10 Best Related Post plugin – wordpress me kaise add kare

क्या आप वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए best Related Post plugin की तलाश कर रहे है यदि हां तो यहाँ आपकी तलाश पूरी हो सकती है इस पोस्ट मे Top 10 Related Post Plugin के बारे मे बताया है जिससे आपको कही और कोई दूसरा प्लगइन खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी

आपने लगभग सभी ब्लॉग पर अलग – अलग रिलेटेड पोस्ट widget देखे होंगे जो दिखने मे काफ़ी अट्रैक्टिव होते है और आप भी same वैसा ही ब्लॉग मे ऐड करना चाहते है तो फिर यहाँ बताए गए कोई भी प्लगइन इस्तेमाल कर सकते है ये सभी Free or paid दोनों मे अवेलेबल है

Related Post के फायदे

ब्लॉग के लिए रिलेटेड पोस्ट महत्वपूर्ण widget है इससे यूजर ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग पर बने रहते है

जिससे ब्लॉग का ब्लॉग का स्पैम स्कोर कम रहता है

ब्लॉग के डिज़ाइन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और भी कई सारे फायदे है जिससे आपको रिलेटेड पोस्ट प्लगइन यूज़ करना चाहिए चलिए जानते है Best related post plugin के बारे

Best Related Post Plugin for WordPress

Read Also ; Top And best Lazy loading plugin for WordPress.
Best social media Sharing plugin for WordPress.

1.Related Post

Related-post-wordpress-me-kaise-add-kare

ये एक और पावरफुल रिलेटेड पोस्ट प्लगइन है जिससे Grid slider, list जैसे रिलेटेड पोस्ट show किया जा सकता है किसी भी पोस्ट पेजेज मे लिस्ट टाइप रिलेटेड पोस्ट साथ ही Thumbnail को भी दिखाना चाहते है तो ये प्लगइन अच्छा है

पर्सनली मैंने ये प्लगइन 6 महीने तक इस्तेमाल किया और इसका अनुभव काफ़ी अच्छा रहा है पोस्ट के end मे इसका रिलेटेड पोस्ट show होता है if आप इसका प्रीमियम वर्शन इस्तेमाल करते है तो Popup Related पोस्ट Show करवा सकते है Manual post selection करने का फीचर्स अवेलेबल है जिससे आप किसी भी पोस्ट मे उससे रिलेटेड पोस्ट खुद सेलेक्ट करके लगा सकते है विजिटर को दिखा सकते है साथ ही किस पेज मे कितना पोस्ट Show करवाना है ये भी दिखा सकते है

और भी बहुत से फीचर्स अवेलेबल है इस प्लगइन मे ये free or Paid अवेलेबल है free version को वर्डप्रेस डायरेक्टरी से से इनस्टॉल किया जा सकता है

2. Contextual Related Posts ( By WebberZone )

Contextual Related Post plugin एक Most powerful प्लगइन है जिसे वर्डप्रेस ब्लॉग मे रिलेटेड पोस्ट लगाने के लिए किया जा सकता है यदि आप फीड टाइप के रिलेटेड पोस्ट ब्लॉग मे show करवाना चाहते है तो Contextual Related post plugin अच्छा है यदि आपने कभी Similar Related post plugin इस्तेमाल किया है और same वैसा ही प्लगइन की खोज मे है तो ये प्लगइन बेस्ट है Similar Plugin अभी भी वर्क करता है लेकिन उसमे bug है जिससे एडसेंस अकाउंट को नुकसान हो सकता है

लेकिन Contextual Related पोस्ट प्लगइन मे ऐसा कुछ नहीं है ये Lightweight है साथ ही विजेट Shortcode आदि जैसे फीचर्स उपलब्ध है सबसे अच्छी बात इस प्लगइन से रिलेटेड पोस्ट मे Thumbnail Show hide किया जा सकता है automatic caching को सपोर्ट करता है Gutenberg / Block Editor को भी सपोर्ट करता है और भी बहुत से फायदे है इसका इस्तेमाल करने से

सबसे खास बात ये प्लगइन मुफ्त है इसे वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड इनस्टॉल किया जा सकता है

3. Yet Another Related Posts Plugin (YARPP )

सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला रिलेटेड पोस्ट ( YARPP ) प्लगइन है इसका इस्तेमाल करने से 10% तक ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है और Spam Score reduce किया जा सकता है वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए ये प्लगइन भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है

इसके फीचर्स
Thumbnail or list view, Related posts, pages, and custom post types, Templating, An advanced and versatile algorithm आदि जैसे इम्पोर्टेन्ट फीचर्स उपलब्ध है इतना ही नहीं ये Https, Shortcode जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है ये प्लगइन मुफ्त है इसे वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है

4. Inline Related Posts

यदि आप ऐसी प्लगइन की खोज कर रहे है जिससे वर्डप्रेस ब्लॉग के सभी पोस्ट मे आटोमेटिक दूसरे पोस्ट दिखे ( Internal linking ) तो Inline related post प्लगइन एक बेहतर विकल्प है और अभी तक इसका alternative तो मुझे नहीं मिला मैंने इस प्लगइन को 1 year तक इस्तेमाल किया हालांकि अब इस्तेमाल नहीं करता इसका अनुभव काफ़ी अच्छा रहा है यदि आप internal linking automatic करना चाहते है तो ये प्लगइन बेस्ट है

inline related Plugin data443 company द्वारा डेवलप किया गया है जो की Privacy Compliance company है यह publickly ATDS द्वारा ट्रेडेड है इस प्लगइन को बड़े – बड़े कम्पनीज न्यूज़ साइट्स वाले इस्तेमाल करते है जैसे की…The Wall Street Journal, BBC, Business Insider, Financial Times ये तो कुछ उदहारण है इसके अलावा भी बहुत से वेबसाइट है जो इस प्लगइन का इस्तेमाल करते है

inline related प्लगइन इस्तेमाल करने से काफ़ी हद तक ट्रैफिक इनक्रीस होता है ऐसे मे ये प्लगइन आपके लिए useful साबित हो सकता है

इसके Features

औटोमाटिकली ये सभी पोस्ट मे बिना किसी लाइन ब्रेक के रिलेटेड पोस्ट Show करता है रिलेटेड पोस्ट का अलग अलग लेआउट अवेलेबल है साथ ही पोस्ट की संख्या भी भी बढ़ा सकते है की कितना रिलेटेड पोस्ट एक पोस्ट मे Show करवाना है और भी कई सारे फीचर्स है जिसका फायदा आप तभी उठा सकते है जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे

ये प्लगइन फ्री और paid वर्शन दोनों मे उपलब्ध है फ्री वर्शन मे लिमिटेड इस्तेमाल कर सकते है जबकि प्रीमियम मे इसके सभी फीचर्स एक्सेस कर सकते है इसका फ्री वर्शन वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है

5. Related Posts Thumbnails Plugin for WordPress ( By WPBrigade )

Related Posts Thumbnails Plugin for WordPress को Wpbrigade द्वारा डेवलप किया गया है यह प्लगइन 6 भाषा मे उपलब्ध है इसका लेआउट डिज़ाइन easy है पोस्ट के first image को Thumbnail मे Show करता है ये फीचर्स आटोमेटिक है इसके लिए किसी प्रकार की सेटिंग नहीं करनी पड़ती, इसका इस्तेमाल करने से वेबसाइट लोडिंग पर कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ता, ये lightweight प्लगइन है

आप इसमें रिलेटेड पोस्ट का बैकग्राउंड कलर, फॉण्ट कलर, फॉण्ट साइज आदि अपना अनुसार सेटिंग कर सकते है

मैंने इसका भी इस्तेमाल 3 महीने तक किया लेकिन किन्ही कारणों से इसे हटा दिया हालांकि सब रिलेटेड प्लगइन मे से ये मेरा सबसे पसंदीदा प्लगइन रहा है ये लिस्ट रिलेटेड पोस्ट show करता है पोस्ट के नीचे, इसे वर्डप्रेस डायरेक्टरी से फ्री मे डाउनलोड किया जा सकता है यदि आप इसका full एक्सेस चाहते है तो इसका paid version लेना पड़ेगा |

6. Related Posts by Taxonomy ( By keesiemijer )

Related Posts by Taxonomy ये प्लगइन भी अच्छा है इस प्लगइन से रीडर्स इंगेजमेंट तुरंत बढ़ता है इतना ही नहीं इसमें अलग – अलग तरह के रिलेटेड पोस्ट का Layout डिज़ाइन किया गया है जो की पोस्ट के ऊपर मे पोस्ट के नीचे ऐड किया जा सकता है इस प्लगइन से साइडबार मे रिलेटेड पोस्ट Show करवाया जा सकता है

इसके फीचर्स
• Widget or Shortcode.
• रिलेटेड पोस्ट excepert या फिर full पोस्ट show करवाया जा सकता है
• बिल्कुल क्लीन प्लगइन है अनवांटेड स्क्रिप्ट अलग
• Exclude and include जैसे फीचर्स है जिससे आप जिस केटेगरी से रिलेटेड पोस्ट दिखाना चाहो उससे दिखा सकते है और नहीं दिखाना चाहते उसे निकाल सकते हो
• ऐसे बहुत से एक्स्ट्रा फीचर्स है जो की एक प्लगइन मे होना चाहिए

ये प्लगइन फ्री है इसे वर्डप्रेस डायरेक्टरी से इनस्टॉल किया जा सकता है |

7. Similar Posts – Best Related Posts Plugin for WordPress ( by shareholic )

Similar post Plugin ये प्लगइन भी काफ़ी अच्छा है इसे मैंने इस्तेमाल किया है लेकिन ये एडसेंस के लिए नुकसानदायक हो सकता है हालांकि ये प्लगइन परफेक्ट है higher customisable List रिलेटेड पोस्ट प्लगइन है ये पोस्ट के नीचे रिलेटेड पोस्ट show करता है

इसके फीचर्स

Taxonomy exclude include किया जा सकता है
30 tag Display किया जा सकता है Customization के साथ
Current Post category से matching रिलेटेड पोस्ट show करता है

इसे फ्री मे वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है

8. CP Related Posts ( By CodePeople )

CP Related पोस्ट एक प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट पर संबंधित लेखों ( post ) को मैन्युअल रूप से प्रदर्शित करता है, Tag सहित, cp रिलेटेड पोस्ट प्लगइन लेटेस्ट पोस्ट विजेट फीचर्स भी प्रोवाइड करता है एक प्लगइन से 2 फीचर्स ऐड किया जा सकता है लेटेस्ट पोस्ट को पोस्ट के बीच show कराया जा सकता है

इसके फीचर्स

पोस्ट कितना show करवाना है नंबर को घटा – बढ़ा सकते है जिस केटेगरी के पोस्ट दिखाना चाहते है exactly उसे सेलेक्ट कर सकते है पोस्ट के बीच रिलेटेड पोस्ट Show करवा सकते है डिफरेंट लेआउट अवेलेबल है होमपेज, Single page मे रिलेटेड पोस्ट show करवाया जा सकता है इसके अलावा भी बहुत से फीचर्स है जिसे आप तभी जान सकते है ज़ब आप इसका इस्तेमाल करेंगे ये paid or free दोनों अवेलेबल है

आप इसका फ्री वर्शन वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड कर सकते है

9. Custom Related Posts

Custom Related post plugin User friendly And Manually add किया जाने वाला प्लगइन है किसी भी पेजेज पोस्ट मे मैन्युअली रिलेटेड पोस्ट ऐड किया जा सकता है बाकि प्लगइन की तरह ये आटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट पेजेज और पोस्ट मे ऐड नहीं करता ये प्लगइन उनलोग के लिए अच्छा है जो सेलेक्टेड रिलेटेड पोस्ट रीडर्स को दिखाना चाहते है आसान शब्दों मे कहे तो इस प्लगइन का पूरा कण्ट्रोल प्लगइन इस्तेमाल करने वाले के हाथ मे है

इसके फीचर्स

• सेलेक्टेड पोस्ट मे रिलेटेड आर्टिकल ऐड किया जा सकता है
• Shortcode, Widget, block मे रिलेटेड आर्टिकल Show करवाया जा सकता है
• Feature image Size को easily adjust किया जा सकता है
• सेटिंग को एक्सपोर्ट किया जा सकता है पोस्ट id का यूज़ करके
• Classic editor, Gutenberg Editor के लिए Compatible है

यह प्लगइन फ्री है इसे वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है

10. Recent Related Post And Page

यदि आप Recent post widget or Related post widget दोनों एक ही प्लगइन से ऐड करना चाहते है तो Recent Related Post And Page plugin best है इसके लेआउट के 2 डिज़ाइन है दोनों बेहतरीन है इसके जरिया रेवेन्यू और इंगेजमेंट दोनों बढ़ाया जा सकता है Shortcode के जरिए Widget ऐड किया जाता है

इसके फीचर्स

Show Related Posts
Show Recent Posts
Show Related Pages
Show Recent Pages
Show Related Pages & Post Using Shortcode & Widget
Live Preview
Two Templates Design
General Fonts
Color Customizations
Custom CSS Style

ये सभी फ्री प्लगइन के फीचर्स है if आप इसका प्रीमियम एक्सेस लेते है तो और भी बहुत से फीचर्स जैसे की 8 Design Templates, 500+ General & Google Fonts, Multiple Customizations Setting आदि फीचर्स एक्सेस कर सकते है इसका फ्री वर्शन वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है

Conclusion :

ये है 10 Related Post plugin जिसका इस्तेमाल ब्लॉग मे पोस्ट के नीचे रिलेटेड पोस्ट ऐड करने के लिए कर सकते है यहाँ जितने भी प्लगइन बताए है उनमें से अधिकतर प्लगइन मैंने इस्तेमाल किए है और काफ़ी अच्छा अनुभव रहा है और अभी भी इस्तेमाल कर रहा हूँ आप भी इनमे से कोई भी एक प्लगइन इस्तेमाल करके देखिये इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Top 10 रिलेटेड पोस्ट प्लगइन पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना फीडबैक देना ना भूले पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है

आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More