Youtube Channel Verify करने का सबसे आसान तरीका ( चैनल वेरीफाई कैसे करें )

यदि आपने हाल ही मे अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है या फिर करने की सोच रहे है तो आपको मालूम होना चाहिए की यूट्यूब चैनल verify भी होता है मतलब अपने फ़ोन नम्बर से यूट्यूब चैनल वेरीफाई करना होता है लेकिन बहुत से लोगो को ये मालूम ही नहीं की यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे किया जाता है

बड़ी ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को करें वेरीफाई

यदि आप भी उन्ही लोगो मे से है तो घबराने की बात नहीं मै आप लोगो को बताऊंगा की यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे किया जाता है ताकि आप अपना यूट्यूब चैनल मोबाइल नंबर से verify कर सके

वैसे तो इसका प्रोसेस थोड़ा लम्बा है लेकिन मै आपको एक छोटा सा तरीका बताऊंगा, जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को verify कर सकते है हालांकि ये तरीका नए यूट्यूबर्स के लिए है जिन्होंने हाल ही मे अपना नया चैनल बनाया है

चलिए जानते है वैसे इसके लिए मैंने एक छोटा – सा वीडियो भी बना दिया है ताकि आप लोगो को आसानी हो, वीडियो पोस्ट के सबसे अंत मे है यदि पोस्ट समझ ना आये तो वीडियो देख लीजिये समझ आ जाएगा की कैसे यूट्यूब चैनल वेरीफाई करते है

यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें?

यदि आपका चैनल नया है तो ये प्रक्रिया आपके लिए आसान है, पहले एक वीडियो बना लेना है यूट्यूब चैनल पर डालने के लिए उसके बाद एक thumbnail बना लेना है उसके बाद यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना है

जैसे ही वीडियो अपलोड हो जायेगा, वीडियो का डिटेल्स डालने का ऑप्शन आ जायेगा जैसे की Tittle, Tag Description, thumbnail etc… यहाँ आपको सबसे पहले Thumbnail पर क्लिक करना है

Youtube policy के अनुसार अब ये फीचर्स तभी मिलेगा जब आपका चैनल वेरीफाई होगा, जैसे ही आप thumbnail पर क्लिक करोगे, ये आटोमेटिक चैनल वेरिफिकेशन पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेगा

जहाँ आपको verify का बटन मिल जायेगा, आपको verify पर क्लिक करना है, Verify पर क्लिक करते ही आपसे मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, तो अपना मोबाइल नंबर डाले, नम्बर डालने के बाद One Time Password प्राप्त करने हेतु आपको दो विकल्प मिलेंगे, Get OTP, or Get Call, आप दोनों अपनी सुविधा अनुसार सेलेक्ट कर सकते है

Otp सेलेक्ट करने के बाद आपके फ़ोन पर 4 अंक का otp आएगा, वो डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है इस तरह आप successfully अपना यूट्यूब चैनल वेरीफाई कर सकते है ,

Successbranch का अपना ऑफिसियल चैनल शुरू कर दिया गया है, आप लोग अपना सहयोग जरूर दे!

Conclusion

ये तरीका से यदि आपका चैनल वेरीफाई नहीं हो रहा हो तो आपको यूट्यूब चैनल को किसी ब्राउज़र मे खोलना होगा उसके बाद कस्टमाईज़ चैनल सेक्शन मे जाकर Phone number verification features को सेलेक्ट करना है जिसके बाद आपके फ़ोन पर मैसेज जायेगा जिसे डाल कर सबमिट कर देना है

आपका यूट्यूब चैनल वेरीफाई हो जायेगा

इस तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते है, आपको लगे की ये तरीका कारगर उपयोगी है तो इसके दूसरे लोगो के साथ भी साझा करें और साथ ही अपना कीमती फीडबैक देना बिलकुल भी ना भूले !

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.