Backlink Seo बैकलिंक कितने प्रकार से बना सकते है

बैकलिंक कितने प्रकार से बना सकते है?

How many types of backlinks

बैकलिंक किसी भी वेबसाइट ब्लॉग के लिए कितना इम्पोर्टेन्ट है अगर आप ब्लॉगर है तो आपको मालूम होगा ही मुझसे कई लोगो ने फेसबुक, क्वोरा, एंड ब्लॉग कमेंट के जरिए पूछा की हम बैकलिंक कितने प्रकार से बना सकते है
बैकलिंक के बिना कोई भी ब्लॉग वेबसाइट गूगल मे रैंक कर पाना मुश्किल है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक बनाने होंगे जिससे हमारा ब्लॉग वेबसाइट गूगल मे रैंक कर सके बैकलिंक कितने प्रकार से बना सकते है अगर आप इस सवाल की खोज मे है तो आपकी खोज यहाँ पर पूरी होती है

चलिए जानते है बैकलिंक कितने प्रकार से बना सकते है

1. Comment
2. Directory Submission
3. Bookmarking Sites
4. Guest post
5. Question & answer
6.Article Submission
Comment-se-backlink-banaye
1. कमेंट से बैकलिंक बनाए : कमेंट के जरिए बैकलिंक बनाना सबसे पॉपुलर तरीका है But कमेंट मे भी Seo के कुछ रूल्स होते है जिन्हे फॉलो करके अगर आप ब्लॉग पर कमेंट करते है तो उस ब्लॉग से आपको high PR – dofollow बैकलिंक प्राप्त होते है High PR dofollow बैकलिंक के लिए अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग पर ही कमेंट करें कमेंट करते समय अपने वेबसाइट ब्लॉग का लिंक ( Url ) जरूर ऐड करें अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग का पता लगाने के लिए नीचे बताए गए टिप्स को फ़ॉलो करें
Post comment” Your Keywords
“Write comment” Your Keywords
Your Keywords “leave a comment”
 
यहाँ Your कीवर्ड की जगह अपने ब्लॉग के टॉपिक का कीवर्ड डाले आपको अपने ब्लॉग से रिलेटेड कई सारी ब्लॉग वेबसाइट मिल जाएंगी जिस पर आप कमेंट कर के बैकलिंक प्राप्त कर सकते है ये पढ़े ब्लॉग कमेंटिंग क्या है ( ब्लॉग कमेंटिंग इन हिन्दी )
Directory-submission-se-backlink-banaye

 

2. Directory Submission : ब्लॉग वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने का ये भी एक बेहतरीन तरीका है लगभग सभी ब्लॉगर Directory Submission के जरिए बैकलिंक बनाते है अगर आपको नहीं पता की ब्लॉग डायरेक्टरी सबमिशन क्या है और कैसे करें तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते है
Directory Submission के लिए गूगल मे directory Submission वेबसाइट सर्च करेंगे तो कई सारी Directory Submission की वेबसाइट गूगल मे आ जाएगा आप उनमे से कोई भी वेबसाइट को ओपन करके अपना deatils etc.  भर कर फॉर्म सबमिट कर दे ज्यादा जानकारी के लिए directory Submission आर्टिकल पढ़े

Bookmarking-site-backlink-banaye

 

3. Bookmarking Sites : किसी दुसरे ब्लॉग पर लिंक करके आनेवाला ट्रैफिक बैकलिंक  होता है ब्लॉग की High ranking  और ट्रैफिक के लिए सोशल बुकमार्किंग साइट्ससे आने वाले बैकलिंक बहुत जरुरी है backlink nofollow हो या dofollow ये जरूरी नही है लेकिन ये जरुरी है की Backlink Good quality और High page Rank वाले होना चाहिए और इसके लिए हमें अपने ब्लॉग पोस्ट को बुकमार्किंग साइट्स पर शेयर करना चाहिए जिससे हमें high क्वालिटी बैकलिंक मिल सके सोशल बुकमार्किंग साइट्स क्या है और इससे बैकलिंक कैसे बनाए
4. Guest Post : गेस्ट पोस्ट से बैकलिंक बनाना आज के टाइम मे सेकंड तरीका है जो हर एक ब्लॉगर यूज़ करते है गेस्ट पोस्ट का मतलब है दूसरे ब्लॉग पे अपना लिखा हुआ आर्टिकल पब्लिश करना इससे आप जिस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते है उस ब्लॉग से आपको high PR Dofollow Backlink मिलता है जिससे आपके साइट की रैंकिंग इनक्रीस होती है इंटरनेट पर ऐसे कई ब्लॉग उपलब्ध है जो गेस्ट पोस्ट स्वीकारते है या यु कहु की कुछ ही ब्लॉगर होंगे जो गेस्ट पोस्ट नहीं स्वीकारते होंगे गेस्ट पोस्ट उसी ब्लॉग पर करें जो पॉपुलर हो
Question-answer-site-se-backlink-banaye
5. Question & Answer : क्वेश्चन आंसर वेबसाइट भी high PR Dofollow बैकलिंक प्रोवाइड करती है जो आपके ब्लॉग वेबसाइट के रैंकिंग मे बहुत मदद करती है इसलिए कुछ क्वेश्चन आंसर वेबसाइट भी ज्वाइन करें और उसमे लोगो के सवालों का जवाब दे और आप लोगो से सवाल पूछ भी सकते है जो क्वेश्चन आंसर वेबसाइट आप ज्वाइन करते है उस मे प्रोफाइल मे अपना ब्लॉग का लिंक जरूर ऐड करें सबसे ज्यादा पॉपुलर क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है Yahoo, Quora Hindi & English इसके अलावा भी बहुत से क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है जिसे आप ज्वाइन करके अपने ब्लॉग के लिए Dofollow, Nofollow बैकलिंक बना सकते है

Article-Submission-site-se-backlink-banaye

 

6. आर्टिकल सबमिशन : आर्टिकल सबमिशन भी मोस्ट पॉपुलर तरीका है High DA Dofollow Backlink पाने का आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट मे आर्टिकल सबमिट करने से एक नहीं बल्कि दो फायदा है एक तो High DA Dofollow Backlink फ्री मे मिलता है दूसरा फायदा है ट्रैफिक आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट से आपके ब्लॉग पर रेफरल ट्रैफिक इनक्रीस होता है जिससे आपका ब्लॉग रैंकिंग होता है
मैंने यहाँ कुछ आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट का नाम बताया है आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट की  पूरी जानकारी जल्द ही पब्लिश किया जाएगा
ये 6 तरीका से आप अपने ब्लॉग के लिए High PR Backlink बना सकते है वैसे और भी कई तरीका है बैकलिंक बनाने के लिए लेकिन ये 6 तरीका मोस्ट पॉपुलर है और सभी ब्लॉगर बैकलिंक पाने के लिए यही तरीका अपनाते है हम अभी गेस्ट पोस्ट तो नहीं स्वीकारते लेकिन आप हमारे ब्लॉग से dofollow बैकलिंक पाना चाहते है तो कमेंट करें

उम्मीद करता हूं हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया पसंद आए तो सोशल साइट्स पर साझा जरूर करें किसी भी प्रकार के सवाल या जवाब पाने के लिए कमेंट करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Backlink Seo बैकलिंक कितने प्रकार से बना सकते है”

  1. Are you concentrating all of your SEO link building activities on your home page? It’s definitely not advantageous to put all of your SEO link building eggs into one basket. If you’re focusing all of your incoming links onto only one page, what will happen if there is a change in the algorithms?

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.