यदि आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है खासकर एडसेंस का ऐड लगाकर तो एडसेंस से जुड़े बहुत से सवाल आपके मन मे होगा जैसे की एडसेंस क्या है एडसेंस कैसे काम करता है ब्लॉगर इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके अलावा भी बहुत से सवाल है जो नए ब्लॉगर के मस्तिष्क मे हमेशा शंका बनाये रखता है इस पोस्ट मे मैंने सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश किया है जो एडसेंस से रिलेटेड है यहाँ जितने भी सवाल जवाब है वो एडसेंस के शुरुआती से लेकर पहली कमाई आने तक का है इसके अलावा भी और कई सारे सवाल है जो एक नए ब्लॉगर को होता ही है
नए ब्लॉगर के लिए गूगल एडसेंस एक चुनौती है जिसे पार कर पाना मुश्किल होता है लेकिन यह सब परेशानी उन्हें सिर्फ इस कारण से आती है की एडसेंस की पॉलिसी उन्हें नहीं पता होता एडसेंस की पॉलिसी के बारे मे वे नहीं जानते इसलिए इस पोस्ट मे वैसे सभी पॉलिसी को सवाल जवाब के रूप मे दिखाया गया है जिसे नए ब्लॉगर आसानी से समझ सके और एडसेंस का Publisher बन कर ब्लॉग से पैसा कमा सके ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कमाने के ड्रीम को पूरा कर सके |
एडसेंस के सवाल जवाब प्रक्रिया शुरू करते है जिससे आपके सभी सवालों के जवाब हिंदी मे साथ ही आसानी से समझ आ सके इस तरह से बता रहा हूँ ताकि किसी भी सवाल का जवाब मे समझने मे परेशानी ना हो एडसेंस को easily समझ सके.
Google adsense Se Related Unlimited Question Answers
गूगल एडसेंस ब्लॉगर के लिए एक बेहतरीन कमाई का जरिया ( Income Source ) है जिसमे ब्लॉगर को अपने ब्लॉग वेबसाइट को एडसेंस मे सबमिट करना पड़ता है फिर एडसेंस रिव्यु करके ब्लॉग को Approve / Reject करता है आसान शब्दों मे कहे तो एडसेंस publisher Company है जो बड़े – बड़े कंपनी को ब्लॉग वेबसाइट के जरिए प्रमोट करवाता है ब्लॉगर को प्रमोशन का पैसा देता है जिससे ब्लॉगर की कमाई होती है
किस किस डोमिन पर एडसेंस अप्रूवल देता है
एडसेंस सभी तरह के डोमिन ( Extension ) पर अप्रूवल देता है जैसे की .xyz , .co .com .in .co.in .info .org .net आदि
गूगल एडसेंस ब्लॉग्स्पॉट सब्डोमिन पर अप्रूवल देता है ?
हां एडसेंस ब्लॉग्स्पॉट के सब्डोमिन पर अप्रूवल देता है चुकी ब्लॉग्स्पॉट प्लेटफार्म भी गूगल का ही है ऐसे मे ब्लॉग्स्पॉट प्लेटफार्म को बढ़ाने के लिए ये जरुरी भी है लेकिन सब्डोमिन पर अप्रूवल लेना थोड़ा मुश्किल होता है नए ब्लॉगर के लिए, लेकिन अप्रूवल देता है
Google adsense किस भाषा के ब्लॉग को अप्रूवल देता है ?
गूगल एडसेंस फिलहाल 49 ( Fourty nine. language.) भाषा को सपोर्ट करता है अगर भारतीय भाषा की बात करें तो Hindi, English, Gujarati, Bengali, Malayalam, Marathi, Tamil, Telugu भाषा वाले ब्लॉग पर अप्रूवल देता
Hosted और Non – Hosted Account क्या है ?
गूगल के प्रोडक्ट जैसे की blogger platform, Youtube, है ये होस्टेड होते है और अलग वेबसाइट जैसे की वर्डप्रेस, जुमला, जैसे वेबसाइट होते है वो Non – Hosted होते है
एडसेंस किस टाइप के कंटेंट पर अप्रूवल करता है ?
एडसेंस टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, शायरी, कहानी, जोक्स, खेती बाड़ी, मतलब की सभी टॉपिक के कंटेंट पर अप्रूवल देता है कुछ टॉपिक को छोड़कर
Not approvel topic
Pornography Crack Software download Movies Download Hacking Tips Weapon information Games Download gambling
इन सब केटेगरी से रिलेटेड ब्लॉग पर एडसेंस कभी भी अप्रूवल नहीं देता है और ना ही देगा
ज़ब आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जाए उसका डिज़ाइन काम ख़त्म हो जाए उसके महत्वपूर्ण Widget add हो चूका हो, जब उसमे महत्वपूर्ण पेजेज लग चुके हो, जब आपका ब्लॉग गूगल मे आ जाए जब उसपर 200 -300 ट्रैफिक रोज आने लगे,तब एडसेंस के लिए अप्लाई करें
Google Adsense अप्रूवल के लिए ब्लॉग कितना पुराना होना चाहिए ?
पहले ये जरुरी था की ब्लॉग 6 महीने पुराना होना चाहिए लेकिन अब ऐसा नहीं है ये आपके ऊपर निर्भर है की एडसेंस लायक वेबसाइट कितने समय मे बना लेते है मतलब की जितना जल्दी ब्लॉग रैंक होगा ट्रैफिक आएगा उतनी जल्दी एडसेंस अप्रूवल देगा |
ये भी फिक्स नहीं है कभी – कभी 10 पोस्ट पर भी एडसेंस एप्रूव्ड हो जाता है कभी 100 पोस्ट होने पर भी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देता है फिर भी कम – से – कम 40 – 50 पोस्ट हो जाए तो अप्रूवल ले तो बेहतरीन होगा, क्योंकि कम पोस्ट पर एडसेंस एप्रूव्ड हो भी जाय तो क्या फायदा रीडर्स को पढ़ने के लिए जानकारी चाहिए कम पोस्ट होगा तो वे जल्दी ब्लॉग पर जायंगे और वापस आ जायेंगे, जिससे Spam Score बढेगा साइट पर penalty लगेगा और एडसेंस ban हो जाएगा
क्या adsense बिना ट्रैफिक के भी ब्लॉग पर अप्रूवल देता है ?
ऐसे मामले कभी – कभार ही आते है ज़ब एडसेंस बिना ट्रैफिक वाले ब्लॉग को भी अप्रूवल देता है तो Yes एप्रूव्ड हो भी सकता है और नहीं भी
google adsense के लिए ब्लॉग पर कितनी ट्रैफिक होना चाहिए ?
ये तो फिक्स नहीं है लेकिन खुद के अनुभव के अनुसार कहु तो रोज के 300 -400 ट्रैफिक होना ही चाहिए यदि इससे कम हो तो भी कोई बात नहीं लेकिन मिनिमन इतना होना चाहिए
एडसेंस किस प्लेटफार्म पर बने ब्लॉग को जल्दी अप्रूवल देता है ?
एडसेंस प्लेटफार्म के आधार पर कभी भी अप्रूवल नहीं देता बल्कि कंटेंट के आधार पर अप्रूवल देता है प्लेटफार्म मायने नहीं रखती एडसेंस अप्रूवल के लिए
यदि आपके पास पहले से ही एक एडसेंस एकाउंट है तो ये अच्छी बात है आप इसी मे अपने ब्लॉग लिंक को सबमिट करे अप्रूवल के लिए, दूसरा एकाउंट बनाने से आपको बहुत से परेशानी झेलनी पड़ सकती है
गूगल पर पहले से मेरा खाता है मै दूसरा बनाऊ या पुराने वाले से ही अप्लाई करू ?
यदि आपके पास पहले से ही एक एडसेंस एकाउंट है तो ये अच्छी बात है आप इसी मे अपने ब्लॉग लिंक को सबमिट करे अप्रूवल के लिए, दूसरा एकाउंट बनाने से आपको बहुत से परेशानी झेलनी पड़ सकती है
क्या एडसेंस का लॉगिन डिटेल्स बदला जा सकता है ?
हां बदला जा सकता है एडसेंस डैशबोर्ड मे Account section मे इसका ऑप्शन मिल जाएगा
Adsense अप्लाई करने के बाद कोड मिल गया तो उसे थीम के <head> section मे नीचे peste कर दे और थीम को Save कर दे
एडसेंस कितने दिन मे अप्रूवल देता है ?
3 दिन लेकिन कई बार 1,2 week भी लग जाता है ऐसी स्थिति मे एडसेंस से साइट Url ना हटाए वो जैसे है वैसे ही रहने दे, मैंने बहुत से ऐसे लोगो को देखा है जिन्हे एडसेंस का अप्रूवल जल्दी नहीं मिलता वो एडसेंस से बार – बार साइट Url हटाते ऐड करते रहते है जो की अच्छी बात नहीं है
बार – बार एरर आने का मतलब है की आपने एडसेंस के पॉलिसी का पालन ठीक से नहीं किया है आपने एडसेंस के कंटेंट पॉलिसी का पालन नहीं किया होगा इसका जिक्र एडसेंस से आया रिजेक्शन मेल मे होता है वहाँ चेक करें की क्या एरर है फिर उसे फिक्स करें उसके बाद फिर से एडसेंस के लिए अप्लाई करें
adsense एप्रूव्ड हो गया आगे क्या करें ?
Congrats : एडसेंस एप्रूव्ड हो गया तो अब यूनिट क्रिएट करें और उसे ब्लॉग मे ऐड करे ऐड यूनिट क्रिएट करने के लिए एडसेंस open करें वहाँ डैशबोर्ड मे Ads का ऑप्शन होगा सेलेक्ट करें फिर Ad unit का ऑप्शन मिलेगा वहां से क्रिएट कर सकते है ब्लॉग मे लगाने के लिए Sidebar Widget मे ऐड कर सकते है
एडसेंस एप्रूव्ड हो गया लेकिन एड्स show नहीं हो रहा क्या करें ?
ऐसा लगता है की एडसेंस आपका पूरी तरह से वेरीफाई नहीं हुआ है या फिर एडसेंस एप्रूव्ड हो जाने के बाद एड्स Show होने मे समय लगता है लगभग 24 घंटा ( Hours ) तब तक इंतज़ार करें एडसेंस ऐड दिखने लगेगा, if तब भी ना दिखे तो ब्राउज़र का Cache Clear करके देखे यदि फिर भी ना दिखे तो किसी और ब्राउज़र मे अपना ब्लॉग open कर के देखे |
Auto ads क्या है ?
पहले ब्लॉगर एडसेंस का ऐड अपने ब्लॉग मे दिखाने के लिए खुद से कोड ऐड करते थे की ऐड कहाँ दिखाना है लेकिन auto ads ये खुद तय करता है की ऐड कहाँ दिखाना है मतलब यहाँ manually code डालने की जरुरत नहीं बस एक कोड डाल दे पुरे ब्लॉग मे ad Show होने लगेगा
Auto ads इस्तेमाल करे या Manually ?
यदि आपके ब्लॉग पर उपलब्ध सारे कंटेंट Long है Mean 3k – 4k तो auto ads इस्तेमाल कर सकते है लेकिन शार्ट कंटेंट है तो मैन्युअली ही best है
कितने ads Unit create करें ?
2- 3 काफ़ी है
ब्लॉग मे कहाँ – कहाँ Ads लगाए ?
यदि auto ads लगाया हुआ है तो Ad placement करने की कोई जरूरत नहीं If मैन्युअली लगाते है तो होमपेज पर ऐड बिल्कुल ना लगाए single पोस्ट मे sidebar, Post tiitle के ऊपर पोस्ट के बीच मे फुटर सेक्शन के ऊपर ये मेरे अनुसार सही है बाकि खुद के अनुभव से प्लेसमेंट करें तो बढ़िया होगा |
क्या करें की ज्यादा कमाई हो ?
High Quality, Unique Article लिखें साइट को जितना हो सके प्रमोट करें, High Cpc वाले कीवर्ड पर पोस्ट लिखें,
adsense एकाउंट Safe कैसे रखे ?
Adsense एकाउंट safe रखने के लिए सबसे आसान तरीका है एडसेंस के guideline आप एडसेंस के गाइड को पढ़े समझ आ जाएगा ऐसा कंटेंट ना लिखें जो एडसेंस पॉलिसी के खिलाफ हो जैसे पोर्नोग्राफी, Weapon, गैम्बलिंग, हैकिंग ऐसे टॉपिक को एडसेंस से नफरत है
इसके अलावा खुद से एडसेंस के ऐड पर क्लिक ना करें ना अपने मित्रो से करवाये और एडसेंस के ऐड लगाते समय Tittle मे ( यहाँ क्लिक करें ) आदि जैसे शब्द इस्तेमाल ना करें
इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है ?
जब आप किसी ऐड पर खुद से क्लिक करते हो या फिर Vpn इस्तेमाल करके ज्यादा कमाई के लिए ऐड पर क्लिक करते हो या फिर अपने दोस्तों से ऐड पर क्लिक करवाते हो वो इनवैलिड क्लिक होता है
इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी कैसे नियंत्रित करें ?
इनवैलिड क्लिक नियंत्रित करने के लिए कोई टूल नहीं है तो इसे रोकने के लिए खुद से क्लिक करना बंद करे और Vpn से क्लिक करवाना भी बंद करें साथ ही इसका शिकायत एडसेंस फॉर्म से करें
इनवैलिड क्लिक आने पर क्या करें ?
इनवैलिड क्लिक आने पर एडसेंस को इसका रिपोर्ट करें साथ ही वेबसाइट का एनालिसिस करें और देखे की कहाँ से इनवैलिड क्लिक आ रहा है फिर उस Ip को ब्लॉक कर दे
Adsense Alternative
adsense के साथ एफिलिएट इस्तेमाल कर सकते है ?
yes, कर सकते है आप सभी तरह के एफिलिएट का इस्तेमाल कर सकते है
adsense के साथ Infolink ऐड कर सकते है ?
हां कर सकते है
एडसेंस के साथ Adnow इस्तेमाल कर सकते है ?
हां
adsense के साथ Clickbank का एफिलिएट इस्तेमाल कर सकते है ?
हां
adsense के साथ Alternative कंपनी यूज़ करने से एडसेंस डिसएबल तो नहीं होगा ?
नहीं बिल्कुल लेकिन, बस Media.net इस्तेमाल ना करें क्योंकि एडसेंस जैसा ही media.net है जो same ad लगाता है तो उससे एडसेंस डिसएबल होने के Chance है
Payment
adsense का पहला पेमेंट कब मिलेगा ?
ज़ब $100 कम्पलीट हो जाए तो महीने के 21 से 25 तारीख तक मिल जाएगा
Pin Verification क्या है ?
पिन वेरिफिकेशन एक प्रक्रिया है जिससे ब्लॉगर का एड्रेस वेरीफाई किया जाता है जिससे एडसेंस को पता चले की जिन्हे वो पेमेंट कर रहा है वो सही व्यक्ति के पास जा रहा है या नहीं
पिन वेरीफाई कैसे किया जाता है ?
जब adsense का कमाई $10 हो जाता है तो गूगल एडसेंस की तरफ से एक लेटर पोस्ट किया जाता है जो आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस मे आता है जिसमे 6 अंको का नंबर वाला कोड होता है उसे एडसेंस मे डालकर पिन वेरीफाई किया जाता है
पिन नहीं आया वेरीफाई कैसे करें ?
किसी कारणवश एडसेंस का पिन नहीं मिला तो घबराने की बात नहीं गोवेर्मेंट डॉक्यूमेंट से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी किया जा सकता है ये पढ़े Without pin address verification
adsense पेमेंट कैसे करता है ?
Adsense Wire transfer के जरिए पेमेंट करता है
एडसेंस से पेमेंट लेने के लिए किसी और का एकाउंट इस्तेमाल कर सकते है ?
हां, कर सकते है लेकिन address एडसेंस मे मैच होना चाहिए
मै अभी 18 साल से कम का हूँ क्या करू पेमेंट लेने के लिए ?
. आप अपने माता – पिता का बैंक एकाउंट इस्तेमाल कर सकते है
Swift code क्या होता है अपने एरिया का Swift code कैसे पता करें ?
भारत से बाहर पैसे भेजनें या वहाँ से मंगाने के लिए Swift code की जरुरत पड़ती है Swift code पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें
adsense पेमेंट डिटेल्स कैसे डाले /ऐड करें ?
एडसेंस डैशबोर्ड मे Payment का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें और manage Payment पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स डाल कर save कर दे
adsense डिटेल्स बदल ( change ) सकते है ?
हां बदल सकते है जैसे पेमेंट मेथड ऐड किया वैसे ही पेमेंट डिटेल्स बदल सकते है Manage Payment ऑप्शन से
एडसेंस कब पेमेंट करता है ?
महीने के 21 – 22 तारीख को
adsense पेमेंट नहीं मिलने पर क्या करें ?
एडसेंस पेमेंट मिलने मे कभी – कभार समय ज्यादा लग जाता है फिर भी 1th लास्ट डेट है इतना समय तक ना मिले तो ये form fill करें
Tearms and Conditions
कम ट्रैफिक से एडसेंस डिसएबल हो जाता है
नहीं ट्रैफिक के कारण कभी एडसेंस डिसेबल नहीं होता लेकिन ज्यादा referall ट्रैफिक के कारण ad Limit जैसे समस्या उत्पन्न जरूर हो जाता है
adsense किन कारणों से डिसएबल होता है ?
Ans. एडसेंस डिसेबल होने के बहुत से कारण है जैसे की
Invalid click, एडसेंस के guideline के खिलाफ टॉपिक पर पोस्ट लिखना ब्लॉग मे ज्यादा ऐड दिखाना, एडसेंस कोड से छेड़-छाड़ Sticky Ads यूज़ करने के कारण paid traffic के कारण illigal site linking बहुत ज्यादा ऐड कोड लगाना useless place मे ऐड दिखाना matching ads – जिससे यूजर कंफ्यूज हो जाते है की ये पोस्ट है या ऐड
यदि इसमें बताए गए तरीका को इस्तेमाल करते है तो आज से ही बंद कर दे
adsense डिसएबल हो गया क्या करू
एडसेंस दो तरह से डिसएबल होता है Temporary, permanent, यदि Temporary डिसएबल हुआ है तो Appeal form भरे, यदि परमानेंट डिसएबल हुआ है तो कुछ किया नहीं जा सकता
अपील करने के बाद भी एडसेंस एप्रूव्ड नहीं हुआ अब क्या करें ?
Ans. कुछ नहीं कर सकते सिवाए डोमिन बदलने के तो साइट का बैकअप दूसरे डोमिन पर इम्पोर्ट कर दे पुराने वाले साइट को नए वाले डोमिन पर Redirect कर दे 2- 3 महीने बाद फिर से एडसेंस के लिए अप्लाई करें
Note : उससे पहले ये जरूर पता कर ले की एडसेंस disapprove क्यों हुआ है यदि किसी पोस्ट के कारण हुआ होगा तो उसे साइट से डिलीट कर दे सर्च कंसोल से remove कर
एडसेंस बार – बार रिजेक्ट हो जाता है कितनी बार अप्लाई कर सकते है इसका लिमिटेशंस कितना है ?
कोई सीमा नहीं जितनी बार रिजेक्शन मिले उतनी बार अप्लाई कर सकते है
क्या एक एडसेंस एकाउंट मे यूट्यूब और ब्लॉग जोड़ सकते है ?
हां, जोड़ सकते है और ऐसा ही करना भी चाहिए multiple एकाउंट से बहुत से परेशानी हो सकती है
मेरे एकाउंट मे ज्यादा क्लिक होते है लेकिन एअर्निंग बहुत कम क्यों ?
क्योंकि आपने Low Cpc वाले कीवर्ड को टार्गेट किया है
Adsense से महीने मे कितना पैसा कमा सकते है
कुछ तय नहीं है कोई महीने के $100 कमाता है तो कोई $500 तो कोई कुछ नहीं
हिंदी ब्लॉग पर highest Cpc कितना होता है ?
$1 ( 1 doller ) highest
महीने मे $100 कमाने के लिए कितना ट्रैफिक होना जरुरी है?
रोज 4-5k ( 4-5 हज़ार ) हालांकि ये Cpc पर भी निर्भर है
adsense इनकम कैसे बढ़ाए ?
Highest Cpc वाले कीवर्ड को टार्गेट करके उसपर पोस्ट लिखें
एडसेंस Vs एफिलिएट किससे ज्यादा कमाई होती है ?
बेशक़ ! एफिलिएट मार्केटिंग से
adsense एकाउंट डिलीट किया जा सकता है यदि हां तो कैसे ?
. एडसेंस डैशबोर्ड मे एकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें वहाँ पर्सनल एकाउंट पर क्लिक करें एकाउंट डिलीट का ऑप्शन मिल जाएगा वहाँ से डिलीट कर सकते है
दोस्तों, वैसे तो इंसान का जो दिमाग़ है उसमे सवाल कभी खत्म नहीं होते और ना ही होंगे, मस्तिक जिज्ञासु होता है जैसे ही कुछ सुझा उसे एक सवाल का रूप दे देते है इसलिए मै यहाँ पर एडसेंस से रिलेटेड 60 सवाल का जवाब ही दिया है जिसमे से हमेशा और ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया है बाकि अभी भी बहुत से सवाल है यहाँ दिए गए सवालों के जवाब मे आपके सवाल का जवाब ना मिले तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल लिख कर हमें भेज सकते है मै वहाँ आपके सवालों का उचित जवाब देने की भरसक प्रयास करूँगा
इसके अलावा आप चाहते है की अपना भी सुझाव हमारे इस पोस्ट होना चाहिए तो बस लिख भेजिए कमेंट बॉक्स या फिर कनेक्ट बॉक्स के जरिए हम उसे इस पोस्ट मे ऐड करेंगे
उम्मीद है आपको ये पोस्ट Adsense Question Answer पसंद आया आपको अपने सवालों का जवाब मिल गया हो यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे बाकि लोगो के साथ सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें
Share on:
Mr Manish
My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More