पर बहुत ज्यादा देखा है की किसी और ब्लॉग के पोस्ट मे किसी और के ब्लॉग का लिंक होता है हालांकि ये free or paid दोनों हो सकते है प्रमोशन का ये high leval technique है
मुझे भी इंग्लिश ब्लॉगर के ऐसे mail मिले जिनमे से एक – या – दो के ब्लॉग का लिंक अपने पोस्ट मे डाला भी है यदि आप ऐसा करने मे सफल हो जाते है तो आपको प्रचार करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी
8. Google My Business
अधिकतर लोग वैसे ब्लॉग को ज्यादा वैल्यू देते है जिनका पूरा बायोडाटा स्पष्ट रूप से उन्हें दिखे कहने का मतलब है की उनका पता आदि.. इससे रीडर्स के मन मे वेबसाइट के प्रति विश्वास बनता है और ब्लॉग का लिंक भी होता है वहां तो प्रमोशन भी होता है जब इतने सारे फायदे मुफ्त मे मिले तो इसका लाभ तो उठाना ही चाहिए इसलिए अपने ब्लॉग को Google My Business मे जरूर सबमिट करें
इसके अलावा आप बाकि के blogs पर हमेशा कमेंट करे उन्हें सोशल साइट्स पर फॉलो करें उन्हें एहसास दिलाए की आप उनके ब्लॉग साथ है यदि ऐसा करने मे आप सफल हो जाते है तो ये भी ये प्रमोशन का बेहतरीन तरीका हो सकता है ये तो Basic Tips है ब्लॉग प्रमोशन का अभी जानते है सोशल साइट्स के बारे मे सोशल साइट्स का किस प्रकार उपयोग करना चाहिए प्रमोशन के लिए
Social Sites पर ब्लॉग promote कैसे करें
प्रमोशन के लिए सोशल साइट्स सबसे बेहतरीन जरिया है जिसका इस्तेमाल करके कम समय मे ज्यादा -से- ज्यादा सफलता के करीब पंहुचा जा सकता है क्योंकि सोशल साइट्स पर करोड़ों की संख्या मे लोग प्रति सेकंड एक्टिव रहते है
बहुत से ऐसे लोग है प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते तो है लेकिन उनका कोई तरीका रूटीन नहीं है बस प्रमोशन करना है इसके लिए लिंक शेयर करते है और उन्हें लगता है की यही प्रमोशन है वो इसी काम को लगातार करते रहते है जब कोई फायदा नहीं होता तो प्रमोशन और अपना काम दोनों छोड़ देते है
यदि आप भी कुछ ☝️ इसी तरह का प्रमोशन करते है तो संभल जाइए और प्रमोशन का सही तरीका अपनाइए,
Social Sites पर ब्लॉग को कई तरीका से प्रमोट किया जा सकता है
- Make Relationship – सोशल साइट्स पर लोग सोते – जागते एक्टिव रहते है तो जितना हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश करें उन्हें फॉलो करें उनके पोस्ट को लाइक कमेंट करे इससे उन्हें लगेगा की आप विश्वास के लायक है फिर वो आप से बातचीत मे इंटरेस्ट दिखाया और यही सबसे वास्तविक प्रमोशन है एक बारे उनके और आपके बीच Trusted का Bounding बन गया फिर आपको हर जगह ब्लॉग का नाम नहीं बताना पड़ेगा बल्कि वो आपसे पूछेंगे ( आपके वेबसाइट का नाम लेकर ) की क्या ये आपका है
और यकीन मानिये सबसे ज्यादा फायदा आपका यही है
- Create Group -एक बार लोगो से सोशल साइट्स पर जुड़ गए फिर सोशल मीडिया साइट पर ग्रुप बनाए अपने ब्लॉग का, फिर उसमे उससे रिलेटेड जानकारी डाले की आप अपने ब्लॉग पर जो डाल रहे है वो क्या है क्या ये उपयोगी है यदि है भी तो किस तरह का इसके अलावा हो सके तो इसी से रिलेटेड कुछ दिनों तक डाले अपने बाकि के सदस्य को भी बोले की इससे रिलेटेड जानकारी उनके पास हो तो डाले
ऐसे मे वाकई मे उन्हें महसूस होगा की आपके ग्रुप के मेंबर है तो और भी सदस्य को आमंत्रित करेंगे इसी तरह ज़ब ग्रुप सदस्य की संख्या मे इजाफा हो जाये तो पोस्ट का, ब्लॉग का लिंक शेयर करें लेकिन ऐसे ही नहीं पोस्ट के बारे मे कुछ लिखे और अंतिम मे लिंक डाले ये एक बेहतरीन तरीका है प्रमोशन का और काफ़ी फायदेमंद है बिना किसी प्रकार के निवेश का |
- Create page – बहुत से ऐसे सोशल मीडिया साइट्स है जो खुद के ब्लॉग लिए पेज बनाने का फीचर्स प्रोवाइड करता है तो आप वहां अपने वेबसाइट के नाम से पेज बना ले ज्यादा संपर्क की वजह से ये भी सफल होगा यदि नहीं है तो यहाँ थोड़ा बहुत निवेश करना पड़ेगा जो ज्यादा फायदेमंद होता है
- Paid Advertising in hindi
बहुत से ऐसे सोशल साइट है जो paid Advertising करते है यानी की पैसे लेकर आपके ब्लॉग का प्रमोशन करते है उनमें से Facebook, Twitter, Quora आदि शामिल है तो paid advertising का इस्तेमाल करें
- Makes meems – आज का जो समय है उसमे Meems बहुत ज्यादा चल रहा है तो कुछ meems बनाए उसपर साइट का लोगो या नाम डाल दे फिर उन्हें सोशल साइट पर डालते रहे एक – दो meems भी वायरल हो गया तो आपका जो ब्लॉग है उसका प्रमोशन लेवल तो उम्मीद से कही ज्यादा बढ़ जायेगा
ये सभी तरीका है सोशल साइट्स पर प्रमोशन करने का इसके अलावा भी बहुत है लेकिन ये सबसे ज्यादा फायदेमंद है इसके लिए समय भी कम लगेगा और फायदा ज्यादा होगा तो इसे प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है सोशल साइट्स मे Facebook, whatsapp ही नही है बहुत है उसके लिए आप ये पढ़े Best Social Sites list for blog promotion
Paid promotion site list
जैसा की मैंने ऊपर बताया उसका इस्तेमाल करें तो सोशल साइट्स पर ब्लॉग का मुफ्त मे प्रचार किया जा सकता है वही यदि आपके पास समय नही है लेकिन पैसे है तो आप पैसे का इस्तेमाल करके भी अच्छे खासे प्रमोशन करवा सकते है बल्कि सबसे Best ways तो यही है और रहेगा भी, लेकिन सोशल मीडिया मे भी कई तरह से Paid promotion किया जा सकता है
10. Facebook ads
अपने ब्लॉग को किसी एक देश मे प्रमोट करने के लिए ये अच्छा विकल्प है कह सकते है की यदि आपका Small blog है और उसे किसी एक place को टार्गेट करके प्रमोट करना चाहते है तो facebook advertising अच्छा है अभी तक इससे जुड़े लोगो की संख्या 1.6 Billion है
facebook ads मे Banner, video के जरिए ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते है
11. Instagram ads
इंस्टाग्राम पर 84% लोग अपने बिज़नेस का प्रमोशन करते है आप भी उन लोगो मे शामिल होकर अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है इंस्टाग्राम यहाँ अपने ब्लॉग को वीडियो, बैनर ऐड के जरिए प्रमोट कर सकते है
इंस्टाग्राम पर Paid advertising run करने के लिए facebook page होना जरुरी है यदि आप इंस्टाग्राम पर paid प्रमोशन करने की सोच रहे है तो पहले फेसबुक पेज बना ले उसके बाद ऐड सेटअप करें
12. Youtube ads
यदि आप यूट्यूब के जरिए ब्लॉग को प्रमोट करना चाहते है तो ये बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित जो सकता है यूट्यूब पर 2+ billion active user है ऐसे मे ये एक परफेक्ट प्लेटफार्म साबित हो सकता है प्रमोशन के लिए
हालांकि Youtube पर सिर्फ वीडियो ad run किया जाता है तो आपको अपने ब्लॉग का वीडियो ऐड बनाना पड़ेगा
13. Twitter Ads
Twitter microblogging वेबसाइट है जहाँ पर पूरी दुनिया के बड़े – बड़े लोग हमेशा एक्टिव रहते है यदि आपको अपने ब्लॉग को पूरी दुनिया मे फेमस करना है तो ट्विटर एडवरटाइजिंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है
14. Quora Ads
सभी जानते है की क्वोरा सवाल जवाब वेबसाइट है जो 25 भाषा मे उपलब्ध है कई लोग तो ये भी नहीं जानते की क्वोरा एडवरटाइजिंग भी करता है लेकिन यदि जानते तो अच्छी बात है हालांकि ये भी paid है Google Ad के बाद कोई एडवरटाइजिंग सही है तो वो क्वोरा है
क्वोरा पर एडवरटाइजिंग करने के लिए उसपर एकाउंट बनाना पड़ता है फिर अपने ब्लॉग का Ads banner, link आदि तैयार करना पड़ता है
15. Linkedin ads
paid promotion की लिस्ट मे Linkedin भी आता है चुकी ये business and employment-oriented online service provider वेबसाइट है तो यहाँ भी मिलियन मे लोग एक्टिव रहते है तो आपके लिए Paid Promotion का ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो paid Advertising करते है आप उन्हें भी इस्तेमाल कर सकते है
16. Google ads
यदि आप ब्लॉग को प्रमोट करने मे निवेश करने की क्षमता रखते है तो आप Google ads का इस्तेमाल कर सकते है Google ads Google का ही प्रोडक्ट है जिसके कारण उनके पास यूजर का पूरा हिस्ट्री होता है वो क्या सर्च करते है क्या नही इससे उन्हे, इसी सर्च हिस्ट्री के आधार पर यूजर को ad दिखाते है
इसलिए यहाँ से प्रमोशन करने पर बहुत ज्यादा फायदा होता है
17. Other Advertising Source
Social sites advertising, google ads के अलावा भी बहुत सी ऑनलाइन कंपनी है जो आपके ब्लॉग को प्रमोट करता है जैसे की Taboola, Mgid, आदि ऐसी बहुत सी कंपनी है जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है
हालांकि यहाँ आपको कुछ ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है लेकिन घबराने की बात नहीं रिजल्ट बहुत ही बेहतरीन मिलता है
18. Short Video
हर व्यक्ति मे कुछ ना – कुछ टैलेंट होता ही है सिर्फ उसे मालूम नहीं होता या फिर उसे लोगो के सामने लाने मे उन्हें झीझक होता है यदि आप मे है तब तो आपको इसे बाहर लाना चाहिए आप तो common man से कही बढ़कर है आप ब्लॉगर है तो आपमें कुछ ज्यादा Specialty होंगी उसे बाहर निकाले और उसे short video के रूप मे Short video platform पर पब्लिश करें
ये वीडियो ब्लॉग से रिलेटेड भी हो सकता है और नहीं भी यदि नहीं तो वीडियो के साथ ब्लॉग लिंक डाले जिससे प्रमोशन का लेबल तो बढेगा ही और अपने छुपारुस्तम टैलेंट को बाहर निकाले और उन्हें ब्लॉग के प्रमोशन मे लगाए
19. t- Shirt Printing
वैसे तो ये Costly है लेकिन प्रमोशन के मामले मे no.1 है आपने देखा होगा की बाजार मे नए – नए टैगलाइन लिखें हुए T-Shirt मिलते है जिनमे से अधिकतर ट्रेंडिंग मे रहते है
ब्लॉग प्रमोशन के लिए ये एक बेहतरीन तरीका है इससे आस पास तो पॉपुलैरिटी बढेगा हर एक लोगो के जुबान पर आपके ब्लॉग का नाम होगा, लेकिन यहाँ या तो मुफ्त मे tShirt देना पड़ेगा या बहुत ही कम प्राइस मे बेचना पड़ेगा कहने का मतलब आप अपनी वेबसाइट की Logo लगी tshirt को Sell भी कर सकते है यानी की Promotion और पैसा दोनों प्राप्त कर सकते है
Last Tips – प्रमोशन का सबसे Best method है आप लोगो से जुड़े चाहे वो सोशल साइट्स हो या फिर आस – पास यानी की ऑफलाइन जितना संपर्क बनेगा उतना आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा मै पहले ही कह चूका हूँ की प्रमोट करने के हज़ार फायदे है लेकिन यहाँ सिर्फ best method के बारे मे बताऊंगा और वही किया कभी किसी और पोस्ट मे हज़ार Method को मै आप सभी लोगो के साथ जरूर शेयर करूँगा फिलहाल यहाँ जितने तरीका बताए गए है उन्ही को फॉलो करें तो आपको 99% Positive Result मिलेगा
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Blog Promote कहाँ कैसे करें पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और आपने इसका इस्तेमाल किया और आपको फायदा हुआ तो इसे सोशल साइट्स पर जरू