आप सभी Supportmeindia ब्लॉग के बारे मे जरूर जानते होंगे कितना पॉपुलर है ये बताने की जरुरत नहीं आज के समय मे Top 10 hindi bloggers की सूची मे ये ब्लॉग शामिल है Supportmeinda ब्लॉग ही नहीं इसका Theme Design भी इतना पॉपुलर है की अधिकतर हिंदी ब्लॉगर इसी ब्लॉग के जैसा थीम इस्तेमाल करने लगे है Supportmeinda को ब्रांड कहे तो अनुचित नहीं होगा, इसके जो Owner है जुम्मेदीन खान उन्होंने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कई प्लगइन भी डेवलप किया है इस पोस्ट मे मै उन सभी प्लगइन के बारे मे बात कर रहा हूँ जो काफ़ी useful है
अगर आपको मालूम है तो ठीक यदि नहीं मालूम तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आपको मालूम हो सके की Supportmeindia के कितने प्लगईन है और वो कौन – कौन से प्लगइन है उस प्लगइन के क्या – क्या फीचर्स है Supportmeindia द्वारा devloped plugin कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है Supportmeindia के plugin इस्तेमाल करने के क्या फायदे है
क्यों यूज़ करें द्वारा Supportmeindia द्वारा developed plugins
Supportmeindia owner ने जितने भी प्लगइन डेवलप किए है वो सभी Useful है और Light weight है यदि आप एक बार इसे इस्तेमाल करेंगे तो फिर इसके alternative Plugin दुबारा find करने की जरुरत नहीं पड़ेगी मै खुद इनका कई प्लगइन इस्तेमाल कर रहा हूँ चुकी प्लगइन light weight है जिससे साइट लोडिंग पर कोई असर नहीं पड़ता और साइट fast load होती है आप मेरे ब्लॉग की speed check कर सकते है 90+ है google page Insight’s मे
तो चलिए अब जानते है की वो कौन – कौन से प्लगइन है और उन प्लगइन को ऐड करने से वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग का क्या फायदा है
Plugin Name List
Supportmeindia ने अभी तक 3 प्लगइन डेवलप किया है जिनका नाम आप नीचे देख सकते है
- Lazy Load for Images
- Social Media Share Buttons
- WP Cloudflare Cache
1.Lazy Load For Image
जब google page insights मे अपने ब्लॉग का पेज स्पीड चेक करते है तो वहाँ एक Issue Show होता है ” Defer Offscreen Images ” इसे फिक्स करने के लिए Lazy load Plugin का इस्तेमाल किया जाता है ये issue साइट लोडिंग पर बहुत ज्यादा असर डालता है इसलिए इसे फिक्स करना जरुरी होता है
आपने बहुत से Lazy loader plugin Try किया होगा लेकिन उन सब मे Extra Coding की वजह आपको वो प्लगइन पसंद नहीं फिर भी आप उसे इस्तेमाल कर रहे यदि ऐसा है तो आज ही उसे हटा कर इस Lazy load for image Plugin को इस्तेमाल करिए इससे आपके साइट स्पीड पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा क्योंकि इस प्लगइन मे एक्स्ट्रा coding बिल्कुल भी नहीं है Totaly Clean Coding किया गया है जिससे साइट स्पीड पर कोई फर्क ना पड़े साथ ही Defer Offscreen Images issue फिक्स करें और ब्लॉग स्पीड Improve करें if आप Light weight Lazy loader plugin की खोज मे है तो ये प्लगइन आपकी खोज पूरी करता है
इसके फीचर्स है
thumbnails, post content images, avatars, gravatars, widget images आदि सभी को आटोमेटिक lazy load करता है HTTP requests को Redecue करके साइट स्पीड इम्प्रूव करता है जिस इमेज मे Lazy load की जरुरत हो उसे ही लोड करता है
Setting
सबसे अच्छी बात है की इस प्लगइन का सेटअप नहीं करना पड़ता ये By डिफाल्ट है बस इसे इनस्टॉल और एक्टिवेट करके छोड़ दीजिये बाकि का सारा काम ये खुद कर लेगा यदि किसी थीम मे ये प्लगइन काम ना करें तो घबराये नहीं बस नीचे दिए गए कोड को Function.php मे ऐड कर दे Lazy loading Work करने लगेगा
add_filter( 'post_thumbnail_html', array( __CLASS__, 'lli_lazyload_images' ) );
More
इसका Size मात्र 3.8kb है इसे वर्डप्रेस प्लगइन डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है या फिर डायरेक्ट वर्डप्रेस डैशबोर्ड >> Plugin>>add new >> Lazy load for image >> सर्च करके इनस्टॉल और एक्टिवेट किया जा सकता है ज्यादा पॉपुलर नहीं होने की वजह से अभी मात्र 400+ installation है
2. Social media Share buttons
दूसरा प्लगइन है Social Media Share buttons वेबसाइट पर अनलिमिटेड ट्रैफिक gain करने के लिए सबसे best Source है सोशल मीडिया और आपने लगभग सारे ब्लॉग मे शेयर बटन देखे ही होंगे जब भी कोई पोस्ट विजिटर को ज्यादा पसंद आता है तो उस पोस्ट को वह सोशल साइट्स पर शेयर बटन के जरिए शेयर करते है और फिर विजिटर उस लिंक के जरिए ब्लॉग पर आता है इस तरह से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है ट्रैफिक लाने मे शेयर बटन का अहम योगदान होता है इसलिए इसका ब्लॉग मे होना जरूरी है
Supportmeindia Owner ने दूसरा Social Share plugin डेवलप किया है जिसका इस्तेमाल करके वर्डप्रेस ब्लॉग पर सोशल शेयर बटन लगाया जा सकता है यदि आपको अच्छा सा शेयर बटन वाला प्लगइन नहीं मिल रहा है या फिर ज्यादा अनवांटेड स्क्रिप्ट वाले प्लगइन इस्तेमाल कर रहे है तो उसे हटा कर आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कीजिए ये भी pure light weight plugin है इसके होने से साइट पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला मै खुद भी इस्तेमाल करता हूँ
Plugin features
share buttons after the end of post/page., floate share button left side page/post, Select favorite social media share icons.whatsapp Share button fast Sharing etc..
Setting
प्लगइन इनस्टॉल करें एक्टिवेट करें Setting पर क्लिक करें share button पर क्लिक करें जिस – जिस Social sites button को ब्लॉग मे दिखाना है उसे ✔️ टिक करें और save पर क्लिक करें इससे सिर्फ पोस्ट के नीचे ही शेयर बटन लगाया जा सकता है
More
प्लगइन size 80.5kb है 1, 000+ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है इसमें जितने भी शेयर बटन है वो सभी डेस्कटॉप और मोबाइल मे बराबर work करते है प्लगइन फ्री है वर्डप्रेस डायरेक्टरी से डाउनलोड किया जा सकता है
3. WP Cloudflare Cache
गूगल ने हमेशा ही Good Speed वाले ब्लॉग को इम्पोर्टेन्ट माना है ऐसे मे ब्लॉग का fast load होना अतिआवश्यक है मैंने बहुत से ऐसे ब्लॉगर को देखा है जिनके ब्लॉग का स्पीड मुश्किल से 25- 30 होता है वो बहुत से प्लगइन इस्तेमाल कर चुके होते है लेकिन उन्हें मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता मतलब की साइट
स्पीड इम्प्रूव नहीं होता, लेकिन यदि वही CDN का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो काफ़ी हद तक Site Performance Improve करता है Wp Cloudflare cache Plugin भी इसी तरह का एक प्लगइन है जो Cdn से Connect होकर Cache को Control करता है और साइट परफॉरमेंस को इम्प्रूव करता है
सबसे खास बात यह है की यह प्लगइन light weight है दूसरा इसमें ज्यादा सेटिंग करने की जरुरत नहीं Easily सेटअप किया जा सकता है ये प्लगइन पूरी तरह से फ्री है
Features
Automatic cache purge.
Purge specific page cache only.
Control HTML page cache.
Never cache logged in users.
Purge cache when new post publish.
Purge cache when post/page updated.
Purge cache for comment author etc..
Setup
प्लगइन इनस्टॉल करें एक्टिवेट करें Plugin setting पर क्लिक करें इस window को ऐसे ही छोड़ दे New window मे cloudflare Account open करें वहाँ से Global api key generate करें और कॉपी कर ले वापस वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे आ जाए Global api key वाले box मे Key peste करें First मे Cloudflare account मे Registerd email enter करें और Save पर क्लिक करें
Note : Cloudflare cache Plugin सेटअप करने के लिए Cloudflare पर एकाउंट होना चाहिए
Last Words :
ये 3 प्लगइन है जो Supportmeindia Author द्वारा डेवलप किया है मुझे ये तीनो प्लगइन काफ़ी अच्छा लगा इसलिए आप लोगो के साथ भी इसे शेयर किया क्योंकि मै खुद भी इसका इस्तेमाल करता हूँ मुझे इसका रिजल्ट बेहतर मिला है इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो निःसंकोच आप हमें बता सकते है
आपको लगे की Supportmeindia Owner devloped plugin list वास्तव मे उपयोगी है तो अपना फीडबैक जरूर दे ताकि ऐसे और भी useful and light Weight plugin से आप सब को रूबरू करा सकूँ आपके पास जरा – सा भी समय हो तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें