Google Adsense Ki important settings & Features

ये पोस्ट इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे अच्छा टूल एडसेंस के फीचर्स और सेटिंग्स को हिंदी भाषा में समझने के लिए उपयोगी साबित होंगा। आप चाहे एक Blogger हो या फिर YouTuber, जीवन में एकबार तो अच्छे तरीके से Google Adsense Settings & all features का मतलब एंव उसका उपयोग समझना एंव सीखना ही होंगा। वरना आपको Revenue, earnings, और अन्य बहुत तरीके के भविष्य में नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

ऐसे मे आज का ये पोस्ट काफ़ी उपयोगी है क्योंकि इसमें हमने गूगल एडसेंस के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फीचर्स जो हमेशा इस्तेमाल होते है लेकिन लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती, इसलिए हमने सोचा की पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी आप लोगो के साथ साझा किया जाये ताकि एडसेंस के जरुरी के फीचर्स की जानकारी आप सभी को हो |

चलिए देखते है की कौन – कौन से इम्पोर्टेन्ट फीचर्स है, वैसे तो गूगल एडसेंस के बहुत से फीचर्स है जिनका उल्लेख करना है फिलहाल मुमकिन नहीं है, यदि आप लोगो को लगे की गूगल एडसेंस के एक – एक फीचर्स की जानकारी भी साझा किए जाये तो अपनी राय कमैंट्स के माध्यम से बताए, हम इसके लिए अलग से पोस्ट लिखेंगे |

Adsense Estimated earnings Dashboard Me ‘vs same period last year’ का मतलब क्या होता है?

इसका हिंदी में मतलब होता है कि इस महीने में आपकी जितनी earnings हुई है वो पिछले साल के इसी महीने से अधिक है या कम। for example; 2023 में आपके जनवरी महीने की कमाई $100 है और 2024 में जनवरी महीने की 22 तारीख को आपकी कमाई $120 हो गई तो vs same period last year’ सेक्शन में +$20 दिखेंगी +20 का मतलब है इस महीने आपने पिछले साल के मुकाबले बीस डॉलर अधिक कमाए।

Adsense Me Bid types क्या होता है?

Bid को आप आसान भाषा में बोली लगाना भी कह सकते हैं। आपके वेबसाइट / ब्लॉग पर जो विज्ञापन दिख रहे हैं उनकी कीमत कितनी है? ये सभी आंकड़े आपको Bid types में दिखते हैं। थोड़ा और सरलता से समझे तो, अगले साल किसी मंदिर का मेला है अब उस मंदिर के मेले के आयोजन में जो पैसा खर्च होंगा उसका खर्चा कोई एक व्यक्ति देंगा। ऐसे में उस गांव के सभी धनवान लोग ज्यादा से ज्यादा पैसो की बोली लगाते है ताकि अगले मेले का आयोजन उसके नाम से हो। इसी तरह गूगल के विज्ञापनों में Bid काम करता है। एडसेंस bid चार प्रकार की होती है

  1. CPC (cost-per-click)
  2. CPM (cost-per-thousand impressions)
  3. Active View CPM (Active View cost-per-thousand impressions)
  4. CPE (cost-per-engagement)

Adsense Me Page exclusion or Excluded pages Kya hota hai?

इन दोनों शब्दो का मतलब होता है की आप अपने ब्लॉग के जिस भी आर्टिकल / पेज में Advertisement नही दिखाना चाहते। उसका URL कॉपी करके इस टूल में पेस्ट कर दे। जिससे की adsense ads उस article / page में Show नही होंगे।

👉 Ad blocking recovery फीचर को Activate कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपना एडसेंस अकॉउंट खोले
  2. अभी Privacy and Messaging में जाए
  3. यहाँ पर CCPA के नीचे या LGPD के आगे आपको Ad blocking recovery दिख रहा होंगा उसपर setting आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. अभी यहाँ पर Help users allowlist your sites with one click के आगे बटन पर प्रेस करके इसे चालू कर दे।

👉 Adsense Me Apni Total Lifetime earnings kaise dekhe?


निम्नलिखित चरणों का पालन करें;
Open Adsense > Reports पर क्लिक करें।
Time Range पर क्लिक करके last three years select करें। वैसे जो भी आपकी domain age होंगी उसके हिसाब से गूगल वहाँ पर time period show कर देगा।
● अब आप आसनी से हर महीने के हर दिन का अपना earnings देख सकते है।

👉 Adsense Payment Ka Printout Kaise Nikale?

हर ब्लॉगर का यह सपना होता है की वो अपनी कमाई को कागज के प्रूफ के साथ लोगो को दिखाए की देखों मेरा पैसा सीधे गूगल कंपनी से आता है। और सच बात बोलू तो यह फिलिंग बहुत शानदार होती है जब आप अपना फिजिकल पेमेंट प्रूफ लोगो को दिखाते हो और उस पर रंगीन Google का लोगो लगा हुआ होता है। तब अगले वाले कि नजर में आप बहुत सम्मान पाते हो। वो सोचता है यार ये बंधा / बंधी तो गूगल कंपनी में काम करता है। अब ये तो बता दिए मैंने फायदे की क्यो आपको अपने हर महीने की कमाई का A4 Colourful Printout निकलवाना चाहिए। अब जानते हैं इसको निकलाने का प्रोसेस

● सबसे पहले Adsense > Payments > transaction में जाए।
● अब Details transaction view के नीचे के ऑप्शन में Payment पर क्लिक करें > उसके नीचे के Option में All time चुने।
● अभी आपको date, description & amount दिख रहा होंगा।
● अभी उसी पेज पर नीले (blue) रंग में automatic payment, Bank transfer_your account number_और कुछ यूनिक कोड दिख रहा होंगा।
● इस पूरे Text पर क्लिक करते ही आपको अपना उस महीने का Payment receipt दिख जायेगी with google address.
● अभी आप इसको Ctrl+P करके प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।

👉 FAQ

Q.1 Let Google Optimise the size of your mobile ads का मतलब क्या होता है?

Answer – जब आप Ads > Global Settings में जाकर इस फीचर को एक्टिवेट (ON) कर देते हैं तब गूगल आपके रीडर के मोबाइल/लेपटॉप/कंप्यूटर के हिसाब से बेस्ट साइज को चुनता है। ये सब गूगल का सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक करता है।

Google Adsense में प्रकार की ADS Unit hote hai ?

Answer – वर्तमान 2023 में कुल 9 प्रकार की
Ads Unit उपलब्ध है जिन्हें आप अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं। इनके नाम क्रमशः दिए गए हैं; In-feed, In-article, Multiplex, side rails, vignette ads, wide screen, anchor ads, in-page, तथा Search engine ads. वही sticky ad hidden होती है। जिसको आप google में article पढ़कर अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं। sticky ad को गूगल इतना महत्व नही देता। लेकिन बात करे कमाई की तो स्टिकी एड से अच्छी कमाई होती है।

【End】
इस तरह आपने आज Google Adsense important settings & Features in hindi के बारे में वो जानकारी प्राप्त की जिसके बारे में आप पहले नही जानते थे। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। अपने विचार नींचे ब्लॉग कमेंट बॉक्स में बताए। और मनीष जी को दिल से धन्यवाद अपने ब्लॉग Success Branch में गेस्ट ऑथर बनाने के लिए।

Share on:

मैं विनोद वैष्णव अपने ब्लॉग internetgyankosh.com पर एक आदर्श जीवन जीने से संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। कुछ लेख आपको वो अमूल्य जानकारी प्रदान कर सकते हैं। जिसके बारे में आप सोच भी नही सकते। इसके अलावा आप मेरे ब्लॉग पर Travel, Health & internet टॉपिक से जुड़े ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ सकते हैं। www.internetgyankosh.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.