यदि आप चाहते है की ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक Social मीडिया से आए तो इसके लिए जरुरी है ब्लॉग मे सोशल शेयर बटन ऐड करना, जिससे विजिटर को कोई पोस्ट पसंद आए तो वो बाकि लोगो के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सके, वही यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो Social share button के लिए प्लगइन इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यहाँ भी कंफ्यूजन होता है की कौन – सा वर्डप्रेस सोशल शेयर प्लगइन बेस्ट है जो ब्लॉग के लिए सही हो उसका डिज़ाइन ज्यादा अट्रैक्टिव हो
इस पोस्ट मे ऐसे ही Top 10 and Best Social media share Plugin के बारे मे बता रहा हूँ ताकि आप प्लगइन सेलेक्ट करने के कंफ्यूज न हो, ब्लॉग के लिए सही सोशल शेयर प्लगइन सेलेक्ट कर सके यहाँ बताए गए सभी प्लगइन मोस्ट पॉपुलर है और जो पॉपुलर नहीं है वो प्लगइन बेस्ट है तो चलिए जानते जानते है Best Social media Share Plugin के बारे मे जिसे ब्लॉग मे ऐड करके सोशल साइट्स से अनलिमिटेड ट्रैफिक ब्लॉग पर डाइवर्ट कर सकते है
Top 10 and Best Social media sharing wordpress Plugin
Social Warfare Share plugin सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लगइन है ये Fully Responsive और high Customised plugin है जिसे साइट मे ऐड करने से कोई नुकसान नहीं है और इससे साइट स्पीड पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है
Social Warfare यदि इस्तेमाल करते है तो अलग से Share Counting plugin इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं क्योंकि ये Social Share Analytics data को automaticy Count करता है और कोई भी पेज कितने शेयर हुए है वो डाटा show करता है
इसके अलावा ये पिन इमेज जैसे फीचर्स भी प्रोवाइड करता है जो इमेज शेयरिंग साइट्स के लिए सही है साथ ये Manually page मे सोशल शेयर बटन ऐड करने का भी फीचर प्रोवाइड करता है Social Warfare Plugin Sticky, inline share जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है इसके अलावा इस प्लगइन मे Popular Post जैसे Widget फीचर्स भी अवेलेबल है Full Customision के साथ
Social Warfare Free Or Paid दोनों version मे उपलब्ध है फ्री मे इसका लिमिट तक ही इस्तेमाल कर सकते है वही इसका पेड वर्शन आपको अनलिमिटेड फीचर्स एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है इसका शुरुआती Price $29 है जिससे Single website पर इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है
इसे All In one Plugin का दर्जा दिया जा सकता है यदि आप प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट के लिए प्लगइन खोज रहे है तो इससे बढ़िया तो कोई प्लगइन हो ही नहीं सकता यह प्लगइन Social Login, Spam Reeducation, Share button, Login & Register जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है Gdpr जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है
Sticky Social Share जैसे फीचर्स भी ये प्रोवाइड करता है साथ ही आटोमेटिक शेयर डाटा को एनालिसिस करके शेयर काउंटिंग करता है साथ ही यह अलग – अलग डिज़ाइन के शेयर बटन डिज़ाइन मुफ्त मे प्रदान करता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस प्लगइन की रेटिंग 4.8 है इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा सकते है
Addtoany शायद ही कोई ऐसा ब्लॉगर होगा जो इसके बारे मे नहीं जानता होगा ब्लॉग चाहे किसी प्लेटफार्म पर बना हो ( Blogger / WordPress / Drupal / joomla ) इसका इस्तेमाल करके सभी प्लेटफार्म पर बने ब्लॉग मे सोशल मीडिया शेयर बटन लगा सकते है ये Fully mobile Responsive है Google Analytics Integrated है इसपर रजिस्टर बिना ही इसका Full एक्सेस प्राप्त कर सकते है इतना ही नहीं यदि आप प्लगइन और कोड इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप इसका Extension इस्तेमाल कर सकते है
Social Share, Social Follow button, Subscribe Widget ( newsletter ) जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स ये मुफ्त मे प्रदान करता है 100 से अधिक सोशल साइट्स पर शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है easy to use है ये पूरी तरह से मुफ्त है
यदि आप अपनी साइट की engage बढ़ाना चाहते है अनलिमिटेड ट्रैफिक लाना चाहते है तो Addthis Plugin एक बेहतर विकल्प हो सकता है बात करें addthis के फीचर्स की तो Share buttons, Follow buttons, Link Promotions, Related Post जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स Integrated है इस प्लगइन मे इतना ही नहीं सही फीचर्स के अलग – अलग डिज़ाइन भी मौजूद है इसके अलावा Popup, inline, जैसे फीचर्स भी अवेलेबल है
वर्डप्रेस मे ज्यादा प्लगइन इस्तेमाल करना नहीं चाहते है तो Addthis प्लगइन इस्तेमाल कर सकते है इसका इस्तेमाल ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों प्लेटफार्म पर किया जा सकता है बिल्कुल मुफ्त मे
Sharethis सोशल शेयर बटन वर्डप्रेस पर लगाना हो तो Social warfare, Sassy, के बाद Sharethis का नाम आता है
आपने लगभग अधिकतर शेयर प्लगइन try किया होगा लेकिन आपके मनमुताबिक डिज़ाइन नहीं मिला होगा क्योंकि अधिकतर प्लगइन मे सभी फीचर्स By Default होते है चाहे उसका प्रीमियम ही क्यों ना हो आप अपने अनुसार उसे Customise नहीं कर सकते, लेकिन Sharethis आपको ये सुविधा प्रदान करता है
आप अपने पसंद साइट से मैचिंग Fully Responsive शेयर बटन Customise कर उसका इस्तेमाल कर सकते है जैसा शेयर बटन चाहे वैसा Customise कर सकते है अलग – अलग डिज़ाइन का इसमें Share button, Social Follow button, Email list builder, GDPR, Reaction जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स अवेलेबल है ये बिल्कुल फ्री है
यदि सबसे डिफरेंट और बिल्कुल लेटेस्ट सोशल शेयरिंग बटन वर्डप्रेस ब्लॉग मे लगाना चाहते है तो Mashshare सबसे Best plugin है ये प्लगइन Higher Customised है Completely Website Responsive है आप इसका Demo पॉपुलर साइट्स blogtyrant पर देख सकते है
Mashshare Plugin मे Analytics Integrated है जिससे totaly Share Counts automatic Counts होते है इतना ही नहीं इसका पूरा Counts डाटा वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे Show करता है आपको कही और जाकर चेक करने की जरुरत नहीं
ये प्लगइन paid or Free अवेलेबल है फ्री मे इसे WordPress Plugin Directory से डाउनलोड किया जा सकता है
Shoutmeloud जैसे शेयर बटन या फिर उससे डिफरेंट डिज़ाइन का शेयर बटन इस्तेमाल करना चाहते है तो Share Counts Plugin Best है इसमें Twitter Tweet, Pin Image जैसे स्पेशल फीचर्स Embed है उसके अलावा शेयर बटन तो है ही
ब्लॉग मे GDPR Notification लगाना चाहते है तो Share Counts Plugin ये सुविधा प्रदान करता है जैसा की मैंने ऊपर बताया अलग – अलग डिज़ाइन के सोशल शेयर बटन इसका इस्तेमाल करके ऐड कर सकते है
ये बिल्कुल फ्री है
ये प्लगइन बहुत ही काम की है Share Button, Follow Button, Cookie Consent, Content analytics, Share button for image, Related Content, Content Promotion, anchor ads आदि जैसे फीचर्स Integrated है
यह प्लगइन ब्लॉग पर Engage बढ़ाने मे बहुत ज्यादा सपोर्ट करता है इसके अलावा इसका ब्राउज़र Extension भी है जिससे ब्लॉग मे शेयर बटन लगया जा सकता है ये प्लगइन Free & premium दोनों मे उपलब्ध है हालांकि यहाँ जितने भी फीचर्स के बारे मे बताया गया है वो सभी फ्री मे मिल जाता है
इसका इस्तेमाल ब्लॉगर, वर्डप्रेस जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर आसानी से किया जा सकता है
ये प्लगइन Wpbridge द्वारा डेवलप किया गया है Social Share Plugin की तलाश मे है तो आपकी तलाश ये पूरी करता है क्योंकि ये बिल्कुल डिफरेंट – डिफरेंट डिज़ाइन के आइकॉन के साथ अवेलेबल है
हालांकि इसमें उपलब्ध सभी फीचर्स की सुविधा पाने के लिए इसका प्रीमियम वर्शन लेना पड़ेगा क्योंकि फ्री मे कुछ ही फीचर्स को आप एक्सेस कर सकते है ये प्लगइन उन ब्लॉगर्स के लिए परफेक्ट है जो थोड़ा डिफरेंट डिज़ाइन मे सोशल बटन लगाना चाहते है
ये प्लगइन इंडियन हिंदी ब्लॉगर Jummedin khan द्वारा डेवलप किया गया है ये Completely Responsive और Light weight Plugin है इसे इस्तेमाल करने से साइट के लोडिंग पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
इस प्लगइन इन Inline Social Share button, or Sticky Social Share button जैसे फीचर्स अवेलेबल है सेलेक्ट आइकॉन जैसे फीचर्स है अगर बता किया जाए इसकी पॉपुलैरिटी की अधिकतर हिंदी ब्लॉग पर यही प्लगइन इस्तेमाल किया गया है Successbranch पर भी इसी का इस्तेमाल किया गया है इसकी रेटिंग 4.5 है
सबसे खास बात ये 100% फ्री है
तो ये है Top 10 best Social Media Sharing Plugin जिसका इस्तेमाल आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग मे सोशल मीडिया शेयर बटन को लगाने ( add ) के कर सकते है सक्सेसब्रांच पर Social media Share buttons plugin इस्तेमाल किया गया है जिसे आप देख सकते है ये प्लगइन बहुत ज्यादा light weight है जैसा की मैंने ऊपर बताया भी है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आएगा पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है आपको लगे की इस पोस्ट मे और भी सोशल मीडिया शेयर प्लगइन को जोड़ा जाना चाहिए तो आप हमें जरूर बताए
आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें