यदि आपने ध्यान दिया होगा तो आपको जरूर मालूम होगा की इमेज की वजह से Blog Speed loading पर बहुत फ़र्क़ पड़ता है इमेज के कारण साइट बहुत धीमा लोड होता है यदि आपका भी ब्लॉग है और आप इस परेशानी का सामना कर रहे है तो यकीन मानिये इस पोस्ट मे 100% इसका समाधान मिलेगा इसके लिए आपको lazy load Plugin एक्टिवेट करने की जरुरत है इस पोस्ट मे 8 best and Popular प्लगइन के बारे मे बताया है
Google pagespeed insights
वेबसाइट स्पीड को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान हो खास कर इमेज से होने वाले Issue से “Defer offscreen images” ये Error तब दिखता है जब आप वेबसाइट का स्पीड test करते है Google page Insights मे ऐसे मे आप थोड़ा परेशान हो जाते है की इसे कैसे फिक्स किया जाए जिससे स्पीड बढे. आज ब्लॉग की संख्या मे कमी नहीं है ऐसे मे विजिटर उन्ही ब्लॉग पर विजिट करते है जो जल्दी open हो यदि ब्लॉग open होने मे थोड़ा भी ज्यादा समय लगता है तो उस ब्लॉग को छोड़ कर कोई और ब्लॉग पर चले जाते है जो जल्दी खुलता है ऐसे मे आपका ब्लॉग रैंकिंग Decreaze हो सकता है इसलिए Speed Optimization करना बहुत जरुरी है.
Lazy Load plugin
इस ( Defer offscreen images ) का परफेक्ट सलूशन है Lazy load plugin जी हां यदि आप कोई भी lazy load plugin इस्तेमाल करते है तो issue आटोमेटिक फिक्स हो जाएगा जैसा की नीचे इमेज मे देख सकते है इस पोस्ट मे मैंने Best Lazy Load plugin के बारे मे बताया है जिनमे से आप कोई भी इस्तेमाल करके Defer offscreen images issue फिक्स कर सकते है ब्लॉग स्पीड इनक्रीस कर सकते है
8 best Lazy Load plugin For WordPress
सबसे अच्छा Lazy loader plugin की खोज कर रहे है तो a3 सबसे परफेक्ट है ये वर्डप्रेस के सभी वर्शन के साथ Comfortable है इतना ही नहीं a3 plugin AMP को भी सपोर्ट करता है आपका साइट बड़ा है उसमे बहुत से कंटेंट है तो a3 best plugin है इसके लिए, इस प्लगइन से सिर्फ फोटो ही नहीं वीडियो को भी fast load कराया जा सकता है अगर आप कोई WooCommerce website Run करते है तो उसके लिए भी ये a3 lazy load plugin परफेक्ट है ये प्लगइन वीडियो embed करने का भी फीचर्स देता है जिससे आप यूट्यूब, viemo जैसे प्लेटफार्म के वीडियो को ब्लॉग मे Embed कर सकते है
किसी भी वीडियो इमेज, जो की Url द्वारा भी embed किया गया हो उसे भी Fast load कराया जा सकता है ये free or paid मे अवेलेबल है आप फ्री इस्तेमाल कर सकते है
a3 Use kaise kare
- Plugin को वर्डप्रेस directory से इनस्टॉल करें और उसे एक्टिवेट करें
- वर्डप्रेस मे सेटिंग पर क्लिक करें और a3 lazy load पर क्लिक करें
- पूरा डैशबोर्ड open हो जाएगा
- यहाँ पर कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे आपको सिर्फ इमेज मे Lazy load enable करना है इसलिए Lazy load image पर क्लिक करें
- यहाँ सभी को enable कर दे और Save changes पर क्लिक करें
2. Lazy load for image
page Speed करने के लिए ये प्लगइन परफेक्ट है if आप Genesis framework use करते है तो इस प्लगइन को जरूर इस्तेमाल करें बिल्कुल light weight plugin है इसे यूज़ करने से साइट स्पीड पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा ये सिंपल javascript use करके डेवलप किया गया है वो भी विथाउट jquery के
ये Post images, Comment images, widgets images, greavtar Image को Fully सपोर्ट करता है ये full मोबाइल फ्रेंडली है सबसे खास बात इसमें कोई सेटिंग नहीं करनी पड़ती, बस इनस्टॉल करिए और एक्टिवेट करके छोड़ दे ये by डिफाल्ट इमेज को लेज़ी लोड करेगा
ये प्लगइन बिल्कुल मुफ्त है
ये प्लगइन totaly इमेज के लिए है साइट्स के इमेज को परफेक्ट Size, lazy load, Look like original Quality, Compression जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है
ये Cdn को सपोर्ट करता है page builder जैसे प्लगइन को Fully Support करता है without jquery के lazy load सपोर्ट करता है अधिकतर फीचर्स जो आपको paid version मे मिलता है optimole मे ये सभी फ्री मिलता हैे webP जैसे फॉर्मेट को इनेबल कर सकते है all in one कहे तो बेहतर है आप यदि Lazy load image Resize, Image Compression जैसे फीचर्स को एक प्लगइन मे चाहते है तो Image optimization & Lazy Load by Optimole बेहतरीन है
ये फ्री है इसे वर्डप्रेस directory से डाउनलोड किया जा सकता है
आप cache के लिए Wp rocket प्लगइन इस्तेमाल करते है तो उसके साइट लेज़ी लोड को भी use करें इससे आपके साइट की स्पीड 90 तक हो जाएगी
चुकी यह wp Rocket द्वारा ही डेवलप किया गया है तो wp rocket के साथ इस्तेमाल करने पर ये और भी कई फीचर्स को सपोर्ट करता है ये बहुत ज्यादा light weight भी है इसमें आपको ज्यादा सेटिंग करने की जरुरत नहीं बस प्लगइन इनस्टॉल करें एक्टिवेट करें सेटिंग मे लेज़ी लोड पर क्लिक करें और lazy loader box को ✔️ टिक कर से और save कर दे
ये प्लगइन पूरी तरह से फ्री है
Lazy Load Optimizer plugin “defer offscreen images” जैसे issue को तुरंत फिक्स करता है Light weight है सभी Theme को support करता है Fully Responsive है iframe, image को lazy load करता है
इसे यूज़ करने के लिए इनस्टॉल करें एक्टिवेट करें lazy load customization open करें बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट करें और Save कर दे
ये प्लगईन बिल्कुल फ्री है
- Speed Up – Lazy Load
Speed up Lazy load प्लगइन भी अच्छा है lazy loading के लिए आप इसे किसी भी थीम के साथ इस्तेमाल कर सकते है Javascript और jquery को मिला कर ये प्लगइन डेवलप किया गया है जिसे वर्डप्रेस directory से डाउनलोड किया जा सकता है
इसका इस्तेमाल करने के लिए इनस्टॉल करें एक्टिवेट करें लेज़ी लोड पर क्लिक करें डैशबोर्ड मे enable Lazy load पर क्लिक करें और Save कर दे
ये बिल्कुल फ्री है
- Lazy Loading Feature Plugin
ये प्लगइन ऑफिशियली वर्डप्रेस टीम द्वारा डेवलप किया गया है इस प्लगइन की सबसे अच्छी बात है की इसमें कोई सेटअप नहीं करना पड़ता इनस्टॉल एक्टिवेट करके छोड़ दे सभी इमेज मे आटोमेटिक lazy tag जोड़ देता है जिससे पोस्ट पेजेज widget मे इमेज को लेज़ी लोड करता है
ये प्लगइन फ्री है इसे WordPress directory से डाउनलोड किया जा सकता है
- Smush
Smush lazy loading ये सबसे पॉपुलर प्लगइन है इसमें अवेलेबल फीचर्स है Lossless Compression, Lazy Load – Defer offscreen images, Bulk Smush, Image Resizing, Incorrect Size Image Detection, Directory Smush, Automated Optimization, Process All Your Files और भी बहुत से फीचर्स अवेलेबल है इस प्लगइन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की कई बार इस प्लगइन को Award भी मिल चूका है
लगभग सभी पॉपुलर Theme page builder plugin के साथ ये COMPATIBLE है इसके और भी कई सारे प्लगइन भी है जिसे अपने साइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है Hummingbird – Page optimization, Defender etc.. इसका paid or free version अवेलेबल है इसके सभी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए इसका premium access लेना पड़ेगा फ्री वर्शन को वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है.
Note, यहाँ बताए गए प्लगइन फ्री और paid दोनों है इसमें कुछ ऐसे प्लगइन है जो totaly free है वही कुछ पुरे paid तो पूरा एक्सेस पाने के लिए paid version इस्तेमाल करना होगा
8 Best lazy load plugin यहाँ जितने भी प्लगइन के बारे मे बताया है वो सभी काफ़ी अच्छे है और उन सभी के रेटिंग काफ़ी अच्छे है उम्मीद है आपको ये प्लगइन लिस्ट पसंद आया इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें बता सकते है या फिर कोई प्लगइन आपकी नजर मे हो जो यहाँ नहीं बताया है और आपको लगता है की उसे यहाँ होना चाहिए तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है
यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें