Youtube Channel शुरू करना चाहिए या नहीं | और क्या इसे करियर के रूप में लेना सही रहेगा 2023?

यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए या नहीं ?

नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा ये पोस्ट बहुत खास होने वाला है क्योंकि इसमें हम बता रहे है अभी और आने वाले समय मे youtube चैनल शुरू करना चाहिए या नहीं, क्योंकि हाल ही मे ऐसे बहुत सारे केस देखे गए है जिनमे बहुत पुराना – पुराना यूट्यूब चैनल ससपेंड कर दिया गया है परमानेंटली, तो ऐसे मे क्या यूट्यूब चैनल शुरू करना सही रहेगा या नहीं इस पोस्ट मे हम पुरे विवरण के साथ बता रहे है

यूट्यूब चैनल शुरू क्यों नहीं करना चाहिए ?

लोग ऑनलाइन कमाने के चक्कर मे यूट्यूब चैनल बना लेते है महीनों – सालो उसपर बड़ी ही मेहनत से वीडियो बनाते है अपलोड करते है लेकिन लास्ट मे होता क्या है यूट्यूब अपनी किसी पॉलिसी का हवाला देकर चैनल ही परमानेंटली ससपेंड कर देता है ऐसे मे चैनल पर किया हुआ मेहनत पल भर मे खत्म हो जाता है

हाल ही मे मुझे ऐसे बहुत से केस देखने को मिला जिनमे अधिकतर लोगो ने कहा की उनका चैनल 2-34-5 साल पुराना था और सभी कंटेंट भी ओरिजिनल, लेकिन फिर भी Youtube ने ससपेंड कर दिया बिना किसी अलर्ट के तो ऐसे मे यूट्यूब से क्या उम्मीद किया जा सकता है

कुछ लोगो का ये भी कहना है की Youtube से ऐसे वीडियो को हटाया जा रहा है जो डस्टबिन मे जाने लायक है उनका भी कहना जायज है लेकिन, ये केसे की ट्रस्टेड चैनल को ससपेंड कर दे

मेरे कहने का सीधा – सा मतलब है की Youtube पर मेहनत करने से अच्छा है खुद का प्लेटफार्म बिल्ड करें या खुद का कोई काम शुरू करें क्योंकि यूट्यूब पर आपका नियंत्रण तो है नहीं ,आपके चैनल को बिना कारण के ब्लॉक किया जा सकता है

यूट्यूब चैनल शुरू करने से होने वाले नुकसान ?

यूट्यूब चैनल शुरू करने के नुकसान तो सिर्फ गिने – चुने ही है उनमें से सबसे महत्पूर्ण है समय की बर्बादी, यूट्यूब पर सालो मेहनत करते है और अचानक पल भर मे सब खत्म और यही सबसे बड़ा नुकसान है यूट्यूब चैनल शुरू करने का

यूट्यूब को कर्रिएर के रूप मे लिया जा सकता है ?

Youtube चैनल शुरू कीजिये लेकिन इसे कर्रिएर के रूप मे लेना मूर्खतापूर्ण फैसला है आप इसे पार्ट टाइम ले सकते है क्योंकि इससे आपका कर्रिएर नहीं चलने वाला कुछ समय तक आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर ले, लेकिन कुछ ही समय तक उसके बाद फिर आपके पास कोई काम नहीं रहता ऐसे मे पछताने के अलावा कोई और विकल्प नहीं

इसलिए यूट्यूब चैनल को कर्रिएर के रूप मे लेने की बिल्कुल भी नहीं सोचे |

यूट्यूब पर कितना भरोसा किया जा सकता है ?

यहाँ भरोसा का मतलब है उसके पॉलिसी से यदि आप यूट्यूब के खिलाफ थोड़ा भी जाते है तो वह आपके चैनल को ससपेंड कर सकता ह

हालांकि यदि आप उसके पॉलिसी के खिलाफ नहीं जाते है तो कुछ हद तक विश्वास किया जा सकता है क्योंकि आज के समय मे लाखो यूट्यूबर है और उनकी कमाई की प्रमुख जरिया यूट्यूब ही है

क्या 4-5 साल पुराने यूट्यूब चैनल यूट्यूब ससपेंड कर सकता है ?

चैनल कितना पुराना है ये Youtube के लिए मायने नहीं रखता यूट्यूब को चाहिए की आप उसके पॉलिसी का उलंघन ना करें उसके पॉलिसी के अनुसार चले

यदि आप यूट्यूब के अनुसार चलते है तो पुराना ही क्या नया चैनल भी ससपेंड नहीं करेगा वही यदि आप उसके पॉलिसी का उलंघन करते है तो 4-5 साल तो छोड़िये 1-2 महीने वाले चैनल Youtube को भी ससपेंड कर देगा

मेरा चैनल यूट्यूब ने परमानेंटली ससपेंड कर कर दिया है मै क्या करूं ?

देखिए परमानेंटली Youtube चैनल ससपेंड होने के बाद 5% चांस होता है वापस पाने का तो यदि आपका चैनल ससपेंड हो गया है तो आप अपील फॉर्म भर सकते है यदि गलती से ससपेंड किया गया होगा तो वापस मिल जायेगा

नहीं तो मिलना नामुमकिन है आप किसी और चैनल पर काम शुरू करिए |

Conclusion ;

Online Work मे यदि कर्रिएर बनाना चाहते है तो Web design, Web development, graphics design, जैसे फील्ड मे करिए, यूट्यूब मे कर्रिएर बनाना थोड़ा मुश्किल है बाकि यदि आपके पास टैलेंट भरा पड़ा है और रिश्क़ लेने मे परेशानी नहीं है तो आप यूट्यूब भी शुरू कर सकते है

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी ये जानकारी यूट्यूब को कर्रियर के रूप मे लेना चाहिए या नहीं पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है और दूसरे लोगो के भी काम आ सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.