इंटरनेट हम सभी के जीवन का का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है अगर कोई इंटरनेट नहीं चलाये कुछ समय के लिए तो उसे ऐसा महसूस होता है जैसे बिन पानी का मछली का हाल होता है हम सभी हर – रोज इंटरनेट इस्तेमाल करते है काफ़ी समय इंटरनेट पर बिताते है लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की दुनिया के amazing वेबसाइट कोन – सी है आपका जवाब है नहीं ? क्योंकि काम से टाइम ही नहीं मिलता तो हम ऐसे website के बारे मे कैसे खोजेंगे चलिए आज हम कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे मे आपको बताते है
इंटरनेट पर सिर्फ bad website ही नहीं अच्छे और best website का भी भंडार है जहाँ से आप अद्भुत जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर ऐसी वेबसाइट का नाम मालूम हो जाये तो आप मज़ा भी ले सकते है और साथ ही कुछ सिख भी सकते है हर – एक वेबसाइट का डिज़ाइन फंक्शन सभी डिफरेंट है जो वेबसाइट को अमेजिंग बनाती है मैंने कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे मे नीचे बताया है जिसे एक बार विजिट करने के बाद आप पहले तो shock हो जायेंगे फिर happy भी हो जायेंगे
10 amazing Website Jise jarur visit karna Chahaiye
1. Mathway : https://www.mathway.com/ – इस वेबसाइट की खास बात यह है की आप अपने मैथ के किसी भी क्वेश्चन को आसानी से यहाँ solve कर सकते है Math क्वेश्चन Solve करने के लिए आपको Math के क्वेश्चन टाइप करने होते है अगर आपके पास math के क्वेश्चन का image ( photo ) है तो उसे यहाँ अपलोड करके अपने सवाल का जवाब पता कर सकते है mathway वेबसाइट फोटो पर लिखा हुआ question ( सवाल ) को auto detect कर लेता है ये वेबसाइट स्टूडेंट के लिए बहुत ही ज्यादा खास है ज्यादातर उन स्टूडेंट के लिए जो math मे ज्यादा interest रखते है
ये भी पढ़े : 30 language online kaisesikhe
2. Account killer : https://www.accountkiller.com/en – ये वेबसाइट उन लोगो के लिए है जो सोशल साइट्स पर 4-5 अकाउंट बनाने के बाद उसे डिलीट करने का सोचते है और उन्हें डिलीट करनी नहीं आता वैसे लोग इस वेबसाइट पर जाकर जिस सोशल साइट्स का अकाउंट डिलीट करना चाहते है उसे direct डिलीट कर सकते है आप चाहे तो अकाउंट को disable भी कर सकते है आप जिस सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसका direct Delete link यहाँ दिया रहता है जिससे readers को किसी भी वेबसाइट अकाउंट को disable or डिलीट करने मे आसानी होती है
3. Flightaware : https://flightaware.com/ – flightaware एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप किसी भी Country के flight ke Status को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो live Location भी देख सकते है इसके लिए आपको बस करना ये है की Search box me Country or Destination डाल दे इसके अलावा भी इसके बहुत से feature है जैसे की flight runing के लिए weather सही है या नहीं, कौन सी flight cancel हुआ और भी बहुत खूबी है इस वेबसाइट मे जिसे यहाँ बताकर मै आपको निराश नहीं करना चाहता आप खुद एक बार विजिट करके देख ले कैसा है
4. Virustotal : https://www.virustotal.com/gui/ – ये वेबसाइट bloggers की पहली पसंद है क्योंकि आप इस वेबसाइट कोई भी templete, website, more.. को scan कर सकते है मतलब की आप ये पता लगा सकते है की theme, ya site me virus तो नहीं है
5.Radio garden : https://radio.garden/ – ये एक बहुत मज़ेदार साइट है क्योंकि इस वेबसाइट पर आप worldwide का Radio सुन सकते है यानि की यहाँ सभी Country की Radio चैनल उपलब्ध है Radio play करने के लिए बस आपको glove को घुमाना है उसके बाद Radio चालू हो जायेगा अगर आपको Radio Channel ki frequency मालूम है तो आप manually Add करके भी Radio channel play कर सकते है
6. Hotel wifi test :
https://www.hotelwifitest.com/ – ये वेबसाइट भी अद्भुत है अगर आप Unknown City मे किसी बिज़नेस purpose या किसी और कारण से जाते है तो वहां आपको ये चिंता बार – बार सताता रहता है की मै कौन से होटल मे जाऊं, मै जिस hotel मे जा रहा हूँ क्या उसका wifi Connection speed है भी या नहीं अगर ऐसे सवाल आपके दिमाग़ मे घर बनाये हुए है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है मतलब आप किसी भी city मे किसी भी hotel का Wifi speed Test कर सकते है
7. Get human : अगर आप किसी बड़ी कंपनी से कांटेक्ट करते है तो कनेक्ट के दौरान आपको wating मे रहना पड़ता है https://gethuman.com/ पर आप किसी भी कंपनी के Customer का waiting लिस्ट check कर सकते है इतना ही नहीं आप किसी भी बड़े कंपनी का कांटेक्ट नंबर भी यहाँ से ले सकते है जैसे की Google, Amazon more..
Note : किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करके अपना पर्सनल things जैसे की pasward, Credit card, User Name, otp etc.. Share na Kare Ye आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है अगर आप कोई critical इनफार्मेशन शेयर करना चाहते है तो पहले उस कंपनी का official Contact नंबर कन्फर्म कर ले
8. Screenshot guru :
https://screenshot.guru/ से आप किसी भी वेबसाइट इमेज का Screenshot ले सकते है ये Mobile, desktop, Tablet सभी मे work करता है बिना किसी Extension और सॉफ्टवेयर की मदद के ये best Screenshot Capture करता है
9. Dictation : https://dictation.io/ – wow its a really amazing dictation एक free ऑनलाइन स्पीच Recognition सॉफ्टवेयर है, जो आपको आपकी आवाज कथन और बिना टाइपिंग के ईमेल, दस्तावेज और निबंध लिखने में मदद करता है । equipment ब्राउज़र को आवाज को ऑनलाइन पहचानने की अनुमति देता है। ये एक best or amazing वेबसाइट है
10. Biobot : https://www.boibot.com/en/ – ये वेबसाइट उन लोगो के लिए है जिनका कोई friend नहीं है उनसे कोई बात करने वाला नहीं है और वो अकेला महसूस करते है यहाँ पर दो एजेंट है एक Male और एक female है biobot एक Man Al है जबकि evi एक female al है ये वेबसाइट बहुत ही मज़ेदार है आप यहाँ पर जो भी सवाल पूछेंगे वो उनका बिल्कुल सटीक और सही जवाब देता है
ये है World के Most and Amazing 10 वेबसाइट जिसका इस्तेमाल आप अपने अनुसार कर सकते है सभी वेबसाइट अपने आप मे अद्भुत है और मनोरंजक भी आप भी इन अद्भुत वेबसाइट पर विजिट कीजिये और इन सब के feature का लुत्फ़ उठाइये हम हमेशा ही ऐसे ही नये – नये तथ्य से आपको अवगत कराते रहेंगे आप hindivHelp ब्लॉग पर विजिट करते रहिये और अपना सहयोग देते रहिये
उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट पसंद आया पसंद आए तो feedback जरूर दे अगर आपके पास 2-3 सेकंड का समय हो तो सोशल साइट्स पर इस पोस्ट को जरूर शेयर करें