Best ways Blog Promotion कैसे करें Social Sites के जरिए – 2023

10 से भी ज्यादा सोशल साइट्स जहाँ पर कर सकते है फ्री मे अपने ब्लॉग का प्रमोशन blog promoting social Sites list in hindi

क्या आप मुफ्त मे अपने ब्लॉग का promotion करना चाहते है और साथ ही अपने ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक भी पाना चाहते है यदि हां तो फिर आपको ये लेख पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख मे हमने जो तरीका बताया है वो 100% working है और इसमें किसी भी प्रकार के निवेश की जरुरत नहीं है सिर्फ यहाँ आपको अपना काम करना है

वैसे तो प्रमोशन के बहुत से तरीके है उनमें से सबसे कारगर तरीका है सोशल साइट्स, जितना प्रमोशन आप लाखो खर्च करके करोगे यकीन मानो उतना प्रमोशन मुफ्त मे कर सकते हो सोशल साइट्स के माध्यम से बस उसका सही तरीका मालूम होना चाहिए उसका उपयोगी करना आना चाहिए और कौन – कौन से वो साइट है वो मालूम होना चाहिए

Best Social Sites list for blog promoting

लगभग सभी लोगो को मालूम है की सोशल साइट्स मे फेसबुक और व्हाट्सप्प, है लेकिन और भी बहुत से सोशल साइट्स है जिनका उपयोग अपने प्रोडक्ट, बिज़नेस, ब्लॉग को प्रोमोट करने मे कर सकते है मै यहाँ सिर्फ गिने – चुने सोशल साइट्स के बारे मे बता रहा हूँ जिसका उपयोग करने पर प्रमोशन तो होगा ही ट्रैफिक और कमाई दोनों बढेगा तो देखते है की कौन – कौन से ऐसे सोशल साइट्स है जिनका मुफ्त मे इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते है

1.Facebook

फेसबुक फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग मैसेज का आदान – प्रदान करने वाला World का सबसे No.1 सोशल साइट है जिसके 2.60 billion active user है जिसने फेसबुक का सही इस्तेमाल करना सीख लिया समझिये उसके लिए Paid promotion की कभी जरुरत ही नहीं पड़ेगी ( facebook पर भी paid प्रमोशन होता है लेकिन Free ही काफ़ी है ) किसी भी प्रकार के प्रमोशन के लिए फेसबुक ही काफ़ी है

Facebook पर प्रमोशन करने के तरीके

  1. Facebook Profile – बहुत से लोग होते है जो बिना वजह अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करते रहते है और वो भी एक दिन मे कई बार, जो की नहीं करना चाहिए रोज एक लिंक शेयर करना चाहिए यहाँ पर आपके जितने दोस्त होंगे उतना ही आपको फायदा होगा,
  2. Facebook Page – अपने वेबसाइट, ब्लॉग के नाम से पेज बनाए और इसे पसंद करने के लिए अपने फेसबुक दोस्तों को आमंत्रण दे, जितने ज्यादा पसंद करेंगे उतना ही व्यक्ति आपके पेज से जुड़ेंगे जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक और इनकम दोनों बढेगा, साथ ही रैंकिंग भी इनक्रीस होंगी, प्रमोशन तो होगा ही, वैसे तो यहाँ ज्यादा फायदा होगा Fb page boosting से लेकिन आपके लिए फ्री ही काफ़ी होगा
  3. Facebook Group – ब्लॉग, वेबसाइट के नाम से फेसबुक ग्रुप भी बनाए, एक फेसबुक ग्रुप मे कई लाख तक सदस्य जुड़ सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है यदि आपका ग्रुप सफल रहा तो सिर्फ fb group से इतनी पॉपुलैरिटी मिलेगी जितनी आप सोच भी नहीं सकते, फेसबुक ग्रुप के जरिए ही अपने ब्लॉग पोस्ट को वायरल किया जा सकता है यदि एक भी पोस्ट वायरल हो गया तो आपकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप खुद भी नहीं लगा सकते

इसके अलावा भी कई तरीका है लेकिन वो paid है

2. Twitter

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म है जहाँ आम पब्लिक से लेकर बड़े – बड़े लोग हमेशा अपना जानकारी डालते रहते है वही यदि आपको ब्लॉग, या फिर किसी बिज़नेस का प्रमोशन करना है तो इसके लिए ट्विटर भी एक बढ़िया माध्यम है

यहाँ पर जितने फोल्लोवेर्स होंगे उतनी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी आपका ब्लॉग, बिज़नेस, ग्रो करेगा, यदि आप निवेश करने की क्षमता रखते है तो ट्विटर ऐड का भी इस्तेमाल कर सकते है यहाँ से अच्छी – खासी पब्लिसिटी हो जाएगी

3. Whatsapp

फेसबुक के बाद यदि कोई सोशल मीडिया का लोग इस्तेमाल करते है तो वो है व्हाट्सप्प, व्हाट्सप्प फोटो, वीडियोस, शेयरिंग, लाइव चैटिंग, मैसेजिंग ऐप वाला है जिसका लोग इस्तेमाल करके अपने सगे – सम्बन्धियों से जुड़े रहते है वही बिजनेसमैन, अपने बिजनेस की मार्केटिंग, के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है

प्रमोशन के लिए व्हाट्सप्प भी एक बढ़िया विकल्प है यहाँ अपने ब्लॉग, या भी बिज़नेस का जो भी नाम है उस नाम से व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर उसमे अपने ब्लॉग, बिज़नेस से जुडी जानकारी साझा कर सकते है हालांकि व्हाट्सप्प ग्रुप मे एक ग्रुप मे केवल 256 लोग ही ऐड हो सकते है But ये परेशानी की बात नहीं, यदि ग्रुप अच्छे से चल रहा और फुल हो जाए तो उसी नाम से दूसरा बनाया जा सकता है

व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करके ब्लॉग, को प्रमोशन करना एक बेहतरीन जरिया बनाया जा सकता है

Read also ; Social Media Auto Post Sharing Setup kaise kare

4. Instagram

इंस्टाग्राम की यूजर संख्या दिनों – दिन बढ़ती जा रही है यहाँ आम पब्लिक से लेकर celebrities तक सभी अपनी जानकारी साझा करते रहते है

यदि इंस्टाग्राम का सही से इस्तेमाल करना आ गया तो फिर Google ads, या फिर बाकि के paid एडवरटाइजिंग करने की नौबत ही नहीं आएगा, इंस्टाग्राम के इस्तेमाल से जल्दी से – जल्दी यूजर से जुड़ेंगे जिसका फायदा तुरंत मिलता है क्योंकि यहाँ यूजर हमेशा एक्टिव रहते है

यदि आप ब्लॉग का प्रमोशन के लिए बेहतरीन जरिया खोज रहे है तो आपकी लिस्ट मे इंस्टाग्राम को शामिल करना आपके लिए उम्मीद से कही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है

5. Pinterest

इंटरनेट पर किसी भी प्रकार के फोटो खोजो तो pinterest ही आता है क्योंकि यहाँ पर लगभग सारी केटेगरी की फोटोज वो भी 100% यूनिक मिलता है यानी की Pinterest Image का खजाना है वास्तव मे यदि कोई ब्लॉगर pinterest का सही इस्तेमाल करता है तो उसे कभी ये शिकायत या सवाल रहता ही नहीं की ब्लॉग को कैसे प्रमोट करें, या फिर ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए

Pinterest पर वेबसाइट के नाम से प्रोफाइल बनाकर इमेज डालना होता है साथ ही इमेज के साथ वेबसाइट का लिंक डालना होता है उसके बाद ट्रैफिक और पॉपुलैरिटी की चिंता नहीं, क्योंकि बाकि का काम अब आपके लिए pinterest करता है

प्रमोशन के लिए Pinterest एक बढ़िया विकल्प है इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

6. Linkedin

जॉब खोजने के लिए लोग Linkedin प्लेटफार्म पर सबसे बेस्ट है Linkedin American business or employment-oriented service website , ऐप के जरिए प्रोवाइड करता है

वेबसाइट, ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए ये एक बेहतरीन जरिया है यहाँ अपना प्रोफाइल बनाकर ब्लॉग लिंक शेयर कर सकते है साथ ही यहाँ पर अपना नॉलेज भी शेयर कर सकते है यदि आप बिजनेसमैन है तो आप यहाँ से एक्सपीरियंड वर्कर hire भी कर सकते है

7. Quora

इसके बारे मे शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा, ये सवाल, जवाब वेबसाइट है जहाँ पर लोग सवाल जवाब पूछते है और उसके उतर देते है कुछ समय पहले पॉपुलैरिटी पाने के लिए क्वोरा ने पार्टनर प्रोग्राम लंच किया था जिससे लोग पैसे कमा सके, लेकिन जैसे ही इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ा, पार्टनर प्रोग्राम का खात्मा कर दिया गया

लेकिन ये ब्लॉगर के लिए परफेक्ट है जो मुफ्त मे अपने ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते है यहाँ पर प्रमोशन करने के लिए एकाउंट बनाकर सवाल और जवाब करना है अबाउट मे अपने साइट का यूआरएल डाल दे इसके अलावा खुद का मंच भी बनाकर अच्छा प्रमोशन कर सकते है

आपका ब्लॉग प्रमोशन शुरू हो चूका है

इसका अलावा यदि आप फ्री से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है तो इसका paid advertisements भी कर सकते है Google ads के बाद यदि कही सही से प्रमोशन हो सकता है तो वो है Quora advertising, वैसे ये paid है

8. Reddit

ये Network Community है जो लोगो के इंटरेस्ट के आधार पर संचालित होती है Reddit यहाँ पर हज़ार से भी ज्यादा एक्टिव कम्युनिटी है जिसमे लाखो की संख्या मे सदस्य है

यहाँ पर सभी केटेगरी से रिलेटेड कम्युनिटी 1 से अधिक संख्या मे है यहाँ पर प्रमोशन करना बहुत आसान है Reddit पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड न्यूज़ सबसे पहले आता है यहाँ पर बड़े – बड़े वेबसाइट की कम्युनिटी अवेलेबल है हर वैसे व्यक्ति को इससे जुड़ना चाहिए जो किसी प्रकार के ब्लॉग, वेबसाइट चलाते है और उन्हें प्रमोशन की जरुरत हो

यहाँ पर प्रोफाइल बनाकर Useful Information डालना है इसके अलावा पोस्ट लिंक शेयर कर सकते है टिप्पणी कर सकते है

9. medium

एक खुला प्लेटफार्म है जहाँ यूजर अपने विचार को कुछ अलग तरीके से लिख कर साझा करते है, ब्लॉगर, वर्डप्रेस की तरह ही इसे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कह सकते है इसे 2012 मे लंच किया गया था यह एक अमरीकन वेबसाइट है

यह वेबसाइट एक बिजनेसमैन या फिर ब्लॉगर के लिए काफ़ी फायदेमंद है हालांकि यहाँ मुफ्त मे बहुत कम ही एक्सेस मिलता है जिससे Medium का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते है लेकिन कुछ लिमिट तक कर ही सकते है

प्रमोशन के लिए यहाँ एकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद यहाँ बिल्कुल ब्लॉग की तरह ही कंटेंट पब्लिश करना होता है साथ ही कंटेंट मे अपने Promotional Product, का लिंक ऐड किया जा सकता है

10. Telegram

Blogger, Businessman, सभी का एक टेलीग्राम चैनल है आज के समय मे टेलीग्राम सबसे सुरक्षित सोशल मीडिया है और इसी कारण से लोग इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है

टेलीग्राम Instant messageing, ऐप है इसके एक्टिव यूजर की संख्या 400 मिलियन है इसे 2013 मे iOS के लिए और 2014 मे एंड्राइड के लिए लंच किया गया था

टेलीग्राम का सही से उपयोग किया जाए तो ये प्रमोशन के लिए परफेक्ट है यदि Simple proccess के बारे मे बात करें तो ऐप इनस्टॉल करें एकाउंट बनाए और फिर अपने बिज़नेस के नाम से चैनल बनाए वहां अपने बिज़नेस को प्रोमोट कर सकते है

11. Moz / Any Other

टिकटॉक के बाद से तो वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म की कमी ही नहीं है भले ही टिक टोक ban हो चूका है लेकिन उसकी जगह आज Moj, और बहुत से प्लेटफार्म ने ले रखा है हालांकि ये टिकटोक जितना पॉपुलर नहीं, फिर भी प्रमोशन के लिए ये सबसे बेस्ट तरीका है

यहाँ आपका टैलेंट भी निखरेगा और आप जिस चीज का प्रमोशन कर रहे है वो भी होगा

सिर्फ यहाँ आपको प्रोफाइल बनाना है और यहाँ पर शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड करना है याद रहे की आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड ही वीडियो बनाए

12. Youtube

यूट्यूब भले ही वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म है लेकिन यहाँ भी अपने ब्लॉग को अच्छे से मुफ्त मे प्रमोट किया जा सकता है हालांकि यहाँ ये ध्यान भी रखना पड़ता है की आप कोई illigal तरीका तो यूज़ नहीं कर रहे जो यूट्यूब पॉलिसी के खिलाफ हो

Online-promotion-tips-in-hindi

प्रमोशन करने का सबसे आसान तरीका है बिज़नेस, ब्लॉग से रिलेटेड वीडियो बनाकर डालना,उसके बाद उसे कीवर्ड डालकर रैंक कराना ऐसे 10-12 वीडियो होना चाहिए जो कभी पुराना ना हो हमेशा वो useful रहे

Read also ; Top 5 Question Answer Website – क्वोरा जैसी साइट लिस्ट

आपको सिर्फ इतना ही करना है उसके बाद प्रमोशन का पूरा काम आपके चैनल का वीडियो देख लेगा

इसके अलावा भी बहुत से सोशल साइट्स है जिनका उपयोग करके ब्लॉग का प्रमोशन किया जा सकता है यहाँ तो सिर्फ कुछ ही पॉपुलर साइट्स के बारे मे बताया गया है आपको लगता है की और भी सोशल साइट को ऐड किया जाना चाहिए तो कमेंट मे उस सोशल साइट्स का नाम बता सकते है

ये सिर्फ social sites है जिनका उपयोग ब्लॉग प्रमोशन के लिए किया जा सकता है, वही बात करें प्रमोशन के तरीके की तो ऐसे बहुत से free, paid तरीके है जिनका उपयोग ब्लॉग प्रमोशन के लिए किया जा सकता है

उम्मीद है आपको हमारा ये लेख Best Social Sites for Blog promoting पसंद आया आपको लगे की हमारा ये लेख उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.