5+ best Photos Editing online tool in hindi

आज के इस पोस्ट मे मै कुछ Amazing Image Editing Website के बारे मे बताने वाला हूँ क्योंकि ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे Photos को एडिट करने, उसने बॉर्डर लगाने, इफेक्ट्स डालने, बैकग्राउंड कलर रिमूव करना, चेंज करना आदि जैसे काम के लिए भी ऐप डाउनलोड करना पड़ता है

वैसे तो एक Photos editing ऐप मे इनमे से कुछ फीचर्स मिल भी जाते है लेकिन उन्हें यूज़ करने मे परेशानी होती है क्योंकि ऐप मे सभी काम खुद ही करने पड़ते है

चुकी पहले से ही फ़ोन मे बहुत से एप्स भड़े पड़े होते है ऐसे मे फोटोज के छोटे – छोटे काम के लिए अलग – अलग एप्स इनस्टॉल करना मतलब अपने स्मार्टफोन स्टोरेज को फुल करना, यदि आप ऐसा नहीं चाहते और, चाहते है की ये काम online website से हो जाए फिर ये पोस्ट आपके लिए है

मै खुद भी ये सभी साइट्स इस्तेमाल भी करता हूँ मुझे अच्छा लगा इसलिए आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हूँ ये वेबसाइट मेरा इमेज बनाने मे मेरा काम बहुत आसन कर देते है यदि वो काम स्मार्टफोन से कर रहे है तो

basically ये पोस्ट स्मार्टफोन के उन यूजर्स के लिए है जो मोबाइल से Photo बनाने का काम करते है या फिर मोबाइल से ही ब्लॉगिंग के लिए भी फोटो बनाते है उनके लिए ये एक परफेक्ट पोस्ट साबित हो सकता है

चलिए देखते है की वो कौन – कौन सी वेबसाइट है जो फोटो बनाने या फिर editing, Resizing, Background color filling, Arrows Add कर सकते है

Best online tool for photo editing

Note ; मै यहाँ फोटो बनाने वाली वेबसाइट के बारे मे नहीं बता रहा मै फोटोज के कुछ टूल वेबसाइट के बारे मे बता रहा हूँ जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है

editor.pho. to ये एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है फोटो एडिटिंग के लिए, इस वेबसाइट की खासियत यह है की फोटो तो एडिट कर ही सकते है साथ मे Fun effect, डाल सकते है, Face Retouch use कर सकते है Real image को कार्टून मे Convert कर सकते है इसमें इंस्टेंट फिक्स जैसे फीचर भी शामिल है जो blur photo को ओरिजिनल क्वालिटी मे कन्वर्ट कर देता है

photo-editing-tool

इन सबके अलावा E-cards बना सकते है और भी कई सारे इम्पोर्टेन्ट फीचर्स है जो वाकई मे बहुत ही काम की है और इसके बारे मे आप तभी जान पायेंगे जब साइट विजिट करेंगे

इस वेबसाइट का ऐप भी अवेलेबल है एंड्राइड और iOS के लिए |

इस वेबसाइट की बात करें तो एक फोटो एडिटर ऐप मे जितना फीचर्स नहीं होता उससे कही ज्यादा और महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध है जो इसे खास बनाता है ये बिल्कुल फ्री है

photo-editing-tool

बात करें इसमें अवेलेबल फीचर्स की तो Photo editing जिसमे Text, effect, background add remove, Croping, resizing, जैसे फीचर्स शामिल है इसके अलावा Image Compress,Upscale image, image Convert to different format,image To pdf, Video to gif,Or Animated gif Create कर सकते है

इन सबके अलावा और भी कई सारे फीचर्स है जो इसे खास बनाता है img2go Website का एक्सटेंशन भी अवेलेबल है Crome or Firefox browser के यदि आप एक अच्छा टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो एक बार विजिट जरूर करें

वैसे ये वेबसाइट भी कमाल की है कई बार ऐसे gif photos की जरुरत पड़ती है जिसमे टेक्स्ट एनिमेटेड हो मतलब की फोटो पर आटोमेटिक लिखने लगे जैसा की आप नीचे देख सकते है

photo-editing-tool

यदि आप कुछ इस प्रकार की इमेज चाहते है तो msgif वेबसाइट एक बेहतर विकल्प हो सकता है ये साइट सिर्फ और सिर्फ text animation के लिए ही बनाया गया है |

जैसा की इसके नाम से ही पता लग रहा है की gif format वाली इमेज को ये अच्छी खासी फीचर्स प्रोवाइड करता होगा, और वास्तविकता भी यही है

gifgifs website पर आप Gif format वाले इमेज को Resize, Crop, spilt,Reverse, Optimize Png optimize, JPEG optimization and Compression, जैसे फीचर्स शामिल है

ये वेबसाइट specially Gif Format वाले इमेज को एक परफेक्ट इमेज बनाने का टूल है यदि आप ज्यादा gif format वाली इमेज यूज़ करते है तो आपके लिए ये शानदार है बाकि फीचर्स की जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें

Pinetools ऊपर जितने वेबसाइट के बारे मे बताया है वो सभी Photos से रिलेटेड वेबसाइट है ये वेबसाइट भी है लेकिन उन सभी से हटके और मुझे ये वेबसाइट बहुत ही अच्छी लगती है

इस वेबसाइट से Photo Edit कर सकते है किसी भी आइकॉन का कलर बदल सकते है image darken, image fliping, जैसे फीचर्स उपलब्ध है इतना ही नहीं QR Generator, SVG Convertor IMAGE GRADIENT GENERATOR, जैसे फीचर्स शामिल है

photo-editing-tool

pinetools मे मैंने जो भी बताया वो बस डेमो है इसके अलावा 50 से भी ज्यादा फीचर्स है

इस वेबसाइट पर live coding किया जा सकता है mathematics का प्रेटिक्स किया जा सकता है इमेज Encoding जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है

ये है 5 best online photo editing Tool जो बहुत ही उपयोगी है

वैसे तो यहाँ जितने भी वेबसाइट के बारे मे बताया उन सभी के फीचर्स एक ऐप मे मिल सकता है लेकिन यक़ीनन वो ऐप मुफ्त नहीं होगा इसके अलावा यदि आप ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक अलटरनेटिव होना चाहिए और वो ये सभी हो सकते है

Note ; इस पोस्ट मे किसी प्रकार का प्रमोशन शामिल नहीं है केवल यूजर की जानकारी के लिए लिखा गया है

वैसे तो यहाँ जितने भी वेबसाइट के बारे मे बताया उन सभी के फीचर्स एक ऐप मे मिल सकता है लेकिन यक़ीनन वो ऐप मुफ्त नहीं होगा इसके अलावा यदि आप ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक अलटरनेटिव होना चाहिए और वो ये सभी हो सकते है

टूल्स वेबसाइट की कमी नहीं है एक से बढ़कर एक मिलेंगे लेकिन आपको क्या चाहिए? आपको चाहिए की जिससे आपका काम हो जाए कम समय मे बिना स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल किए और फ्री मे ये सभी सुविधा इन वेबसाइट के जरिए मिल जाती है

फिर क्यों एप्स इस्तेमाल करना

उम्मीद है आज का हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट और इसमें बताई गई वेबसाइट वाकई मे useful है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही ऐसी की किसी धाँसू वेबसाइट की जानकारी है आपको तो आप हमें बताए यदि वो उस लायक हुआ तो उसपर हम पोस्ट लिखेंगे

पोस्ट पसंद आए तो जरा -सा समय निकालकर सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.