Google adsense ( FAQ ) question answer in hindi – 2023

यदि आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है खासकर एडसेंस का ऐड लगाकर तो एडसेंस से जुड़े बहुत से सवाल आपके मन मे होगा जैसे की एडसेंस क्या है एडसेंस कैसे काम करता है ब्लॉगर इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके अलावा भी बहुत से सवाल है जो नए ब्लॉगर के मस्तिष्क मे हमेशा शंका बनाये रखता है इस पोस्ट मे मैंने सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश किया है जो एडसेंस से रिलेटेड है यहाँ जितने भी सवाल जवाब है वो एडसेंस के शुरुआती से लेकर पहली कमाई आने तक का है इसके अलावा भी और कई सारे सवाल है जो एक नए ब्लॉगर को होता ही है

नए ब्लॉगर के लिए गूगल एडसेंस एक चुनौती है जिसे पार कर पाना मुश्किल होता है लेकिन यह सब परेशानी उन्हें सिर्फ इस कारण से आती है की एडसेंस की पॉलिसी उन्हें नहीं पता होता एडसेंस की पॉलिसी के बारे मे वे नहीं जानते इसलिए इस पोस्ट मे वैसे सभी पॉलिसी को सवाल जवाब के रूप मे दिखाया गया है जिसे नए ब्लॉगर आसानी से समझ सके और एडसेंस का Publisher बन कर ब्लॉग से पैसा कमा सके ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कमाने के ड्रीम को पूरा कर सके |

एडसेंस के सवाल जवाब प्रक्रिया शुरू करते है जिससे आपके सभी सवालों के जवाब हिंदी मे साथ ही आसानी से समझ आ सके इस तरह से बता रहा हूँ ताकि किसी भी सवाल का जवाब मे समझने मे परेशानी ना हो एडसेंस को easily समझ सके.

Google adsense Se Related Unlimited Question Answers

General Question

Adsense Alternative

Payment

Adsense-payment-track-kaise-kare

Tearms and Conditions

Extra Questions

दोस्तों, वैसे तो इंसान का जो दिमाग़ है उसमे सवाल कभी खत्म नहीं होते और ना ही होंगे, मस्तिक जिज्ञासु होता है जैसे ही कुछ सुझा उसे एक सवाल का रूप दे देते है इसलिए मै यहाँ पर एडसेंस से रिलेटेड 60 सवाल का जवाब ही दिया है जिसमे से हमेशा और ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया है बाकि अभी भी बहुत से सवाल है यहाँ दिए गए सवालों के जवाब मे आपके सवाल का जवाब ना मिले तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल लिख कर हमें भेज सकते है मै वहाँ आपके सवालों का उचित जवाब देने की भरसक प्रयास करूँगा

इसके अलावा आप चाहते है की अपना भी सुझाव हमारे इस पोस्ट होना चाहिए तो बस लिख भेजिए कमेंट बॉक्स या फिर कनेक्ट बॉक्स के जरिए हम उसे इस पोस्ट मे ऐड करेंगे

उम्मीद है आपको ये पोस्ट Adsense Question Answer पसंद आया आपको अपने सवालों का जवाब मिल गया हो यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे बाकि लोगो के साथ सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.