यदि आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है खासकर एडसेंस का ऐड लगाकर तो एडसेंस से जुड़े बहुत से सवाल आपके मन मे होगा जैसे की एडसेंस क्या है एडसेंस कैसे काम करता है ब्लॉगर इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके अलावा भी बहुत से सवाल है जो नए ब्लॉगर के मस्तिष्क मे हमेशा शंका बनाये रखता है इस पोस्ट मे मैंने सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश किया है जो एडसेंस से रिलेटेड है यहाँ जितने भी सवाल जवाब है वो एडसेंस के शुरुआती से लेकर पहली कमाई आने तक का है इसके अलावा भी और कई सारे सवाल है जो एक नए ब्लॉगर को होता ही है
नए ब्लॉगर के लिए गूगल एडसेंस एक चुनौती है जिसे पार कर पाना मुश्किल होता है लेकिन यह सब परेशानी उन्हें सिर्फ इस कारण से आती है की एडसेंस की पॉलिसी उन्हें नहीं पता होता एडसेंस की पॉलिसी के बारे मे वे नहीं जानते इसलिए इस पोस्ट मे वैसे सभी पॉलिसी को सवाल जवाब के रूप मे दिखाया गया है जिसे नए ब्लॉगर आसानी से समझ सके और एडसेंस का Publisher बन कर ब्लॉग से पैसा कमा सके ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कमाने के ड्रीम को पूरा कर सके |
एडसेंस के सवाल जवाब प्रक्रिया शुरू करते है जिससे आपके सभी सवालों के जवाब हिंदी मे साथ ही आसानी से समझ आ सके इस तरह से बता रहा हूँ ताकि किसी भी सवाल का जवाब मे समझने मे परेशानी ना हो एडसेंस को easily समझ सके.
Google adsense Se Related Unlimited Question Answers
General Question
Adsense Alternative
Payment
Tearms and Conditions
Extra Questions
दोस्तों, वैसे तो इंसान का जो दिमाग़ है उसमे सवाल कभी खत्म नहीं होते और ना ही होंगे, मस्तिक जिज्ञासु होता है जैसे ही कुछ सुझा उसे एक सवाल का रूप दे देते है इसलिए मै यहाँ पर एडसेंस से रिलेटेड 60 सवाल का जवाब ही दिया है जिसमे से हमेशा और ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया है बाकि अभी भी बहुत से सवाल है यहाँ दिए गए सवालों के जवाब मे आपके सवाल का जवाब ना मिले तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल लिख कर हमें भेज सकते है मै वहाँ आपके सवालों का उचित जवाब देने की भरसक प्रयास करूँगा
इसके अलावा आप चाहते है की अपना भी सुझाव हमारे इस पोस्ट होना चाहिए तो बस लिख भेजिए कमेंट बॉक्स या फिर कनेक्ट बॉक्स के जरिए हम उसे इस पोस्ट मे ऐड करेंगे
उम्मीद है आपको ये पोस्ट Adsense Question Answer पसंद आया आपको अपने सवालों का जवाब मिल गया हो यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे बाकि लोगो के साथ सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें