ब्लॉग कमेंटिंग क्या है कैसे करें क्या करें और क्या नहीं करें
आज के टाइम मे लगभग देखने को मिल रहा है न्यू ब्लॉगर अपने ब्लॉग का रैंक, ट्रैफिक, Seo इनक्रीस करने के लिए अक्सर हाई ट्रैफिक वाले ब्लॉग पर कमेंट करते है इसका सबसे बड़ा कारण है – बैकलिंक Off page Seo का सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर – न्यू ब्लॉगर अपने ब्लॉग का बैकलिंक बढ़ाने के लिए रेगुलर कमेंट करते है लेकिन क्या आपको मालूम है की ज्यादा ब्लॉग कमेंटिंग आपके ब्लॉग के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है i mean आपका ब्लॉग स्पैम हो सकती है ये सच है गूगल ज़ब Penguin अपडेट करता है तो ऐसी ही वेबसाइट को स्पैम मे डालता है जिसपे बहुत कमेंट हो लेकिन आपका एक भी कमेंट Seo रूल्स फॉलो करके न किया गया हो मतलब की अगर आप कमेंट करते समय Seo रूल्स को फॉलो नहीं करते तो ब्लॉग कमेंटिंग आपके ब्लॉग के लिए Harmful साबित हो सकती है
Comment For Blog in Seo
शुरुआत मे कमेंट करने से ब्लॉग रैंक इनक्रीस होंगी क्योंकि अभी आपने कमेंट करना स्टार्ट किया है लेकिन कुछ टाइम बाद अगर आप बिना Seo रूल्स को फॉलो किया ब्लॉग पर कमेंट करते रहे तो आपका ब्लॉग over optimization मे Count ( गिना ) होगी over optimization का मतलब है Seo रूल्स की तोड़ कर SEO करना मै ये नहीं कह रहा की ब्लॉग पर कमेंट करना बंद कर दे ऐसा नहीं है एक अच्छा कमेंट हमेशा रैंकिंग के लिए हेल्पफूल होता है But सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये है ब्लॉग कमेंटिंग के लिए भी Seo रूल्स है जिन्हे फॉलो करके हम हमेशा अच्छे बैकलिंक के साथ अपने वेबसाइट की रैंकिंग को आगे बढ़ा सकते है
चलिए जानते है की ब्लॉग पर कैसा किस प्रकार से कमेंट करना चाहिए जिससे Seo के रूल्स का उलंघन न हो
ब्लॉग कमेंटिंग कैसे करें?
1. Check WebSite property : जब आप किसी ब्लॉग वेबसाइट पर कमेंट करने जाए तो सबसे पहले उस वेबसाइट का स्टेटस चाहिए चेक कर ले जैसे की वो वेबसाइट गूगल मे इंडेक्स है भी या नहीं उस वेबसाइट का कंटेंट ओरिजिनल है या नहीं because अगर already जो वेबसाइट स्पैम हो चुकी है और वैसे वेबसाइटे मे अपना ब्लॉग का लिंक ऐड करेंगे तो इससे आपका नुकसान ही होगा
2. बीइंग ह्यूमन नॉट अ रोबोट : कमेंट का मतलब होता है आर्टिकल के बारे मे अपना फीडबैक देना लेकिन कुछ लोग सिर्फ व सिर्फ बैकलिंक बनाने के लिए कमेंट करते है और कमेंट करते वक्त वो कई सारे अलग – अलग ब्लॉग पर एक जैसा कमेंट करते है
जैसे की फर्स्ट ब्लॉग : Nice पोस्ट
सेकंड ब्लॉग : Nice post
थर्ड ब्लॉग : Nice पोस्ट
सेकंड ब्लॉग : Nice post
थर्ड ब्लॉग : Nice पोस्ट
मतलब ऐसे लोग सभी कमेंट मे एक ही कंटेंट को कॉपी पेस्ट करते रहते है लेकिन ऐसा करने से गूगल आपके वेबसाइट को स्पैम डाल सकता है ज़ब भी कमेंट करें तो अलग – अलग ब्लॉग पर अलग – अलग कंटेंट कमेंट करें जो भी कमेंट करें ओरिजिनल करें लॉन्ग कमेंट करें शार्ट कमेंट नहीं करें फेक कमेंट करने से बैकलिंक रैंकिंग मे कुछ फायदा नहीं होगा
इसका example मैंने कई सारे ब्लॉग पर देखा भी है जहाँ Nice post, Good post.. etc.. कमेंट किया गया है ऐसा कमेंट नहीं करें
3. make Do Follow Backlink : ब्लॉग मे कमेंट करते टाइम ये कोशिस करें की आप जिस ब्लॉग पर कमेंट कर रहे है आप जो भी कमेंट कर रहे है उससे आपको dofollow बैकलिंक मिले तभी रैंकिंग मे फायदा होगा Nofollow Backlink से Seo मे कुछ फायदा नहीं होता हां but उससे Refferal ट्रैफिक जरूर मिल जाता है लेकिन अच्छी रैंकिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा Dofollow बैकलिंक चाहिए होंगे
4. Commenting Site Search : वेबसाइट के हज़ारो niche हो सकते है हो सकता है आपकी वेबसाइट का टॉपिक टेक्नोलॉजी, या फिर हेल्थ हो Etc.. या फिर कुछ और भी टॉपिक हो सकता है अब बात आती है की अपने ब्लॉग के बैकलिंक बढ़ाने के लिए ब्लॉग कमेंटिंग साइट सर्च कैसे करें इसके लिए कुछ example नीचे दिया गया है
ये भी पढ़े :
10 टिप्स हिन्दी ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए
ये भी पढ़े :
10 टिप्स हिन्दी ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए
“Post comment” Your Keywords
“Write comment” Your Keywords
Your Keywords “leave a comment”
“Write comment” Your Keywords
Your Keywords “leave a comment”
इसमें your कीवर्ड की जगह आप अपने ब्लॉग टॉपिक इंटर कर के सर्च करें उस टॉपिक से जितने ब्लॉग होंगे उस पर कमेंट कर सकते है
फाइनली आप ब्लॉग कमेंटिंग सही से करें तो आपको बहुत जल्द ही इसका बेनिफिट देखने को मिलेगा उम्मीद करता हूं ब्लॉग कमेंटिंग कैसे करें क्या करें क्या नहीं करें समझ मे आ गया होगा अगर समझने मे कुछ परेशानी हो तो आप हमें कमेंट मे बता सकते है आर्टिकल पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें
हेल्लो सर,
आपने हमें काफी अच्छी जानकारी दी है जिससे हमारे काफी doubt ख़त्म हो गय. मेरा आपसे एक सवाल था ( Directory Submission Kya) क्या Directory Submission करनी जरुरी है…
डायरेक्टरी सबमिशन बैकलिंक बनाने का एक तरीका है तो जाहिर सी बात है की इसे करना चाहिए और मुझे लगता है की आपको हमारा यर पोस्ट पढ़ना चाहिए क्योकि इसमें मैंने सभी सवालो के जवाब दिए है