Chrome Browser Unknown Notification बंद कैसे करें

क्या आप स्मार्टफोन मे आने वाले अनचाहे Notification alert से परेशान है, क्या आपके स्मार्टफोन पर भी ऐसे – ऐसे अलर्ट आते है जिससे आपको कही शर्मिंदा होना पड़ जाता है, ऐसे आप ऐसी समस्या से परेशान है तो घबराने की बात नहीं है सिर्फ एक दो क्लिक और इस समस्या से छुटकारा, लेकिन उससे पहले ये जान लेना अतिआवश्यक है की ऐसा Notification Alert आता कहा से है और क्यों आता है ?

Unknown notification alert कहाँ से आता है

जब भी हमे इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है तो हम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है ब्राउज़र ke मामले मे Google Chrome Browser No. 1 है और इसके यूजर सिर्फ इंडिया मे ही नहीं बल्कि worldwide है, लेकिन बात करें परेशानी की तो indian user इसके Notification alert के कारण कुछ ज्यादा ही परेशान है

होता क्या है की जब भी हम google chrome मे कोई साइट विजिट करते है तो उसपर आने वाला Pop up Ads Show होने लगता है और पेज automatic Open होने लगते है, ऐसे मे इंटरनेट यूजर इसने नजरअंदाज करते है, और जो भी Popup Show होता है उसे allow कर देते है

जिससे आप उस वेबसाइट के सब्सक्राइबर बन जाते है और वो वेबसाइट ज़ब – जब अपने साइट पर कुछ अपडेट डालता है तब – तब यूजर के पास अलर्ट जाता है जिससे वो परेशान हो जाता है

Unknown Notification Alert बंद कैसे करें

ऐसे अनचाहे अननोन अलर्ट से छुटकारा पाने के लिए बस Google Chrome Browser की कुछ सेटिंग बंद करनी है, बस इतना करते ही आप unknown alert से छुटकारा प्राप्त कर लेंगे

  1. Navigate Panel and Block panel

वैसे तो नोटिफिकेशन बंद करने की कई तरीका है जिनमे से पहला तरीका है आप अपने का नोटिफिकेशन पैनल यानि की navigation Panel Slide करें और उसमे जिस भी नोटिफिकेशन को बंद करना है उसपर कुछ सेकंड तक प्रेस करे वहां पर आपको नोटिफिकेशन ब्लॉक करने का ऑप्शन आ जायेगा, ब्लॉक पर क्लिक करें

google-chrome-notification-band-kaise-kare

यदि save का ऑप्शन है तो save करे नहीं तो बस ब्लॉक पर क्लिक करके छोड़ दे अब उस वेबसाइट का नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेंगे इसी तरह आप सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद कर सकते है

  1. Chrome Browser Disable Notification Setting

Chrome Browser Open करें Right Side मे Three Dot पर क्लिक करें उसके बाद नीचे Setting पर क्लिक करें फिर Notification का Option होगा उसपर क्लिक करें, यहाँ आप उन सभी साइट्स की लिस्ट दिख जायेगा, जिन साइट्स के नोटिफिकेशन आपको हमेशा मिलती रहती है यहाँ आप उन साइट के नोटिफिकेशन एक – एक करके बंद कर सकते है, या फिर सबसे ऊपर एक Allow Notification का ऑप्शन है उसे disable कर दे इससे सारे साइट्स के Notification Alert एक साथ बंद हो जायेंगे

google-chrome-notification-band-kaise-kare

इस तरह से आप Unknown Notification alert को बंद कर सकते है

यदि आप चाहते है की आप Secure तरीके से इंटरनेट ब्राउज़ करें और नोटिफिकेशन भी इनेबल ना हो तो इसके लिए Chrome browser की एक सेटिंग और कर लेनी है आपको और वो सेटिंग है Popup ads Redirect Feature को block करना जिससे आप कोई भी साइट open करोगे तो Popup open नहीं होंगे

3. Ads Setting Block

Google Chrome browser visit करना है Same process follow करना है और Advanced > Site Setting > Popup and redirects पर क्लिक करना है Toogle Icon यदि इनेबल हो तो उसे disable कर दे

google-chrome-notification-band-kaise-kare

फिर एक step back आकर Ads पर क्लिक करे और वहां भी यदि toogle icon ऑन हो तो उसे बंद करे बस इतना ही करना है

उसके बाद आप Chrome browser के अनचाहे Misleading Notification alert से छुटकारा पा सकते है

आपने इस पोस्ट मे जाना की Unknown Notification Alert कैसे आता है और इसे क्यों कैसे बंद करें,उम्मीद है आपको ये पोस्ट helpful लगा, आपको लगे की वाकई ये पोस्ट उपयोगी रहा तो कमैंट बॉक्स मे अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.