क्या आप Adobe Photoshop को मोबाइल मे इस्तेमाल करना चाहते है जवाब तो इसका हां ही होगा, लेकिन सवाल ये भी है की कैसे Adobe photoshop software तो कंप्यूटर मे चलने वाला है तो फिर मोबाइल मे कैसे ?
इस पोस्ट मे यही तो बताया गया है की कैसे adobe photoshop को अपने स्मार्टफोन मे यूज़ किया जा सकता है
Trending Photos
अभी के समय मे फोटो का यूज़ उम्मीद से बहुत ज्यादा हो रहा है जैसे की Quotes image, Promotional image, Branding image, और भी बहुत तरह की इमेज एक बढ़िया फोटो से अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करना संभव है ऐसे मे Photo making की जानकारी के साथ उसे बनाने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर की भी जरुरत है
तभी आप इस फील्ड मे अच्छा बन सकते है
वैसे तो PC or Smartphone के लिए बहुत से photo editing or making apps / software अवेलेबल है लेकिन Apk मे Pc software जितना फीचर्स तो मिल नहीं सकता ऐसे में कुछ फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी होना जरुरी है |
5 Adobe Photoshop alternative Tool Apk for Smartphone
1. Photopea
यदि आप Adobe photoshop user है तो आपके लिए ये परफेक्ट Online tool है जी हां यह ऑनलाइन टूल है जिसे आप किसी भी डिवाइस मे इस्तेमाल कर सकते है मतलब की आप स्मार्टफोन मे भी इस्तेमाल कर सकते है
कह सकते है की adobe photoshop software का कॉपी वर्शन है जिसे ऑनलाइन वेबसाइट मे बदल दिया गया है
यदि आप फोटोशॉप के अलावा कोई और फोटो एडिटर ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहते है सिर्फ फोटोशॉप यूज़ करना चाहते है तो photopea Online Adobe version परफेक्ट है सबसे खास बात की इसे आप स्मार्टफोन मे यूज़ कर सकते है
जो लोग adobe photoshop use करते है उन्हें इसके फीचर्स के बारे मे अच्छी तरह से पता है और इसके फीचर्स के बारे मे बताने के लिए तो एक कोर्स भी कम है तो इसके फीचर्स के बारे रहने देते है ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप Photopea साइट विजिट करके देख सकते है
2. Pixlr
Pixlr भी बहुत ही अच्छी फोटो एडिटर ऑनलाइन टूल है हालांकि इसके एप्स भी अवेलेबल है जो केवल स्मार्टफोन यूजर के लिए है वही ये भी पूरी तरह से फ्री है यदि आप इसे स्मार्टफोन मे यूज़ करते है तो इसका जो फीचर्स है वो कम मिलता है जबकि यदि आप pc मे यूज़ करते है तो आपको बहुत से फीचर्स मिल जायेंगे हालांकि Adobe software जितना तो नहीं लेकिन उससे थोड़ा ही कम, फीचर्स अवेलेबल है ये बहुत ही अच्छी वेबसाइट है
सबसे अच्छी बात यह है की ये फ्री है अच्छी खासी फीचर्स है जिसका इस्तेमाल करके बेहतरीन इमेज बनाया जा सकता है Adobe alternative मे ये एक अच्छा Online photo editor tool है
3. Fotor
photo editing के मामले मे Fotor भी काफ़ी अच्छा है इसमें भी बाकि फोटो एडिटिंग टूल की तरह सारे महत्वपूर्ण फीचर्स अवेलेबल है
fotor के लिए अच्छी बात यह है की ये बिल्कुल फ्री है और Android, Mac, Windows के लिए सॉफ्टवेयर भी अवेलेबल है जिससे आप किसी भी डिवाइस मे इसे इस्तेमाल कर सकते है
4. befunky
befunky photo editing or graphices designing के लिए परफेक्ट टूल है या कह सकते है की परफेक्ट सॉफ्टवेयर है यहाँ पर फोटो एडिट कर सकते है खुद का टेम्पलेट क्रिएट कर सकते है और भी बहुत से फीचर्स है जिसे जानने के लिए आपको एक बार इसे इस्तेमाल करना चाहिए
हालांकि ये Freemium है यानी की इसे पूरा इस्तेमाल करने के लिए इसका पेड वर्शन लेना पड़ता है हालांकि जरुरत के फीचर्स फ्री मे ही मिल जाते है
यदि आप एडवांस लेवल पर इस्तेमाल करना चाहते है तो पेड वर्शन ले सकते है
5. Pizap
piZap मै तो अधिकतर समय इसका इस्तेमाल करता हूँ सोशल साइट्स के लिए इमेज बनाने के लिए कार्ड बनाने के लिए बाकि यहाँ से फोटो एडिटिंग भी किया जा सकता है
one of the best Photo editing tool है ऐसा कहे तो ख़राब नहीं होगा खासकर स्मार्टफोन यूजर के लिए यदि आप स्मार्टफोन यूजर है और पिक्सआर्ट, पिक्सलैब के बाद कोई और ऐप की खोज मे है तो Pizap परफेक्ट है
ज्यादा जानकारी के लिए साइट विजिट करें हां ये बिल्कुल फ्री है तो घबराने की बात नहीं |
Photo editing apps की कमी नहीं लेकिन ये सभी बेस्ट है या यु कहे की हमारी और आपकी जरुरत के अनुसार ये सभी एप्स परफेक्ट है जिनका इस्तेमाल फोटो एडिटिंग, मेकिंग, पोस्टर डिज़ाइनिंग etc.. के लिए कर सकते है
Read also: 5+ best Photos Editing online tool
ये थे 5 ऐसे वेबसाइट जिनकी मदद से आप किसी भी प्रकार के फोटो बना सकते है उन्हें एडिट कर सकते है सबसे अच्छी बात है की ये सभी फ्री है ये सभी Adobe photoshop alternative है खास बात यह है की यह एक online Tool है जिसे जब चाहे तब यूज़ कर सकते है किसी भी डिवाइस मे जैसा की मै ऊपर बता चूका हूँ
ये सभी Adobe alternative है और बिल्कुल फ्री है इसे कही से भी यूज़ किया जा सकता है इसे किसी स्पेशल डिवाइस की जरुरत नहीं
तो है ना काम के Online tool
यदि आपके पास भी ऐसी ही कोई अच्छी सी वेबसाइट की जानकारी है तो हमें बताना ना भूले आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें