खुद का Youtube Channel कैसे बनाए

जैसे – जैसे लोगो तक इंटरनेट की पहुंच आसान हो रहा है वैसे – वैसे ऑनलाइन काम के प्रति लोगो मे बहुत ज्यादा Online work form home की चाहत बढ़ रही है कह सकते है की ऑनलाइन कमाई के मामले मे सबसे Trusted फील्ड कोई है तो वह है Youtube Channel यदि आप मे टैलेंट है और आप उसका बखूबी इस्तेमाल करना जानते है तो आप 1 – 2 महीने के भीतर यूट्यूब से पैसा कमाने लगेंगे

और बहुत से लोगो ने ऐसा करके दिखाया भी है चुकी आज के समय मे लोगो तक इंटरनेट आसानी से उपलब्ध हो जाता है वो इसका बखूबी इस्तेमाल करते है और घर बैठे अपने टैलेंट से पैसा कमाते है

यदि आप भी यूट्यूब से पैसा कमाने चाहते है इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना चाहते है आप चाहते है की आप भी Work form home Type के व्यक्ति की लिस्ट मे आए तो आज ही आपको यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए और वहाँ अपने टैलेंट का सही इस्तेमाल करके आपको पैसा कमाना चाहिए

यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है लेकिन आपका कोई चैनल नहीं है और ना ही आपको बनाना आता है तो घबराने की बात नहीं यहाँ बताए गए तरीके से बड़ी ही आसानी से आप एक Professional Youtube Channel बना सकते है Youtube Channel बनाना बहुत ही आसान है या यु कहे की आपका यूट्यूब चैनल होगा ही just उसे rename करके बढ़िया से ब्रांड वाला नाम देना है और कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग करना है उसके बाद आपका Youtube Channel बनकर तैयार हो जायेगा फिर आप उसपर वीडियो डाल सकते है

Read also ; Professional Youtuber बनने के लिए उपयोगी टूल्स की जानकारी

Youtube Channel Create kaise kare

Basically अधिकतर लोगो ( जो यूट्यूब का इस्तेमाल करते है उनका यूट्यूब चैनल आटोमेटिक क्रिएट हो गया होता है वो चैनल उनके नाम से होता है क्योंकि यूट्यूब इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने अपना ईमेल id दिया होता है और यही से यूट्यूब चैनल क्रिएट हो जाता है यदि आपको भी लगता है की इस तरह से आपका भी चैनल बना हुआ है तो ये अच्छी बात है आपको इसे ही Rename करके एक ब्रांड का नाम देना है आप चाहे तो दूसरा चैनल भी बना सकते है यहाँ सभी तरीका बताया गया है

Youtube Channel बना हुआ है या नहीं कैसे पता करें

यदि आपको पता करना है की पहले से आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ है या नहीं तो इसके लिए आप Youtube App open करें अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें वहां आपके नाम का चैनल दिख जायेगा यदि बना हुआ होगा तो इसे कस्टमाइज करने की जरुरत है जो की Youtube app मे चैनल को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता इसके लिए ब्राउज़र की जरुरत होती है

Youtube Channel नाम से बना हुआ है उसे Rename कैसे करें

यदि आप चाहते है की पुराने यूट्यूब चैनल को ही ( जो पहले से बना हुआ है ) उसे ही Rename करके एक ब्रांड का नाम दिया जाए जो की सही फैसला है तो आपको नीचे दिए गए तरीका को फॉलो करना होगा

#1. Open Browser – Crome broswer / Other browser open करें उसमे Youtube.com Open करें

#2. Enable Desktop mode – Youtube Open हो जाए तो Crome browser मे Right Side Top मे 3 dot (… ) दिखेगा उसपर क्लिक करें यहाँ कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे उनमें आपको Desktop mode को ✔️ टिक करना है

#3. Open Youtube- यूट्यूब डेस्कटॉप मोड मे खुल जायेगा ( कस्टमाइज का ऑप्शन मोबाइल मोड मे नहीं आता ) यहाँ Youtube.com type करे और सर्च करें यूट्यूब Open हो जायेगा

#4. Visit Channel – यूट्यूब open होने के बाद यदि ब्राउज़र मे लॉगिन होगा तो top corner मे प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें क्लिक करते ही वही सबसे ऊपर Your Channel का ऑप्शन भी दिखेगा उसपर क्लिक करें

youtube-channel-kaise-banaye

#5. Customise – Channel के ऊपर क्लिक करने के बाद Youtube Channel का डैशबोर्ड खुल जायेगा इसमें Customise पर क्लिक करें

#6. Tap Continue – यहाँ नीचे continue to studio पर क्लिक करें

#7. Open Youtube Studio – Youtube Studio खुल जायेगा यहाँ आप सभी प्रकार का बदलाव कर सकते है यहाँ लेकिन यहाँ आपको सिर्फ यूट्यूब चैनल को Rename करना है

#8. Youtube Studio डैशबोर्ड मे सबसे नीचे कस्टमाइज का ऑप्शन मिल जायेगा चैनल नया होगा तो इसे खोजने की जरुरत नहीं बस आपको Basic info पर क्लिक करना है और Pencil वाले आइकॉन पर क्लिक करके Channel का जो नया नाम है उसे वहां डालना है और फिर पब्लिश कर देना है

youtube-channel-create-kaise-kare

अभी आप यूट्यूब ऐप open करके देख सकते है Your channel section नया नाम का चैनल दिख जायेगा वही यदि आप नया चैनल बनाना चाहते है तो नीचे बताए गए तरीका को फॉलो करें

नया यूट्यूब चैनल कैसे बनाए

बहुत से लोगो को लग रहा होगा की ये बहुत मुश्किल काम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ये तो बहुत ही आसान है इसे 10 सेकंड मे क्रिएट कर सकते है इतना आसान है चलिए देखते है Youtube Channel बनाने की प्रक्रिया.. यूट्यूब चैनल आप अपने स्मार्टफोन से भी क्रिएट कर सकते है मै स्मार्टफोन के जरिये चैनल बनाने का तरीका बता रहा हूँ..

  1. स्मार्टफोन मे यूट्यूब ऐप open करें Right Side Top Corner मे प्रोफाइल पिक्चर का Tab होगा उसपर क्लिक करें और फिर Your Channel पर क्लिक करें
  2. Your Channel पर क्लिक करते ही एक popup show होगा उसमे यूट्यूब चैनल का नाम डाले ( कुछ इस Success branch )
  3. उसके बाद नीचे Create Channel पर क्लिक करें
Mobile-se-youtube-channel-kaise-banaye

लीजिये आपका यूट्यूब चैनल बन कर तैयार है अब आपको इसपर लोगो Thumbnail आदि ऐड करना है और फिर वीडियो Uploading शुरू कर दे.

यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है और ये आपको मालूम हो गया होगा यूट्यूब से रिलेटेड किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है

उम्मीद है आपको ये पोस्ट यूट्यूब चैनल कैसे बनाए पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करे

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.