(Extra ) unused database remove /delete kaise kare

यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है और आप हमेशा नया – नया Plugin Install करते रहते है जिससे नया Database Create होता है और बाद मे फिर Plugin uninstall कर देते है लेकिन इसके बीच क्या आपने ध्यान दिया की प्लगइन द्वारा Created Database का क्या हुआ शायद नहीं

इस बात पर अधिकतर ब्लॉगर ध्यान नहीं देते है जिससे Unlimited Unused database Server पर Store हो जाता है वैसे तो इससे नुकसान नहीं लेकिन इसकी कोई गारंटी भी नहीं

unused / unwanted database हमेशा आपके साइट के लिए खतरा बना रहता है इसलिए हमेशा unused database को Remove करते रहना चाहिए

unused database क्या होता है ?

कई बार ऐसे प्लगइन इनस्टॉल कर लेते है जो इनस्टॉल होने के बाद automatic एक न्यू database Create करता है लेकिन ज़ब वह प्लगइन किसी वजह से हटाना पड़ता है तो प्लगइन अनइंस्टाल करके डिलीट कर देते है

Note ; याद रखिये डिलीट सिर्फ प्लगइन हुआ, ना की database, चुकी ये होस्ट सर्वर पर स्टोर होता है इसलिए ये दिखता नहीं है

Unused database कैसे Find करें

Unused database find करने के लिए कई सारे प्लगइन आते है उनके जरिए आप Unused database clear ( remove ) कर सकते है इसके अलावा आप garbage collector Plugin का भी इस्तेमाल कर सकते है

unused database Remove / delete कैसे करें ?

Unused / unwanted database Delete करने के लिए यहाँ Plugin method को फॉलो करना है कैसे करना है नीचे बताया गया है

Suggestion ; संभव हो तो डाटाबेस का बैकअप ले ले इसके बाद ही इस प्रोसेस को करें

01. वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे जाए plugin > add new > पर क्लिक करें Search Box मे Garbage Collector टाइप करके सर्च करें पहला प्लगइन ( devloper : Vladimir Garagulya है ) इनस्टॉल करें इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे एक्टिवेट करें

Read also ; Unused javascript kaise Remove kare

02. wordpress dashboard Tool ; Tool पर क्लिक करें database cleanup पर क्लिक करें

03. Search none-WP tables सेलेक्ट होगा उसे ऐसे ही रहने दे नीचे Show hidden table को Check, ✔️ करें Scan database पर क्लिक करें उसके बाद फिर से Confirm करना है

unused-database-remove-kaise-kare

04. प्लगइन और डाटाबेस स्कैनिंग शुरू हो जाएगा इस प्रक्रिया मे 1 – 5 मिनट तक लग सकते है तब तक इस Tab को Open ही रखे tab बंद नहीं होना चाहिए

05. Scan हो जाने के बाद जितना एक्स्ट्रा डाटाबेस होगा और प्लगइन से क्रिएट हुआ होगा वो Red मे Highlight हो जाएगा, Highlighted database unused होगा वो सिर्फ आपके सर्वर पर लोड बढ़ाता है और कुछ नहीं इसलिए उसे हटा देना ही बेहतर है

06. Highlighted database Check ✔️ करे जितना भी होगा एक – एक कर चेक कर ले

Warning ⚠️ ध्यान रहे सिर्फ red text वाले को ही सेलेक्ट करना है Green text वाले को नही

07. Finally Clear database पर क्लिक करें कुछ ही Second मे सारे unused database clear हो जाएगा

unused databse है या नहीं इसके लिए फिर से same proccess को फॉलो करें और फिर से Scan करें scan करने पर पूरी तरह से Unwanted database clear दिखेगा मतलब की जो भी डाटाबेस दिखेगा वो Green text मे होगा mean वह जरुरी है

Conclusion ;

unused डाटाबेस क्लियर हो जाने के बाद प्लगइन को डिलीट कर सकते है इसे रखना जरुरी नहीं फिर आप बाद मे भी इसे इनस्टॉल करके unused डाटाबेस स्कैन करके देख और उसे हटा सकते है वैसे तो ये काम wp Optimizer प्लगइन से भी हो सकता है लेकिन वहां आपको डाटाबेस दिखेंगे नहीं जितना की garbage collector plugin मे दिखता है इसलिए garbage collector plugin के बारे मे बताया है

यदि आपके पास भी ऐसी कोई जानकरी है और आप उसे हमारे साथ साझा करना चाहते है तो कर सकते है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गयी ये जानकरी unused database clear कैसे करें पसंद आया

आपको लगे की ये वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.