आज इस पोस्ट मे मै आपको क्वोरा जैसे 5 से भी ज्यादा सवाल जवाब ( Question & Answer ) वेबसाइट के बारे मे बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप अनेक तरह के फायदा उठा सकते है यदि आप ब्लॉगर है तो ब्लॉग के लिए कीवर्ड खोज सकते है यूट्यूबर है तो चैनल पर ज्यादा व्यूज पा सकते है विद्यार्थी है तो विषय से जुडी जानकारी हासिल कर सकते है यानी की अपनी ज्ञान के भंडार को बढ़ा सकते है सवाल जवाब साइट के जरिए, आज के समय मे क्वोरा एक प्रसिद्ध प्रश्नोंतरी सवाल जवाब वेबसाइट है जहाँ पर लाखो – सवाल प्रति दिन किए जाते है जवाब दिए जाते है
क्वोरा से प्रेरित होकर उसपर उपलब्ध ज्ञान लोग हासिल कर रहे है लोग से जुड़ रहे है ऐसे मे क्वोरा जैसे और भी वेबसाइट के बारे मे जानने की चाहत लोगो मे बढ़ गई है की क्या क्वोरा जैसी और भी सवाल जवाब वेबसाइट है यदि है तो फिर उसका नाम क्या है हम उसे कैसे खोजे, इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मै दे रहा हूँ क्वोरा जैसे वेबसाइट का नाम बता रहा हूँ ताकि नया – नया जानकारी हासिल कर सके
सवाल जवाब साइट क्या है ?
सरल शब्दों मे कहे तो इसके सवाल मे ही इसका जवाब है “सवाल जवाब ” मतलब लोगो द्वारा सवाल पूछना, और लोगो द्वारा ही उस सवाल का जवाब देना, उदाहरण के लिए : ( आप एक विद्यार्थी है और अभी वर्ग मे है शिक्षक आपको पढ़ा रहे है हिंदी विषय ऐसे मे आपके मस्तिष्क मे जरूर हिंदी से जुडा कोई सवाल होगा जिसका जवाब आपको मालूम नहीं होगा या फिर उसका ज्ञान आधा-अधूरा होगा ऐसे मे आप जरूर उस सवाल का सही जवाब पाना चाहेंगे इसके लिए आप अपने शिक्षक से सवाल पूछेंगे, और आपके शिक्षक आपके सवालों का जवाब देंगे ) यही सवाल जवाब होता है
सवाल जवाब वेबसाइट क्या होता है
जहाँ व्यक्ति प्रश्न भी पूछ सकता है और दूसरे के प्रश्न का उत्तर भी दे सकता है जैसे की क्वोरा जहाँ अनगिनत व्यक्ति सवाल पूछते है और अनगिनत व्यक्ति उन सवालों के जवाब देते है क्वोरा के अलावा भी बहुत से सवाल जवाब वेबसाइट है जिनकी लिस्ट नीचे देख सकते है
क्वोरा जैसे सवाल जवाब वेबसाइट की लिस्ट
1.Quora
क्वोरा मोस्ट पॉपुलर सवाल जवाब वेबसाइट है जो हिंदी भाषा मे भी उपलब्ध है इसकी शुरुआत 2009 मे किया गया था आज के समय मे Top Question answer Site है इसपर सवाल का जवाब लिख सकते है सवाल पूछ सकते है लिखने वाले को Upvote देकर लिखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है किसी प्रकार के सुझाव हो तो टिप्पणी बॉक्स मे दे सकते है
क्वोरा से कमाई भी होती है लेकिन ये इतना आसान नहीं है हालांकि आज के समय मे बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो क्वोरा से रोज $100 तक कमाते है एक तरह से ये best website है क्योंकि कमाने के साथ अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते है
2. Medium
Medium वैसे तो ये वेबसाइट एक ब्लॉग की तरह है जहाँ खुद के कंटेंट को शेयर किया जाता है इसके अलावा सवाल भी पूछ सकते है जिसका जवाब एक्सपर्ट द्वारा दिया जाता है वॉइस के जरिए ये एक Most popular वेबसाइट है Quora की तरह ये भी पार्टनर प्रोग्राम Run करता है जिससे जुड़कर पैसे कमाया जा सकता है
3. Reddit
Reddit भी एक मोस्ट पॉपुलर और ट्रस्टेड वेबसाइट है जिसकी शुरुआत 2005 मे किया गया आज के समय मे ये काफ़ी पॉपुलर है इसके जरिए आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते है लिंक और बैनर जैसे फीचर्स के साथ
4. Vokal
Vokal कुछ समय से इसका भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा या ये खुद की धीरे – धीरे प्रशिद्धि हासिल कर रहा है यहाँ पर सवालों के जवाब एक्सपर्ट द्वारा दिया जाता है हिंदी मे, सवालों के जवाब वीडियो मे होते है ये वेबसाइट भी बहुत useful है
5. Branily
Brainly ये वेबसाइट पूरी तरह से विद्यार्थी के लिए बनाया गया है जहाँ पर हिंदी, इंग्लिश, मैथ, हिस्ट्री, आदि जैसे विषय पर एक्सपर्ट द्वारा सवालों के जवाब दिया जाता है ये वेबसाइट सीधे विद्यालय से संपर्क रखता है जिससे विद्यार्थी के लिए काफ़ी मददगार है
सवाल जवाब साइट्स से क्या फायदा है ?
जैसा की मैंने ऊपर ही बता दिया है की विद्यार्थी के लिए उनके विषय के प्रश्न उत्तर के लिए सवाल जवाब वेबसाइट बेहतर विकल्प है वही कई सवाल जवाब साइट्स लिखने वाले प्रश्न पूछने वाले को इसका उचित मूल्य भी देते है हालांकि सभी नहीं, कुल मिला कर कहे तो ये सारे वेबसाइट Knowledgeable है जहाँ असीमित ज्ञान भरा पड़ा है
इसके अलावा Ted, pocket, preply, polyglotclub जैसे सवाल जवाब वेबसाइट है जहाँ पर हिंदी मे सवालों के जवाब दिए जाते है वैसे तो सवाल जवाब वाले वेबसाइट की कमी नहीं है लेकिन अधिकतर इंग्लिश भाषा है और कुछ ही वेबसाइट है जो हिंदी भाषा मे है जिनका नाम आप यहाँ देख चुके है ये सभी वेबसाइट हिंदी और बाकि अलग – अलग भाषा मे भी उपलब्ध है चुकी आज के समय मे हिंदी इस्तेमाल करने वाले की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और इसीलिए इंटरनेट पर अधिक – से – अधिक जानकारी लोग हिंदी मे खोज रहे है
Conclusion :
तो ये था सवाल जवाब वेबसाइट की लिस्ट जिससे मैंने आप लोगो को रु-बरु कराया आपको लगे की इस लिस्ट मे कोई और वेबसाइट जोड़ा जाना चाहिए तो उसका नाम आप हमें सुझा सकते है उसे बखूबी इस पोस्ट मे जोड़ा जाएगा इस पोस्ट मे हमने यही बताने का प्रयास किया है की वैसे व्यक्ति जो लोग क्वोरा के अल्टरनेटिव वेबसाइट की खोज कर रहे है उनका खोज पूरा हो उसे बाकि के सवाल जवाब वेबसाइट का इस्तेमाल करें उनका फायदा उठाये
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Quora alternative Website list पसंद आया आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे हेल्पफुल है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें