How to increase followers on quora
हैल्लो दोस्तों ,आज का हमारा ये पोस्ट है क्वोरा पर Followers बढ़ाने के बारे मे क्वोरा से रिलेटेड कई सारे सवाल मुझसे लोगो ने पूछा है जिनमे से कुछ सवाल के, जवाब मे ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर दे चूका हूँ जिससे रीडर्स की जरुरत भी पूरी हुई है और उन्होंने अपने और भी सवाल के जवाब के लिए निवेदन किया ,सभी को एक – एक करके बताना संभव नहीं इसलिए मै पोस्ट लिख रहा हूँ उम्मीद है आपको पसंद आया आएगा Read Also : Quora Per Account Kaise Banaye, Quora Per blog ( Space ) kaise banaye, Quora Notifications block कैसे करें
लोग क्यों Quora per Followers Badhana Chahate hai ?
जाहिर सी बात है प्रसिद्धी पाने के लिए जी हां यदि सोशल साइट्स यूज़ करते है और वहां आपको Followers की संख्या अच्छा खासा है मतलब की आप पॉपुलर व्यक्ति है ( लोगो का सोचना है ) पॉपुलर होना किसे पसंद नहीं सभी को है इसके लिए लोग कई तरह के तरीका अपनाते है लेकिन बात करें सोशल साइट्स या फिर Question & answer साइट Quora की तो यहाँ पर प्रसिद्धी पाने के भी कई तरीके है जिनका उल्लेख नीचे कर रहा हूँ
ये सभी तरीका 100% काम करता है लेकिन इसे सही तरीके से फॉलो किया जाए तो
Quora Per Follower Kaise Badhaye
क्वोरा पर followers बढ़ाने के कुछ टिप्स आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूँ
1. Complete Profile –
क्वोरा पर प्रोफाइल को 100% तक fill करें साथ ही वहां कुछ डिफरेंट टैग भी डाले इससे यूजर Attract होते है और वो आपके प्रोफाइल चेक करेंगे यदि उन्हें आपका प्रोफाइल पसंद आएगा तो वो आपको फॉलो करेंगे ,और अपने मित्र को भी सुझाव देंगे की आप इस व्यक्ति को फॉलो करें
प्रोफाइल को सिर्फ झूठ से ना भरे आप जो है वही डाले ,क्योंकि मैंने ऐसे बहुत से लोगो को देखा है जो रियल मे तो कुछ इस तरह दिखते है
लेकिन ,
उनकी सोशल साइट्स की प्रोफाइल इस तरह की होती है तो आप इन दोनों मे से ना बने. यदि आप है तो बने नहीं तो जो सच्चाई है वही डालिये और बनिए
इस तरह से कम्पलीट प्रोफाइल आपको Followers बढ़ाने के काम भी आ जायेगा.
2. Be Active
क्वोरा मोस्ट पॉपुलर क्वेश्चन आंसर साइट है और यहाँ हर मिनट लगभग लाखो क्वेश्चन पोस्ट किए जाते है ऐसे मे यदि आप एक्टिव रहते है तो रोज कम – से – कम 5 सवाल का जवाब तो दे ही सकते है और पॉपुलर होना है तो देना ही पड़ेगा ( जोर – जबरदस्ती नहीं है ) इससे होगा यह की आप नए – नए सवाल का जवाब देंगे जो की नए – नए लोगो द्वारा पूछा गया होगा
ऐसे मे वो जरूर आपके दिए गए जवाब पर अपना रिएक्शन देंगे जिससे थोड़ा – बहुत जान – पहचान फिर ऐसे मे वो आपके रेगुलर Upvoter बन जायेंगे और फॉलो भी करेंगे
इसके अलावा आप दूसरे लोगो के जवाब को भी पढ़े जवाब अच्छा लगे तो अपना रिएक्शन जरूर दे ,जैसे की टिप्पणी ,upvote ,टिप्पणी बॉक्स मे यदि आपका टिप्पणी लोगो को बढ़िया लगा तो वो लोग भी आपको फॉलो करेंगे
इस तरह से आप क्वोरा पर Followers की संख्या बढ़ा सकते है Follwers बनाना कोई बड़ी बात नहीं है है बस आप कुछ अच्छा करो लोग आपको ढूंढ़ कर फॉलो करेंगे
3. Ask Question – Everyone knows the answer :
क्वोरा पर जवाब के साथ – साथ आप सवाल भी पूछें लेकिन स्टार्टिंग मे ऐसा सवाल बिल्कुल भी ना पूछे जो कठिन हो क्योंकि कठिन सवाल के जवाब आपको गिने – चुने लोग ही देंगे ,इसलिए आप जब सवाल पूछे तो ऐसा सवाल पूछे की उस सवाल का जवाब कोई भी बड़ी ही आसानी से दे सके
ऐसे मे यदि आसान सवाल हो तो 100 लोग भी उस सवाल का जवाब दे सकते है जिससे आपको प्रसिद्धी मिलना तय है साथ ही क्वोरा से कमाई के रास्ते भी खुल सकते है
एक सवाल के यदि अधिकतम जवाब हो तो लोग सवाल करने वाले को ढूंढने लगते है और फिर उनके और भी सवाल देखते है और फाइनली फॉलो तो कर ही लेते है
जितना हो सके Easily लेकिन अर्थपूर्ण सवाल पूछे अर्थहीन नहीं सवाल का कुछ अर्थ निकले ऐसा सवाल पूछे ,ऐसा सवाल तो बिल्कु ल भी नहीं पूछे जिसके ना तो, सिर का पता हो और ना पैर के ,
ऐसे करने से जो followers होंगे वो भी Unfollow कर जायेंगे
4. Write Answer Attractive
क्वोरा पर लगभग सभी तरह के सवाल लोगो द्वारा पूछे जाते है जिसमे से सभी का जवाब सिर्फ एक व्यक्ति को मालूम हो शायद ही संभव है
इसलिए आपको जिस सवाल का जवाब मालूम हो उसी सवाल का जवाब दे जिस सवाल का जवाब मालूम ना हो उसे छोड़ दे ,वैसे आप चाहे तो उस सवाल के बारे मे इंटरनेट से पता करके दे सकते है लेकिन ,better यही होगा की आप जिसके बारे मे जानते है उसके बारे मे जानकारी दे ,इससे आप उस सवाल के जवाब के बेहतरीन तरीके से बता पाएंगे ये एक बेहतरीन तरीका है FOLLOWERS बढ़ने का इसे जरूर यूज़ करना चाहिए
5. Write Medium Answer
क्वोरा पर ऐसे सवाल बहुत से पूछे जाते है जिसका जवाब सिर्फ हां या ना मे होता है लेकिन कई लोग ऐसे सवाल को भी लम्बा करके लिखते है जो की ठीक भी है और नहीं भी ,आप इससे बचे और जिसका जवाब जितना हो उतना ही देने की कोशिश करें
अक्सर क्वोरा यूजर से कहते सुना है की लम्बा पोस्ट लिखिए ज्यादा टिप्पणी और Upvote मिलेगा पर वास्तव मे ऐसा कुछ नहीं है आप मध्यम जवाब ही लिखिए लेकिन उस जवाब को इस तरह से लिखिए की लोगो को जवाब भी मिल जाए ,वो Upvote करने पर मजबूर हो जाए और पढ़ते – पढ़ते छोड़ कर भी ना जाए
क्योंकि मैंने अक्सर ऐसे अनेको सवाल देखे है जिनका जवाब इतना लम्बा होता है की शायद ही रीडर्स उसे पूरा पढ़ते है बाकि के स्क्रॉल करके नए जवाब देखने लगते है उन्हें कम समय मे अधिक जानकारी की चाहत होती है जो की medium type के जवाब मे ही मुमकिन है
एक ही सवाल का जवाब लिखिए लेकिन उसके बारे मे पहले पूरी तरह से रिसर्च कर ले उसके बाद सवाल का जवाब दे जिससे आपको लोग फॉलो करे और followers की संख्या बढे .
6. Ignore the negative question
नकारात्मक इसके अंदर अनेक प्रकार के सवाल आते है जैसे की अश्लील ,भावना को आहत करने वाला सवाल ,धार्मिक ,राजनीति ,आदि कई तरह के सवाल आते है
इनमे से किसी भी विषय के गहरे जानकार है तो इन से जुड़े सवाल का जवाब दे अन्यथा इससे बचे क्योंकि समाज की तरह क्वोरा भी बन चूका है आप लिखोगे कुछ ,और लोगो को समझ आएगा कुछ ,फिर वो अपना ज्ञान देने प्रकट हो जायेंगे भी भीषण वाक्य युद्ध होगा यदि आप कमजोर निकले तो वहाँ हार जाओगे और कुछ समय बाद आपका जवाब क्वोरा से हटा दिया जायेगा की लोग वैसे जवाब की रिपोर्ट कर देते है
रिपोर्ट किए गए ,सवाल ,जवाब पर क्वोरा जल्दी कार्रवाई करता है
हालाँकि ऐसे सवाल जवाब से आप बहुत जल्दी प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते है इसमें कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे वही कुछ लोग भर -भर के खरी – खोटी सुनाएंगे
तब तो फॉलो करने की बात तो दूर वो किसी तरह क्वोरा से धक्के मारकर बाहर निकलवाने के मौका की तलाश मे रहेंगे
क्यों ? इतना सब झेलना इन सब से better है की ऐसे सवाल को इग्नोर कर दे
7. Follows Pro Guys
इन सभी तरीका से पॉपुलर और 200% working तरीका है ये और ज्यादातर लोग यही तरीका यूज़ भी करते है Followers बढ़ाने के लिए मै खुद यूज़ करता हूँ
इसलिए क्वोरा पर एक्टिव रहना ,सवाल जवाब करना ,तो है ही इसके आलावा आप वैसे क्वोरा के उन लोगो को फॉलो करे जिनके बहुत सारे followers है साथ ही भी दूसरे लोगो को फॉलो करते हो और कुछ क्वोरा Space ज्वाइन करें वहाँ भी आपको ऐसे अनेक ज्ञानी मिल जायेंगे जिनसे आप जिंदगी की कुछ नए और अनमोल बाते तो जरूर सीख जायेंगे साथ ही आप उन्हें फॉलो करें और वो आपको फॉलो करें तो ये ज्ञान हमेशा जारी भी रहेगा
ये फॉलो और following वाला पुराना हो सकता है लेकिन असरकारक है ये इसे तो बिल्कुल भी अपनाना ना भूले आप उन लोगो को ही फॉलो करें जिनसे आप कुछ सीख सके या फिर अगर ना भी सीखे तो उनसे कोई नुकसान ना हो .
जितने भी सोशल साइट्स है ये तरीका सभी जगह काम करता है तो निश्चित हो कर ये तरीका अपनाये
उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट Quora per Followers kaise badhaye पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना फीडबैक देना ना भूले ,साथ ही आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें