Invalid Click activity ki Google team ko Report kab kare
अगर आप गूगल एडसेंस यूजर है तब तो ये पोस्ट आपको पढ़नी चाहिए क्योंकि आज हम बता रहे है Invalid Click activity ki Report adsense team ko kaise kare के बारे मे.
अगर आप एडसेंस यूजर है तो आपको मालूम होगा ही की एडसेंस आपकी एक छोटी – सी गलती के कारण भी आपका अकाउंट suspend या परमानेंट ban कर सकता है खास कर तब जब ज्यादा Invalid Click आने लगे ऐसे मे अगर आपको इस फॉर्म के बारे मे जानकारी रहेगी तो आप जल्दी से फॉर्म fill कर सकते है जिससे Google adsense Team इसे रोकने के लिए उस ip एड्रेस को ब्लॉक कर देगा जहाँ से आपके एडसेंस ads पर invalid click आ रहे है
Recommended – 1. एडसेंस वायर ट्रांसफर पेमेंट ट्रैक कैसे करें 2. एडसेंस फ़ास्ट अप्रूवल कैसे कराये |
आपको जानकर हैरानी होंगी की गूगल जितने भी एकाउंट Suspend या ban करता है उनमे से सबसे ज्यादा Suspend होने का करना Invalid Click activity होता है
Adsense User को तब बड़ा झटका लगता है जब Adsense Invalid Click के कारण उनके अकाउंट को disable कर देता है ऐसे मे अगर आपकी Earning का main source Adsense है तो आप पर बहुत ज्यादा इफ़ेक्ट पड़ सकता है कुछ लोग तो एडसेंस डिसएबल होने के बाद ब्लॉग्गिंग तक छोड़ देते है
google Adsense Invalid Click Activity का Responsvility बिल्कुल भी नहीं लेता है और किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा होने वाले Invalid Click के कारण वो आपका एडसेंस एकाउंट डिसएबल कर देता है जिसे दुबारा Enable होने के 0.05% चांस भी नहीं होते है
अगर आपके साइट पर ज्यादा इनवैलिड क्लिक आ रहे है तो देर ना करें जितनी जल्दी हो इनवैलिड क्लिक का रिपोर्ट एडसेंस टीम को करें
वैसे तो गूगल एडसेंस टीम से कांटेक्ट करने का कोई Email, फोन नंबर तो नहीं है लेकिन गूगल एडसेंस कुछ समस्या के समाधान हेतु कुछ Form Create किए हुए है जिससे adsense publisher गूगल टीम को अपनी एडसेंस एकाउंट से जुडी परेशानी बता सके
ऐसा ही एक फॉर्म है Google Adsense Invalid Activity Form चलिए जानते है Google Adsense Invalid Activity form fill kaise kare
ये भी पढ़े… मेरे साइट मे एडसेंस का विज्ञापन क्यों show नहीं हो रहा है ? ब्लॉगर मे एक साथ सभी पोस्ट के ऊपर नीचे ad कैसे लगाए ब्लॉगर मे कस्टम Ads.txt कैसे ऐड करें |
invalid Click Report form
सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म open कर ले उसके बाद क्या – क्या fill करना है उसके लिए नीचे पढ़े…
- अपना नाम ( name ) डाले
- अपना Email डाले
- Adsense Publisher id डाले ( ये आपको adsense dashboard मे Account >> Account information >> मे मिल जायेगा )
- उस साइट का लिंक डाले जिस पर इनवैलिड क्लिक हुआ है
- टॉपिक सलेक्ट करें
- इनवैलिड क्लिक होने का Date or Times डाले
- आपको कैसे पता चला की आपके साइट पर इनवैलिड क्लिक हुआ है इसके बारे मे वहां लिखें
- आपको कहा से इनवैलिड क्लिक हुआ ये डाले जैसे की कोई वेबसाइट, Youtube Channel, कोई app या फिर Ip address डाले
Finally एक बार फॉर्म Re – check कर ले उसके बाद Submit कर दे
आपको कुछ टाइम बाद एडसेंस का रिप्लाई मिल जायेगा एक बात याद रखे अगर आपका एडसेंस इनवैलिड क्लिक के कारण डिसएबल हो चूका है तो जरुरी नहीं की दुबारा Enable करें
वैसे तो इस फॉर्म को गूगल ने Help के लिए बनाया है क्योंकि फॉर्म के ऊपर स्पस्ट शब्दों मे लिखा हुआ है की आप सिर्फ हमें रिपोर्ट send कर सकते है बाकि inavlid click activity की Responsbility आपकी होंगी
तो Friends आज का हमारा ये टॉपिक Adsense ko Invalid click activity ki Report kaise kare के बारे मे था उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आएगा.
पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले जरा – सा समय निकालकर इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें